एटीएम कार्ड का नंबर, Expiry Date और CVV कैसे पता करे

नमस्कार दोस्तो, आप सभी का हिंदी मास्टरजी ब्लॉग पर स्वागत है. आज के इस लेख में हम जानेंगे कि एटीएम कार्ड का नंबर, Expiry Date और CVV कैसे पता करे.

बैंक खाते से पैसे निकालने व ऑनलाइन लेन – देन करने के लिए आपके पास एटीएम कार्ड होना चाहिए और आपको अपना एटीएम कार्ड नंबर भी जरुर से पता होना चाहिए. लेकिन ज्यादातर लोगों को अपना एटीएम कार्ड नंबर, Expiry Date और CVV नंबर पता नहीं होता है.

आप भी हमारा यह लेख पढ़ रहे है इसका मतलब आपको भी अपना एटीएम कार्ड नंबर, एक्सपायरी डेट और CVV नंबर नहीं पता है. आपकी इसी समस्या को दूर करने के लिए हमने यह लेख लिखा है जिसमे हमने बताया है कि एटीएम कार्ड का नंबर, एक्सपायरी डेट और CVV कैसे पता करे.

एटीएम कार्ड का नंबर expiry date और cvv कैसे पता करे
atm card ka number expiry date or cvv kaise pata kare

तो चलो बिना देरी किये जानते है कि आखिर ATM कार्ड का Number, Expiry Date और CVV कैसे पता कर सकते है.

एटीएम कार्ड का नंबर कैसे पता करे

ATM कार्ड नंबर आपके एटीएम कार्ड पर ही लिखा हुआ होता है. इसलिए अपने एटीएम कार्ड को ध्यान से देखिये उस पर एक 16 अंको का कोड लिखा हुआ होगा. यह 16 अंको का कोड ही आपके एटीएम कार्ड का नंबर है.

नॉट – अपने एटीएम कार्ड का नंबर, Expiry Date और CVV कभी भी किसी के साथ भी शेयर ना करे यहां तक की कॉल या SMS पर बैंक कर्मचारी के साथ भी नहीं. 

एटीएम कार्ड की Expiry Date कैसे पता करे

आपके एटीएम कार्ड को आगे की तरफ से देखिये उस पर आपका ATM Card Number लिखा हुआ रहता है उसके निचे एक Month और Year लिखा हुआ होगा. जो की आपके एटीएम कार्ड की Expiry Date है. जिसका इस्तेमाल ऑनलाइन पेमेंट या रिचार्ज करते समय किया जाता है. एक्सपायरी डेट खत्म होने के बाद बैंक खुद से नया एटीएम कार्ड जारी करके आपके एड्रेस पर भेज देता है. 

एटीएम कार्ड का CVV नंबर कैसे पता करे

अपने एटीएम कार्ड को पीछे की तरह से देखिए वहाँ पर एक 3 अंको का कोड लिखा हुआ होगा, यही कोड आपके एटीएम का CVV नंबर होता है. जिसका इस्तेमाल करके आप ऑनलाइन पेमेंट कर सकते है. ध्यान रखे यह एक सीक्रेट कोड होता है तो यह कोड किसी के भी साथ शेयर ना करे.

यह भी पढ़े -
1. Atm Card का Status कैसे Check करें
2. ATM Card का Charges कितना लगता है
3. Atm card बनाने के लिए कितनी उम्र (Age) होनी चाहिए
4. Atm Card कितने दिन में आता है
5. एक ATM मशीन में कितना पैसा / कैश होता है

हम उम्मीद करते है कि आपको हमारा यह लेख एटीएम कार्ड का नंबर, Expiry Date और CVV कैसे पता करे जरूर से पसन्द आया होगा. यदि अभी भी आपको एटीएम कार्ड का का नंबर, Expiry Date और CVV पता करने में किसी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है तो आप हमें कमेंट में बता सकते है. हम जल्द से जल्द आपकी समस्या को दूर करने की कोशिश करेंगे.

हमारे इस लेख को अपने दोस्तों व अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर शेयर करना ना भूले ताकि और लोगो को भी पता चले की एटीएम कार्ड का नंबर, Expiry Date और CVV कैसे पता करे.

तो चलो टाटा बाय बाय मिलते है जल्द ही एक नई और मजेदार जानकारी के साथ !!

3 thoughts on “एटीएम कार्ड का नंबर, Expiry Date और CVV कैसे पता करे”

Leave a Comment