SBI ATM का पिन कैसे बनाए ? (3 आसान तरीके)

नमस्कार दोस्तों, आप सभी का हिंदी मास्टरजी ब्लॉग पर एक बार फिर से स्वागत है आज के इस लेख में हम जानेगे की Sbi का atm पिन कैसे बनाए?

किसी भी खाते से नगद कैश निकालने का सबसे आसान तरीका होता है की हम ATM कार्ड का इस्तेमाल करे. यदि आपके पास एटीएम कार्ड नहीं है तो आप हमारा यह लेख पढ़ सकते है जिसमे हमने विस्तार से बताया है की ATM कार्ड के ;लिए अप्लाई कैसे करे. – SBI बैंक का ATM कार्ड कैसे ले

SBI का ATM Pin कैसे बनाये
sbi atm ka pin kaise banaye

एटीएम कार्ड प्राप्त करने के बाद एटीएम कार्ड चालू करना पड़ता है और उसके लिए एक 4 / 6 डिजिट का पिन बनाना पड़ता है उसके बाद ही आप ATM कार्ड का इस्तेमाल कर सकते है और अपने खाते से पैसे निकाल सकते है.

लेकिन ज्यादातर लोगो को नहीं पता है की SBI ATM कार्ड का Pin कैसे बनाए इसलिए हमने यह लेख लिखा है जिसमे हमने इसके बारे में विस्तार से जानकारी दी है.

SBI ATM कार्ड का पिन बनाने के तरीके

आप तीन तरीको की मदद से अपने SBI ATM कार्ड का पिन Generate कर सकते है जो की कुछ इस प्रकार से है.

  1. नेट बैंकिंग / मोबाइल बैंकिंग के जरिये
  2. SMS के जरिये
  3. नजदीकी ATM मशीन के जरिये

इन तीन तरीको के बारे में हमने निचे विस्तार से बताया है तो आप इन में से किसी भी एक तरीके का इस्तेमाल कर सकते है और अपने SBI ATM कार्ड का पिन Generate कर सकते है.

नेट बैंकिंग के जरिये SBI ATM का पिन कैसे बनाए

यदि घर बैठे अपने एटीएम कार्ड का पिन बनाना चाहते है और आप SBI नेट बैंकिंग का इस्तेमाल करते है तो आप निचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके अपना ATM पिन बना सकते है.

  1. सबसे अपने अपने मोबाइल में SBI नेट बैंकिंग की वेबसाइट (onlinesbi.com) को ओपन करे.
  2. वेबसाइट ओपन करके अपना अकाउंट लॉग इन करे.
  3. फिर E services टैब में Atm card services पर क्लिक करे.
  4. उसके बाद New ATM card Activation के ऑप्शन पर क्लिक करे.
  5. अब यहाँ एटीएम कार्ड का 16 अंको का नंबर दर्ज करे.
  6. फिर Expiry Date और CVV नंबर भी दर्ज करे और Activation के बटन पर क्लिक करे.
  7. उसके बाद confirm बटन पर क्लिक करे.
  8. अब आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा, वो यहाँ दर्ज करे.
  9. फिर confirm बटन पर क्लिक करे.
  10. अब back जाकर फिर से ATM card services पर क्लिक करे.
  11. फिर ATM PIN Generate ऑप्शन पर क्लिक करे.
  12. उसके बाद OTP या प्रोफाइल पासवर्ड में से किसी एक विकल्प का चयन करे.
  13. अब अपना बैंक खाता चुने
  14. यहाँ नया ATM पिन दर्ज करे.
  15. फिर से New ATM पिन दर्ज करे.
  16. उसके बाद Confirm बटन पर क्लिक करे.

इस तरह आप बहुत ही आसानी से घर बैठे ऑनलाइन नेट बैंकिंग की मदद से अपने SBI एटीएम का पिन बना सकते है. यदि आपके पास SBI नेट बैंकिंग का यूजर नाम और पासवर्ड नहीं है तो आप हमारा यह लेख पढ़ सकते है – SBI का User Id और Password कैसे बनाये ?

SMS के जरिये SBI ATM का पिन कैसे बनाए

यदि आप नेट बैंकिंग का इस्तेमाल नहीं करते है तो आप अपने रजिस्टर्ड मोबाइल से एक मेसेज भेजकर भी घर बैठे अपने SBI एटीएम कार्ड का पिन बना सकते है. इसके लिए निचे दिए स्टेप्स को फॉलो करे.

