नमस्कार दोस्तो, आप सभी का हिंदी मास्टरजी ब्लॉग पर स्वागत है. आज के इस लेख में हम जानेंगे कि फॉर्म अप्लाई करने के करने के बाद एटीएम कार्ड कितने दिन में आता है.
बैंक खाते से पैसे निकालने के लिए ATM Card बैंक के द्वारा दी जाने वाली सबसे बढ़िया सुविधा है. यदि आपने अभी तक एटीएम कार्ड के लिए Apply नही किया है तो आप इस लेख को पढ़कर सिख सकते है की एटीएम के लिए अप्लाई कैसे करें। किसी भी बैंक का एटीएम फॉर्म कैसे भरे।
जब भी हम बैंक में नए ATM Card के लिए अप्लाई करते है तो हमारे मन मे एक सवाल जरूर आता है कि आखिर एटीएम कार्ड कितने दिन में आता है. ज्यादातर लोगो को इस सवाल का जवाब पता नहीं है.
जिसके कारण लोग बहुत परेशान होते है और अपने एटीएम कार्ड का इंतेजार करते रहते है. तो चलो बिना देरी किये जानते है की बैंक कितने प्रकार का एटीएम जरी करता है और एटीएम कार्ड कितने दिन में आता है.
बैंक कितने प्रकार का ATM Card जारी करता है?
आमतौर पर सभी बैंक दो तरह के एटीएम कार्ड जारी करती है जो की कुछ इस प्रकार से होते है.
1. Instant ATM Card
यह सुविधा अभी के टाइम में बहुत ही कम बैंकों में उपलब्ध है. यदि आपके बैंक में यह सुविधा उपलब्ध है तो आप इसका लाभ उठा सकते है. इस सुविधा का लाभ लेने के लिए सबसे पहले Instant ATM Card Form भरे और फॉर्म बैंक में जमा करें.
फॉर्म जमा करने के बाद बैंक कर्मचारी आपके डॉक्युमट्स को चेक करेगा और आपको एक एटीएम कार्ड देगा जो आपके बैंक खाते से लिंक होगा. Instant ATM card पर खाताधारक का नाम नही रहेता है.
एटीएम कार्ड लेने के लिए आपकी कितनी उम्र होनी चाहिए, जानने के लिए यह पढ़ें – ATM card बनाने के लिए कितनी उम्र (Age) होनी चाहिए
धीरे धीरे लगभग सभी बैंकों ने Instant ATM card देने की सुविधा चालू कर दी है जिसके तहत आपको एक तुंरत एटीएम कार्ड मिल जाएगा जो आपके बैंक खाते से लिंक होता है.
2. Personalized ATM Card
यह सुविधा अभी के टाइम में सभी बैंकों में उपलब्ध है. कुछ बैंको में Personalized ATM Card भी अलग अलग प्रकार के मिलते है जिनको बनवाने का अलग अलग चार्ज रहता है.
यदि आप इन्टरनेट / मोबाइल बैंकिंग का इस्तेमाल करते है तो आप Personalized ATM Card के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है. अन्यथा आप अपने बैंक में जाकर Personalized ATM Card के लिए फॉर्म भर सकते है और नए एटीएम कार्ड के लिए आवेदन कर सकते है.
ATM Card कितने दिन में आता है?
आमतौर पर जब बैंक में हम अपना खाता खुलवाते है तो बैंक हमे ATM Card Service का ऑप्शन देता है, जिससे बैंक खाता खुलते ही ATM Card जारी हो जाएगा. लेकिन यदि ATM Card जारी नहीं हुआ है तो आप अपने बैंक में जाकर एटीएम कार्ड का फॉर्म भर सकते है.
ATM Card का फॉर्म भरकर जमा करवाने के बाद आपका एटीएम कार्ड जारी हो जाता है और जारी किया एटीएम कार्ड आपके रजिस्टर्ड एड्रेस पर POST OFFICE के जरिये भेजा जाता है.
