SBI Net Banking का Password कैसे Change करे

नमस्कार दोस्तो, आप सभी का हिंदी मास्टरजी ब्लॉग पर स्वागत है. आज के इस लेख में हम जानेंगे कि SBI Net Banking का Password कैसे Change करे.

ऑनलाइन बैंकिंग का तेजी से विस्तार हो रहा है और सभी लोग ऑनलाइन बैंकिंग का इस्तेमाल करना चाहते है. यदि आपका खाता SBI बैंक है और आप SBI Net Banking का इस्तेमाल करना चाहते है तो आपको अपना SBI Net Banking का यूजर नाम और पासवर्ड पता होना चाहिए.

लेकिन बहुत बार ऐसा होता है की हम अपना SBI Net Banking का पासवर्ड भूल जाते है. लेकिन ज्यादातर लोगो को नहीं पता है की www.onlinesbi.sbi का पासवर्ड चेंज कैसे करे.

इसलिए हमने यह लेख लिखा है जिसमे हमने विस्तार से बताया है कि SBI Net banking का Password कैसे change करे. तो ऐसे में अपने onlinesbi.sbi अकाउंट का पासवर्ड चंगे करने के लिए हमारे इस लेख को अंत तक जरुर से पढ़े.

SBI Net Banking का Password कैसे Change करे
sbi net banking ka password kaise pata kare

तो चलो बिना देरी किये जानते है कि आखिर SBI नेट बैंकिंग का पासवर्ड कैसे बदले..

SBI Net Banking का Password कैसे Change करे

एसबीआई नेट बैंकिंग का पासवर्ड चेंज करने का तरीका काफी आसान होता है. खाताधारक अपने मोबाइल से अपने SBI Net Banking अकाउंट का Password कैसे Change कर सकता है लेकिन ऐसा करने के लिए उसके पास नीचे दी गई जानकारी होनी चाहिए.

  • SBI Net Banking का username
  • नेट बैंकिंग प्रोफाइल का पासवर्ड
  • बैंक अकाउंट से लिंक मोबाइल नंबर
  • अपना SBI बैंक खाता नंबर
  • अकाउंट होल्डर की जन्म तिथि (DOB)
  • अपने SBI  ATM कार्ड नंबर, Expiry date, और ATM pin

यदि आपको ऊपर बताई गई सभी जानकारी पता है तो आप बहुत ही आसानी से नीचे बताए गए तरीको को फॉलो करके ऑनलाइन अपना www.onlinesbi.sbi पासवर्ड चेंज कर सकते है.

1. सबसे पहले अपने मोबाइल में onlinesbi.com को ओपन करे.

2. उसके बाद Login पर क्लिक करके और Forgot Username / Login Password  पर क्लिक करे.

SBI Net Banking का Password कैसे Change करे
forget login password पर क्लिक करे

3. अब यहाँ पर अपना Username, Account Number, Country, Mobile Number और Date of Birth डाले.

fill the details and submit the form to reset your sbi net banking password
अपने अकाउंट की जानकारी डाले और submit पर क्लिक करे

4. सभी जानकारी डालने के बाद Captcha कोड डाले और फिर Submit बटन पर क्लिक करे.

5. अब OTP के जरिये अपना मोबाइल नंबर को Verify करे.

verify your registered mobile number using otp
OTP डालकर मोबाइल नंबर वेरीफाई करे

6. उसके बाद Using ATM Card Details को सेलेक्ट करे और फिर submit बटन पर क्लिक करे.

select password reset method and click submit
पासवर्ड reset का तरीका चुने और submit पर क्लिक करे

7. अपने एटीएम कार्ड का चयन करे और फिर Confirm बटन पर क्लिक करे.

select your atm card and click conform
अपने एटीएम कार्ड का चयन करके Confirm पर क्लिक करे

8. अब अपने ATM Card की Details, कैप्चा कोड डाले और फिर Proceed बटन पर क्लिक करे.

enter your atm card details to change the sbi net banking password
अपने एटीएम कार्ड की डिटेल्स भरे और proceed पर क्लिक करे

9. अब यहाँ पर अपना नया पासवर्ड डालिए और फिर Submit बटन पर क्लिक कीजिये.

enter your new password for sbi net banking
अपना नया पासवर्ड 2 बार लिखे और submit पर क्लिक करे

इस तरह आप बहुत ही आसानी से घर बैठे अपने मोबाइल से ऑनलाइन www.onlinesbi.sbi पासवर्ड चेंज कर सकते है. यदि अभी भी पासवर्ड बदलने में किसी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है तो आप नीचे बताए गए दुसरे तरीके का भी इस्तेमाल कर सकते है और अपना पासवर्ड बदल कर सकते है.

