ATM Card का Charge कितना लगता है? (महीने और 1 साल में)

आज के इस लेख में जानेंगे कि एटीएम का चार्ज कितना लगता है. आज कल बैंक खाते से कैश निकालने के लिए सबसे बढ़िया तरीका ATM Card ही है, लेकिन जब भी हम पहली बार एटीएम कार्ड के लिए अप्लाई करने की सोचते है तो हमारे मन मे काफी सारे सवाल आते जिन में से ज्यादातर सवालों का जवाब हमें पता ही नही होता है. 

जैसे एटीएम कार्ड कितने दिन में आता है, एटीएम कार्ड बनाने के लिए कितनी Age चाहिए और एटीएम कार्ड का चार्ज कितना लगता है आदि.

Atm Card का Charge कितना लगता है, महीने और 1 साल में

आपके इसी जवाब देने के लिए और आपको Atm Card Fees & Charges In Hindi के बारे में बताने के लिए हमने यह लेख लिखा है जिसमे हमने विस्तार रूप से बताया है कि Atm Card का Charge कितना लगता है और कब लगता है.

तो चलो बिना देरी किये जानते है कि महीने में, जोईनिंग पर एटीएम का चार्ज कितना लगता है और 1 साल में एटीएम का चार्ज कितना लगता है।

ATM का Charge कितना लगता है?

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के द्वारा 10 जून, 2021 को जारी किए गए नोटिफिकेशन के अनुसार 1 जनवरी 2022 से हर महीने एटीएम से तीन फ्री ट्रांजेक्शन पर 21 रुपये देना होगा. इससे पहले यह चार्ज 20 रुपये था.

हर बैंक ने एटीएम कार्ड से पैसे निकालने की एक लिमिट तय कर रखी है उस लिमिट से ज्यादा आप पैसे नही निकाल सकते है. किसी भी बैंक के एटीएम कार्ड से एक दिन में कितना पैसा निकाल सकते है जानने के लिए हमारा यह लेख पढ़ें: एटीएम कार्ड से एक दिन में कितना पैसा निकलेगा (SBI, BOB और PNB)

ट्रांजेक्शन चार्ज के अलावा कुछ बैंक अपने एटीएम कार्ड के लिए काफी सारे ओर चार्ज भी लेते है जिनके बारे में हमने यहा पर विस्तार से बताया है।

SBI ATM का चार्ज कितना है?

भारतीय स्टेट बैंक अपने कस्टमर से Classic  / Silver / Global और Contactless एटीएम कार्ड बनवाने पर किसी भी तरह का चार्ज नही लेता है. इसके अलावा Gold एटीएम कार्ड बनवाने का 100 rs + GS टैक्स लगता है और Platinum एटीएम कार्ड पर 300 rs + GST टैक्स लगता है.

Sbi अपने खाता धारकों से एटीएम कार्ड Maintenance का भी चार्ज लेता है जो कि हर कार्ड के लिए अलग है. Classic/ Silver और Global एटीएम कार्ड का Maintenance चार्ज 125 rs + GST है और Yuva / Gold /Combo / My Card एटीएम कार्ड के लिए 175 rs + GST है.

Platinum डेबिट कार्ड का Maintenance चार्ज 250 rs + GST है औए Pride व Premium Business एटीएम कार्ड के लिए हर साल 350 rs + GST देना पड़ता है जो कार्ड का मेंटेनेंस चार्ज है.

इसे जानें: SBI सेविंग अकाउंट में कितना पैसा रख सकते हैं?

BOM ATM का Charges कितना है?

बैंक ऑफ बड़ौदा के सभी तरह के ATM कार्ड्स पर लगने वाले Charges की लिस्ट कुछ इस प्रकार से जिसमे बैंक ऑफ बड़ौदा एटीएम चार्ज, मेंटेनेंस और Card Issue चार्ज तीनों शामिल है.

1. BOB एटीएम पर पहले एक साल के लिए कोई Maintenance चार्ज नही लगता है.

2. Rupay classic, Visa Classic और Mastercard Classic एटीएम कार्ड का सालाना मेंटेनेंस चार्ज 150 + 18% GST है.

3. Rupay platinum, Visa platinum, Visa vyappar Business और Mastercard platinum डेबिट कार्ड का सालाना मेंटेनेंस चार्ज 250 + 18% GST है.

4. बैंक ऑफ बड़ौदा Rupay Select Debit Card का सालाना मेंटेनेंस चार्ज 300 + 18% GST है.

1 साल में एटीएम का चार्ज कितना लगता है?

हर बैंक में 1 साल का एटीएम चार्ज अलग-अलग होता है। आमतौर पर Basic ATM Card का Charge एक साल में ₹199 + GST से लेकर ₹499 + GST लगता है। वहीं अगर आप Platinum Debit Card इस्तेमाल करते हैं तो इसका 1 साल में Rs.799 + GST देना लगता है।

एटीएम में महीने का कितना चार्ज कटता है?

भारत में कोई भी बैंक महीने का एटीएम चार्ज नहीं काटता है। यानि की एटीएम में महीने का कोई चार्ज नहीं कटता है। ATM कार्ड का Charge Annual Fees (वार्षिक शुल्क) पर कटता है।

निष्कर्ष

हम उम्मीद करते है कि आपको हमारा यह लेख एटीएम का चार्ज कितना लगता है जरूर से पसन्द आया होगा और अब आपको पता चल गया होगा कि Joining पर, महीने का और 1 साल में एटीएम का चार्ज कितना लगता है.

यदि अभी भी आपके मन मे ATM का चार्ज कितना लगता है से जुड़े कोई सवाल है तो आप हमें कमेंट में बता सकते है. हम आपकी समस्या को दूर करने की पूरी कोशिश करेंगे.

हमारे इस लेख को अपने दोस्तों व अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर शेयर करना ना भूले ताकि और लोगो को भी पता चले की Atm Card का Charge कितना लगता है.

Leave a Comment