आमतौर पर अप्लाई करने के बाद 7 से 15 दिनों के अंदर अंदर आपका एटीएम कार्ड आपके एड्रेस पर आ जाता है, लेकिन यदि आप ग्रामीण क्षेत्र में रहते है तो 15 से 30 दिन का समय लग सकता है.
यदि 15 से 30 दिन के अंदर आपको आपका एटीएम कार्ड नही मिलता है तो आप आपने बैंक में सम्पर्क कर सकते है. क्योंकि कभी कभी एटीएम कार्ड सीधे आपके बैंक में ही भेज दिया जाता है जिसे आप बैंक जकार ले सकते है.
SBI एटीएम कार्ड कितने दिन में आता है?
भारतीय स्टेट बैंक का एटीएम कार्ड फॉर्म भरने के बाद 7 से 15 दिन के भीतर आपका एटीएम कार्ड आपके एड्रेस पर भेज दिया जाता है. ग्रामीण क्षेत्रो में रहने वाले लोगो के पास एटीएम कार्मेंड थोडा अधिक समय लग सकता है.
यदि इस अंतराल के बीच आपको आपका एटीएम कार्ड नही मिलता है तो आप बैंक में जा सकते है या फिर Toll-free नंबर की मदद से बैंक से सम्पर्क कर सकते है.
PNB एटीएम कार्ड कितने दिन में आता है?
पंजाब नेशनल बैंक अपने कस्टमर्स को Instant ATM card की सुविधा देती है जिसकी मदद से आप फॉर्म भरके तुरन्त एक एटीएम कार्ड प्राप्त कर सकते है.
इसके अलावा यदि आप Personalized एटीएम कार्ड (जिस पर आपका नाम होता है) के लिए अप्लाई करते है तो 10 से 15 दिनों के भीतर आपका एटीएम कार्ड आपके एड्रेस पर भेज दिया जाएगा.
BOB एटीएम कार्ड कितने दिन में आता है?
बैंक ऑफ बड़ौदा की शाखा में एटीएम कार्ड का फॉर्म जमा करने के बाद लगभग 7 से 15 दिन के भीतर आपका एटीएम आपके एड्रेस पर Postman के जरिये भेज दिया जाएगा.
एड्रेस पर एटीएम न मिलने पर आप बैंक ब्रांच में जा सकते है और वहाँ से अपना एटीएम प्राप्त कर सकते है क्योंकि कभी कभी बैंक आपका एटीएम एड्रेस पर भेजने के बजाय आपके बैंक ब्रांच में भेज देता है.
Bank of India का एटीएम कार्ड कितने दिन में आता है?
बैंक ऑफ़ इंडिया में भी Instant ATM card की सुविधा उपलब्ध है जिसकी मदद से आप फॉर्म भरकर तुरन्त BOI का एटीएम कार्ड प्राप्त कर सकते है. अन्यथा यदि आप Personalized ATM Card के लिए अप्लाई करते है तो आपका एटीएम कार्ड 7 से 10 दिनों के भीतर आपका एड्रेस पर पहुंच जाएगा.
Union Bank का एटीएम कार्ड कितने दिन में आता है?
यूनियन बैंक भी अपने कस्टमर्स को Instant ATM Card की सुविधा देती है जिसकी हेल्प आप फॉर्म भरकर तुरन्त एटीएम कार्ड प्राप्त कर सकते है. इसके अलावा Personalized ATM Card के लिए अप्लाई करने पर 10 से 15 दिनों के भीतर आपका एटीएम आपको एड्रेस पर मिल जाएगा.
अभी के टाइम में लगभग सभी बैंक Personalized ATM Card अप्लाई करने के बाद 7 से 15 दिनों के भीतर पोस्ट ऑफिस के जरिये आपके एड्रेस पर भेज देता है. कभी कभी किसी कारणवंश आपका एटीएम आप तक पहुंचने में 30 दिन तक का समय भी ले सकता है.
यह भी पढ़े – एटीएम कार्ड से एक दिन में कितना पैसा निकलेगा
ATM कार्ड ने मिलने पर क्या करें?
