SBI ATM कार्ड Unblock कैसे करे

नमस्कार दोस्तों, आप सभी का हिंदी मास्टरजी ब्लॉग पर स्वागत है. आज के इस लेख में हम जानेंगे की SBI ATM कार्ड Unblock कैसे करे? यदि आपका SBI एटीएम कार्ड कही पर खो गया है और आपने उसको ब्लॉक कर दिया है या किसी कारणवश आपका एटीएम कार्ड ब्लॉक हो गया है लेकिन आपको नहीं पता है की SBI एटीएम कार्ड को अनब्लॉक कैसे करे तो घबराने की कोई जरूरत नहीं है क्योकि आप बिलकुल सही जगह पर आए है.

आज के इस लेख में हमने विस्तार से बताया है की SBI ATM Card को Unblock कैसे करे. इससे पहले एक लेख में हमने बताया था की SBI एटीएम कार्ड को ब्लॉक कैसे करे, यदि आपका एटीएम कार्ड कही पर खो गया है या चोरी हो गया है तो उस लेख को जरुर से पढ़े. -> SBI बैंक का ATM कार्ड Block कैसे करे

SBI ATM Card को Unblock कैसे करे
sbi atm card ko unblock kaise kare

यदि आपका एसबीआई एटीएम कार्ड किसी भी कारणवश बंद हुआ है तो आपको यह पता जरुर से होना चाहिए की आपका एटीएम कार्ड Temporary Block हुआ है या Permanent ब्लॉक हुआ है. यह पता होता है तब एटीएम कार्ड को अनब्लॉक करना बहुत ही आसान हो जाता है.

तो चलो बिना देरी किये विस्तार से जानते है की अपने एसबीआई एटीएम कार्ड को अनब्लॉक कैसे करते है?

SBI ATM Card को Unblock कैसे करे

वैसे तो एसबीआई एटीएम कार्ड को अनब्लॉक करने के बहुत सारे तरीके है लेकिन यहाँ पर हमने 3 सबसे आसान तरीके बताये है जिनका उपयोग करके आप आसानी से घर बैठे अपने SBI एटीएम कार्ड को Unblock कर सकते है. तो चलो बिना देरी किये एक एक करके इन तरीको के बारे में जानते है.

SMS के जरिये SBI का ATM Card कैसे Unblock करे

एसएमएस के जरिये अपने एटीएम कार्ड को अनब्लॉक करने के लिए अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से PIN<space>xxxx<space>yyyy लिखकर 567676 इस नंबर पर एक SMS भेजना है. यहाँ पर xxxx आपके SBI एटीएम कार्ड के अंतिम 4 डिजिट है और yyyy आपके बैंक खाते के अंतिम 4 डिजिट है.

कुछ समय बाद आपके पास बैंक की तरफ से एक SMS आएगा जिसमे एक पिन मिलेगा. इस पिन की मदद से आप अपने एटीएम कार्ड को फिर से चालू कर सकते हो और अपने एटीएम कार्ड के लिए नया पिन बना सकते है.

इस पिन की मदद से एटीएम कार्ड को कैसे चालू करना है इसकी पूरी जानकारी हमने इस लेख में दी है - SBI बैंक का ATM PIN कैसे बनाए

YONO SBI एप से ATM Card को Unblock कैसे करे

यदि आप एसबीआई की मोबाइल बैंकिंग सेवा का इस्तेमाल करते है और आपके मोबाइल में योनो एसबीआई एप है तो आप इस एप की मदद से भी अपने एटीएम कार्ड को अनब्लॉक कर सकते है. ऐसा करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करे.

1. सबसे पहले अपने मोबाइल में YONO SBI एप ओपन करे और login करे.

2. उसके बाद service request पर क्लिक करे.

3. फिर ATM/Debit Card पर क्लिक करे.

4. अब अपना Profile Password दर्ज करे और Submit पर क्लिक करे.

5. फिर Activate Card पर क्लिक करे.

6. अब अपना Account Select करे और फिर अपना Card Number डाले.

7. उसके बाद Next बटन पर क्लिक करे.

8. अब आपके रजिस्टर नंबर पर एक OTP आएगा वो OTP यहाँ दर्ज कीजिये.

9. उसके बाद submit पर क्लिक कर दीजिये.

बस इतना करते ही आपका एसबीआई एटीएम कार्ड अनब्लॉक हो जायेगा अब आप इस एटीएम कार्ड को कही पर भी इतेमाल कर सकते हो. यदि योनो एसबीआई एप को इतेमाल करने में किसी भी तरह की परेशानी होती है तो आप हमे कमेंट में बता सकते है.

यह भी पढ़े - 
1. SBI बैंक का ATM फॉर्म कैसे भरे
2. SBI बैंक का चेकबुक कैसे ले
3. SBI Bank का चेक कैसे भरे
4. SBI में खाता खोलने का फॉर्म कैसे भरे
5. SBI का NEFT/RTGS फॉर्म कैसे भरे

ब्रांच जाकर एटीएम कार्ड को अनब्लॉक कैसे करे

यदि आप इन्टरनेट / मोबाइल बैंकिंग का इस्तेमाल नहीं करते है और आपके पास रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर भी नहीं है तो ऐसे में आपको बैंक ब्रांच जाना ही पड़ेगा. लेकिन ज्यादातर लोगो को पता नहीं है की ब्रांच में जाकर क्या करना होगा.

तो आपको बता दे की एटीएम कार्ड को अनब्लॉक करने के लिए एक एप्लीकेशन लिखकर बैंक में जमा करवाना होगा. एप्लीकेशन जमा करने के कुछ दिनों बाद ही आपका एटीएम कार्ड अनब्लॉक हो जायेगा. उसके बाद उस एटीएम कार्ड को कही पर भी इस्तेमाल कर सकते हो.

अब आप लोगो के मन में सवाल आ रहा होगा की एटीएम कार्ड को अनब्लॉक करने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखे? तो घबराने की कोई जरूरत नहीं है क्योकि हमने एक लेख में इसके बारे में विस्तार से जानकारी दी है जिसे पढ़ने के बाद आप बहुत ही आसानी से एप्लीकेशन लिख सकते हो.

यह भी पढ़े - एटीएम कार्ड unblock करने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखे

हम उम्मीद करते है कि आपको हमारा यह लेख SBI ATM कार्ड Unblock कैसे करे जरूर से पसन्द आया होगा. यदि अभी भी आपको SBI एटीएम कार्ड को अनब्लॉक करने में किसी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा पहै तो आप हमें कमेंट में बता सकते है.

हमारे इस लेख को अपने दोस्तों व अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर शेयर करना ना भूले ताकि और लोगो को भी पता चले की एसबीआई एटीएम कार्ड को अनब्लॉक कैसे करते है.

तो चलो टाटा बाय बाय मिलते है जल्द ही एक नई और मजेदार जानकारी के साथ !!

1 thought on “SBI ATM कार्ड Unblock कैसे करे”

Leave a Comment