SBI Bank Account का Balance कैसे चेक करे

नमस्कार दोस्तो, आप सभी का हिंदी मास्टरजी ब्लॉग पर एक बार फिर से स्वागत है.आज से कुछ समय पहले की बात करे तो हम अपना बैंक बैलेंस पता करने के लिए बैंक जाना पड़ता था लेकिन आज के इस ऑनलाइन युग में आप घर बैठे अपने बैंक अकाउंट का बैलेंस पता कर सकते है. आज से कुछ समय पहले एक लेख में बताया था की मेरे बैंक खाते में कितने पैसे है कैसे पता करे.

लेकिन आज भी SBI बैंक के काफी सारे ऐसे यूजर है जिनके मन में यह सवाल आता है की SBI बैंक का बैलेंस कैसे चेक करे आपके इसी सवाल का जवाब देने व आपको sbi बैंक अकाउंट का बैलेंस पता करने का तरीका बताने के लिए आज हमने यह लेख लिखा है जिसमे हमने विस्तार से बताया है की SBI बैंक अकाउंट का बैलेंस कैसे चेक करे.

sbi बैंक अकाउंट का बैलेंस कैसे चेक करे
sbi bank account ka balance kaise check kare

यदि sbi बैंक का बैलेंस पता करना है तो इस लेख को लेख को पूरा जरुर से पढना, तो चलो बिना देरी किये जानते है कि आखिर एसबीआई बैंक अकाउंट का बैलेंस कैसे चेक करे.

SBI Bank Account का Balance कैसे चेक करे

यदि आप अपने SBI बैंक का अकाउंट का बैलेंस पता करना है तो आप निचे दिए तरीको में से किसी भी तरीके को फॉलो कर सकते है और अपना बैंक बैलेंस पता कर सकते है.

टोल फ्री नंबर से SBI बैंक का बैलेंस कैसे चेक करे

अपने Sbi बैंक अकाउंट का बैलेंस चेक करने के लिए अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से इस टोल फ्री नंबर 09223866666 पर मिसकॉल दीजिये, कुछ समय बाद sms के जरिये आपको आपका अकाउंट बैलेंस पता चल जायेगा.

इसके आलावा आप sms में BAL लिखकर 09223766666 इस नंबर पर भेजकर भी अपना sbi बैंक का बैलेंस पता कर सकते है.

मिस्ड कॉल बैंकिंग सेवा चालू करने के लिए अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से REG <SPACE> Account Number लिखकर इस नंबर 09223488888 पर एक sms भेजे.

एटीएम के जरिये sbi बैंक का बैलेंस कैसे पता करे

यदि आप एटीएम मशीन के जरिये अपने sbi बैंक अकाउंट का बैलेंस चेक करना चाहते है तो आप निचे दिए गए तरीके को फॉलो कर सकते है.

1. सबसे पहले अपने एटीएम कार्ड को एटीएम मशीन में डालिए और अपनी भाषा चुनिए.

एटीएम मशीन में अपनी भाषा का चयन कीजिये
अपनी भाषा का चयन कीजिये

2. उसके बाद Banking के बटन पर क्लिक कीजिये.

banking पर क्लिक कीजिये
banking पर क्लिक कीजिये

3. फिर Balance Enquiry केOption पर क्लिक कीजिये.

balance enquiry पर क्लिक
balance enquiry पर क्लिक

4. अब 10 से 99 के बिच मे से कोई एक संख्या डालिए जैसे की – 22

enter any number between 10 and 99
10 से 99 के बिच में से कोई एक नंबर दर्ज कीजिये

5. इसके बाद अपना 4 अंको का एटीएम पिन दर्ज कीजिये.

apne sbi atm card ka pin enter kijiye
अपने sbi एटीएम कार्ड का पिन दर्ज कीजिये

6. अब अपना अकाउंट टाइप चुनिए, जैसे की Saving

अपना अकाउंट टाइप चुने
अपना अकाउंट टाइप चुने

7. कुछ सेकेण्ड बाद आपका बैंक बैलेंस आपको एटीएम मशीन में दिख जायेगा.

atm se sbi bank ka balance kaise check kare
आपका बैंक बैलेंस ऐसे दिखाई देगा

नेट बैंकिंग से sbi बैंक का बैलेंस कैसे चेक करे

भारतीय स्टेट बैंक की नेट बैंकिंग सेवा का इस्तेमाल करने वाले यूजर्स निचे दिए गए तरीको को फॉलो करके अपना SBI बैंक अकाउंट का बैलेंस पता कर सकते है.

1. सबसे पहले अपने डिवाइस में onlinesbi.com ओपन कीजिये और login बटन पर क्लिक कीजिये.

2. यहाँ पर अपना sbi नेट बैंकिंग का यूजर नाम और पासवर्ड डालकर Login बटन पर क्लिक करे.

Login to your sbi internet banking account
अपने एकाउंट में लॉगिन करे

3. अब आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर OTP आएगा, OTP दर्ज करके लॉग इन करे.

verify your registered mobile number using otp
OTP डालकर मोबाइल नंबर वेरीफाई करे

4. लॉग इन करने के बाद Click Here For Balance बटन पर क्लिक कीजिये.

नेट बैंकिंग से sbi बैंक का बैलेंस कैसे चेक करे
Click here for balance पर क्लिक कीजिये.

5. अब आपको आपके sbi बैंक खाते का बैलेंस दिख जायेगा.

net banking se sbi bank ka balance kaise check kare
Available balance के निचे आपका बैंक बैलेंस है

Yono sbi से बैंक बैलेंस कैसे चेक करे

यदि आप भारतीय स्टेट बैंक की योनो sbi सेवा का इस्तेमाल करते है तो आप निचे दिए तरीके को फॉलो करके अपने sbi बैंक अकाउंट का बैलेंस पता कर सकते है. इसके लिए निचे दिया गया तरीका फॉलो करे.

सबसे पहले अपने मोबाइल में Yono SBI एप को ओपन कीजिये और अपना अकाउंट लॉग इन कीजिये. लॉग इन करने के बाद होम पेज पर एक View Balance का आप्शन होगा उस पर क्लिक कीजिये. View balance पर क्लिक करते ही आपको आपके sbi बैंक खाते का बैलेंस पता चल जायेगा.

यह भी पढ़े - 
1. SBI बैंक अकाउंट की Statement कैसे निकाले
2. SBI Bank का CIF नंबर कैसे पता करे
3. SBI Net Banking का Password कैसे Change करे
4. SBI बैंक में पैसे जमा करने का फॉर्म कैसे भरे
5. sbi बैंक से पैसे निकालने का फॉर्म कैसे भरे

हम उम्मीद करते है कि आपको हमारा यह लेख SBI Bank का balance कैसे पता करे जरूर से पसन्द आया होगा. यदि भी SBI Bank अकाउंट का बैलेंस चेक करने में किसी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है तो आप हमें कमेंट में बता सकते है. हम जल्द से जल्द आपकी समस्या को दूर करने की कोशिश करेंगे.

हमारे इस लेख को अपने दोस्तों व अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर शेयर करना ना भूले ताकि और लोगो को भी पता चले की एसबीआई बैंक का बैलेंस कैसे चेक करे.

तो चलो टाटा बाय बाय मिलते है जल्द ही एक नई और मजेदार जानकारी के साथ !!

Leave a Comment