आमतौर पर बैंक आपके एटीएम कार्ड को आपके एड्रेस पर 7 से 15 दिनों के भीतर पोस्ट ऑफिस के भेज देती है. यदि इस समय अवधि के बीच एटीएम कार्ड नही मिलता है तो इसका मतलब आपका एटीएम आपके बैंक ब्रांच में होगा या फिर आपका एटीएम कार्ड अभी तक जारी नही हुआ है.
ऐसे में आप अपने बैंक से सम्पर्क कर सकते है. यदि आप बैंक ब्रांच विजिट नही करना चाहते है तो आप बैंक के टोल फ्री नम्बर पर सम्पर्क कर सकते है. और वहां से पता कर सकते है कि आपका एटीएम जारी हुआ है या नही.
एटीएम कार्ड जारी न होने की स्थिति में आप फिर से एटीएम कार्ड का फॉर्म भर सकते है और फिर से अप्लाई कर सकते है. आप यह फॉर्म इंटरनेट बैंकिंग की मदद से ऑनलाइन भी भर सकते है और एटीएम कार्ड के लिए अप्लाई कर सकते है.
निष्कर्ष
हम उम्मीद करते कि आपको हमारा यह लेख ATM Card कितने दिन में आता है जरूर से पसन्द आया होगा. यदि अभी भी आपको एटीएम कार्ड प्राप्त करने में किसी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा पहै तो आप हमें कमेंट में बता सकते है.
हमारे इस लेख को अपने दोस्तों व अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर शेयर करना ना भूले ताकि और लोगो को भी पता चले की एटीएम कार्ड कितने दिन में मिल जाता है.
तो चलो टाटा बाय बाय मिलते है जल्द ही एक नई और मजेदार जानकारी के साथ !!
Kishor Das
जिरो बैलेंस खाता खुलवाया था जो अब तक एटीएम नहीं आया है और ई मित्र से खाता खुलवाया था क्या करें
अपने बैंक की ब्रांच में जाइये और एटीएम कार्ड का फॉर्म भरिये.
आप ATM Card लेने का एप्लीकेशन लिखकर भी जमा करवा सकते है.
Maine aaj se 5 month pehle apply kiya tha atm ke liye mughe lga 15 din mai aa jayega mai pta karne gai unhone bola nhi abhi nhi aata unhone bola maximum 1 month lagega maine bola ok mai 1 mahine baad gai tab bhi unhone check kiya system mai tab bhi nhi aaya maine uss time kuch nhi kaha dubara form bhar diya fer 1 month aur wait kiya fer se wahi jawaab nhi aaya fer abhi kuch din pehle 18 ya 19 june 2022 ko dubara apply kiya aur aaj 15 tarik hogai aaj gai toh fer se wahi jawaab abhi toh aapka nhi aaya hai kabhi kabhi det bhi ho jaati hai
भारतीय रिजर्व बैंक के आदेशानुसार जनवरी 2022 के बाद से नए एटीएम कार्ड बनाने की सुविधा कुछ समय के लिए बंद कर दी गई है.
तो आप सेवा वापस शुरू होने तक का इंतजार कर सकते है
Pnb ka atm kab tak aayega sir 1month to ho gaya or kita weit karna padega
Pnbka atm abi tak nahi aata kitne den or lagegai sir
Vishal, aap apne atm card ka status check kare sakte hai ya fir bank se Contact kr skte hai or pta laga skte hai ki atm kaha par hai.