SMS के जरिये SBI ATM का पिन बनाने के लिए अपने रजिस्टर्ड मोबाइल से PIN<स्पेस>एटीएम कार्ड के आखिरी चार अंक<स्पेस>खाता संख्या के आखिर चार अंक लिखकर 567676 पर एक SMS भेजना है.

अब आपके पास एक OTP आएगा जिसका इस्तेमाल करके आप किसी भी नजदीकी एटीएम मशीन पर जाकर अपना atm पिन बना सकते है. यह OTP 48 घंटो के बाद काम नहीं करेगा.

ATM मशीन के जरिये SBI ATM का पिन कैसे बनाए

इसके लिए अपना रजिस्टर्ड मोबाइल, एटीएम कार्ड और बैंक खाते की पासबुक लेकर अपने नजदीकी SBI एटीएम मशीन पर जाना होगा और उसके बाद निचे दिए तरीके को फॉलो करना है.

1. सबसे पहले अपना ATM कार्ड एटीएम मशीन के अंदर डाले.

2. इसके बाद अपनी भाषा चुने.

3. फिर 10 से 99 के बीच की कोई भी संख्या डाले और Yes पर क्लिक करें.

4. अब एटीएम पिन डालने के लिए बोला जायेगा यहाँ Pin Generation पर क्लिक करे.

5. फिर अपना 11 अंकों का अकाउंट नंबर डालें और Press if Correct पर क्लिक करे.

6. अब अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर डालें और Press if Correct पर क्लिक करें.

7. फिर Confirm पर क्लिक करे.

Confirm पर क्लिक करते ही आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक 4 अंको का OTP आयेग जो मात्र 24 घंटो के लिए वैलिड होगा.

8. अब अपना एटीएम कार्ड मशीन से निकाल लीजिये और फिर से अपने एटीएम को एटीएम मशीन के अंदर डाल दीजिये.

9. फिर से अपनी भाषा चुने और 10 से 99 के बीच कोई संख्या डालें.

10. अब पिन आपसे पिन पूछा जायेगा वहां पर वो 4 अंको का OTP डाले.

11. फिर Banking पर क्लिक करें.

12. उसके बाद Pin Change पर क्लिक करे.

13. अब अपना नया एटीएम पिन दर्ज करे.

14. अपना PIN कन्फर्म करने के लिए एक बार फिर से वही नया पिन दर्ज करे.

इस तरह से आप बहुत ही आसानी से एटीएम मशीन की मदद से अपने एसबीआई एटीएम कार्ड का पिन बना सकते है. यदि आपको एटीएम पिन बनाने में किसी भी तरह की दिक्कत या परेशानी होती है तो आप हमें कमेंट में बता सकते है हम आपकी जरुर से मदद करेंगे.

मुबारक हो, आपके SBI एटीएम कार्ड का पिन बन गया. इस तरह आप बहुत ही एटीएम मशीन के जरिये अपने एटीएम कार्ड का पिन बना सकते है और अपना एटीएम कार्ड चालू कर सकते है.

कुछ लोगो का कहना है की आप कस्टमर केयर में कॉल करके भी अपना SBI एटीएम कार्ड का पिन बना सकते है जो की बिलकुल भी सही नहीं है. 

यह भी पढ़े –
1. SBI बैंक का ATM फॉर्म कैसे भरे
2. SBI बैंक का चेकबुक कैसे ले
3. SBI में खाता खोलने का फॉर्म कैसे भरे
4. SBI में बंद अकाउंट कैसे चालू करें
5. SBI बैंक अकाउंट में मोबाइल नंबर रजिस्टर कैसे करे
6. SBI बैंक अकाउंट की Statement कैसे निकाले
7. SBI Bank Account का Balance कैसे चेक करे

हम उम्मीद करते है कि आपको हमारा यह लेख SBI ATM कार्ड का पिन कैसे बनाए जरूर से पसन्द आया होगा और अब आपको पता चल गया होगा कि SBI का ATM पिन कैसे बनाते है. यदि अभी भी आपके मन मे कोई सवाल है तो आप हमें कमेंट में बता सकते है. हम आपकी समस्या को दूर करने की पूरी कोशिश करेंगे.

हमारे इस लेख को अपने दोस्तों व अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर शेयर करना ना भूले ताकि और लोगो को भी पता चले की स्टेट बैंक ATM का पिन कैसे बनाए.

तो चलो टाटा बाय बाय मिलते है जल्द ही एक नई और मजेदार जानकारी के साथ !!

Leave a Comment