Profile Password की मदद से अपना www.onlinesbi.sbi पासवर्ड चेंज कैसे करे 

यदि आपको SBI Net Banking प्रोफाइल का पासवर्ड पता है तो ऐसे में आप निचे दिए तरीके को फॉलो करके बिना एटीएम कार्ड के भी अपना SBI नेट बैंकिंग का password बदल सकते है.

1. सबसे पहले अपने मोबाइल में onlinesbi.com को ओपन करे.

2. उसके बाद Login पर क्लिक करके Forgot Username / Login Password  पर क्लिक करे.

SBI Net Banking का Password कैसे Change करे
forget login password पर क्लिक करे

3. अब यहाँ पर अपना Username, Account Number, Country, Mobile Number और Date of Birth डाले.

fill the details and submit the form to reset your sbi net banking password
अपने अकाउंट की जानकारी डाले और submit पर क्लिक करे

4. सभी जानकारी डालने के बाद Captcha कोड डाले और फिर Submit बटन पर क्लिक करे.

5. अब OTP के जरिये अपना मोबाइल नंबर को Verify करे.

verify your registered mobile number using otp
OTP डालकर मोबाइल नंबर वेरीफाई करे

6. उसके बाद Using Profile Password को सेलेक्ट करे और फिर submit बटन पर क्लिक करे.

select password reset method and click submit
पासवर्ड reset का तरीका चुने और submit पर क्लिक करे

7. अब यहाँ अपना Profile Password कैप्चा कोड डाले और फिर Proceed बटन पर क्लिक कीजिये.

enter your new password for sbi net banking
अपना नया पासवर्ड 2 बार लिखे और submit पर क्लिक करे

8. अब यहाँ पर अपना नया पासवर्ड डालिए और फिर Submit बटन पर क्लिक कीजिये.

बैंक ब्रांच से अपना एसबीआई नेट बैंकिंग का पासवर्ड कैसे बदले 

यदि आप बैंक की ब्रांच में जाकर अपना sbi net banking का password बदलना चाहते है तो उसके लिए आपको बैंक में एक फॉर्म भरकर जमा करना होगा.

इसलिए सबसे अपने नजदीकी एसबीआई बैंक शाखा में जाइए, जहाँ पर आपने अपना खाता खुलवाया था. फिर ब्रांच से नेट बैंकिंग का पासवर्ड चेंज करने का फॉर्म लीजिये.

फॉर्म में जरुरी जानकारी भरने के बाद फॉर्म को बैंक में जमा कर दीजिये. फॉर्म जमा करने के कुछ दिनों के बाद आपका नेट बैंकिंग पासवर्ड चेंज हो जायेगा और पासवर्ड चेंज होने की जानकारी आपको SMS के जरिये आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर मिल जाएगी.

इसके अलावा आप SBI नेट बैंकिंग के कस्टमर केयर से भी बात कर सकते है और उन्हें अपनी समस्या के बारे में बता सकते है. वह आपकी पासवर्ड चेंज करने में जरुर से मदद करेंगे.

हम उम्मीद करते है कि आपको हमारा यह लेख SBI Net Banking का Password कैसे Change करे जरूर से पसन्द आया होगा. यदि अभी भी आपके मन में SBI Net Banking का Password Change करने से सम्बंधित कोई सवाल है तो आप हमें कमेंट में बता सकते है. हम जल्द से जल्द आपके सवाल का जवा देने का प्रयास करेंगे.

हमारे इस लेख को अपने दोस्तों व अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर शेयर करना ना भूले ताकि और लोगो को भी पता चले की SBI Net Banking का Password कैसे reset करे.

तो चलो टाटा बाय बाय मिलते है जल्द ही एक नई और मजेदार जानकारी के साथ !!

1 thought on “SBI Net Banking का Password कैसे Change करे”

Leave a Comment