Atm card ka status check krne ka trika hmne es article me bataya hai >> मेरा एटीएम कहां तक पहुंचा है
Atm nhi aa raha ha 1 month ho gaya ha
Mukesh Singh Maine apna ATM card banane ko Diya tha ab Tak ATM card ki koi jankari nahin Mili please mujhe jankari dijiye time card kahan per hai
आपका एटीएम कार्ड कहाँ पर और कब आएगा इसके बारे में जानने के लिए हमारा यह लेख पढ़ें – Atm Card का Status कैसे Check करें || मेरा एटीएम कहां तक पहुंचा है
आपका एटीएम कार्ड क्यो नही आ रहा है यह पता करने के लिए आप हमारा यह लेख पढ़ सकते है – Atm Card का Status कैसे Check करें || मेरा एटीएम कहां तक पहुंचा है
Mujhe account khulvaya hua bahut din ho gaya parantu abhi tak ATM card nahin mila hai
एटीएम कार्ड नही आ रहा है तो बैंक में कांटेक्ट कीजिये या फिर बैंक के कस्टमर केयर से बात कीजिये.
मेरा नया एकाउंट खुला है मैं एटीएम ओर चेकबुक के लिए APLLY किया हु तो सर कितने दिनों में आ जायेगा मेरे घर पर
यदि आप शहरी क्षेत्र में रहते है तो आपको आपका एटीएम कार्ड और चेक बुक 7 से 15 दिनों के भीतर मिल जाएगा, लेकिन यदि आप ग्रामीण क्षेत्र में रहते है तो 30 दिन तक भी लग सकता है।
Aaj 2 mahina ho gaya abhi tak ATM card nahi mila baranch me pata kiya to koi jabab nahi aaya Central Bank of India me
बैंक में जाकर फिर से ATM कार्ड के लिए फॉर्म भर दीजिये ATM कार्ड आ जायेगा सर
Gautam Singh GautamSingh74253277@gmail.com
Sir Maine new account open karaya hai SBI mei, bank mei pucha hai toh bole ki atm card 15dino by post address pr aajyega. Lekin mujhe yah patah nhi chal rha hai ki kaun se address pr aayega kyuki aadhar card mei kahi aur address aur mei dusri jagah pr rehta hu . Toh dono mei se kaun si jagah pr aayega
मुझे 5महीने हो गए बैंक ऑफ इंडिया में एटीएम कार्ड के लिए अप्लाई किए हुए
मैंने 28 अक्टूबर 2022 को एटीएम के लिए फॉर्म अप्लाई किया 1 नवंबर को एटीएम बन गया लेकिन अभी तक एटीएम बैंक से डिस्पैच नहीं किया अब मैं आगे क्या एटीएम बैंक से ला सकता हूं या पोस्ट ऑफिस में आएगा
इसके लिए आपको अपने बैंक मे सम्पर्क करना होगा सर
Mujhe 2 month ho gye ATM apply kiye huye
Abhi tak nhi aaya h pnb branch bhi gyi to Baha sir bole ki 6 month me aata h ab kya kru jisse jaldi atm aa jaye
Aap Phir se apply karo
2022 mein 7 December ko maine apply kiya hai ATM card ke liye Abhi Tak nahin aaya hai
Apne Bank me contact kijiye ek baar vo aapki help kar skte hai.
Sir mera atm kB tk aayega 3 month ho gya h lekin atm card nhii aaya mera
Esliye aapko apne bank me contact krna hoga.
Me kll sbi me new account khul baya huu kb tak ATM card aajayega mera
आमतोर पर 7 से 15 दिन के भीतर एटीएम कार्ड आपके एड्रेस पर पहुंच जाता है, लेकिन यदि 15 दिन के बाद भी आपका एटीएम कार्ड नहीं आता है तो आप अपने बैंक में सम्पर्क कर सकते है.
पंजरा पंजाब नेशनल बैंक का एटीएम चाहिए दुलीचंद चमार जिला नरसिंहपुर तहसील तेंदूखेड़ा पोस्ट रामपुरा
ajidsk632@gmail.com
senhariram38@gmail.com
सर मैने यूनियन बेग मै खाता खोला जिस के दो ऐटीएम आया है ऐसा भी होता है मै कोन सा युज करू बैग से मिला बो या फिर पोस्ट ऑफिस में आया बो आप मुझे जानकारी दीजिए पिलीज सर
aap dono use kar skte ho
ATM bank ATM Kitne Bank of Baroda Kitne Din Mein