SBI बैंक में पैसे जमा करने का फॉर्म कैसे भरे? SBI जमा पर्ची भरना सीखे

नमस्कार दोस्तो, आप सभी का हिंदी मास्टरजी ब्लॉग पर स्वागत है. आज के इस लेख में जानेंगे कि Sbi बैंक में पैसे जमा करने का फॉर्म कैसे भरें. जिस तरह बैंक खाते से पैसे निकालने के लिए एक फॉर्म भरना पड़ता है बिल्कुल उसी तरह खाते में पैसे जमा करने के लिए भी फॉर्म भरना पड़ता है. पिछले लेख में हमने बताया था कि Sbi बैंक से पैसे निकालने का फॉर्म कैसे भरे.

वैसे तो पैसे जमा करने व पैसे निकालने का फॉर्म एक जैसा ही होता है लेकिन ज्यादातर लोगों को नही पता होता है कि Sbi बैंक जमा पर्ची कैसे भरते है. इसलिए हमने यह लेख लिखा है जिसमें हमने बताया है कि SBI में पैसे जमा करने का Form कैसे भरे.

Sbi bank me paise jama karne ka form kaise bhare
Sbi bank jama parchi kaise bhare

तो चलो बिना देरी किये जानते है कि आखिर sbi bank में पैसे जमा करने का form कैसे भरें.

Sbi बैंक में पैसे जमा करने का फॉर्म कैसे भरें

भारतीय स्टेट बैंक यानी SBI का जमा पर्ची नीचे दी गई फ़ोटो की तरह दिखाई देता है, जो दो अलग अलग भागो में होता है. जब आप पैसे जमा करने का फॉर्म बैंक में जमा करते है तो उस फॉर्म का एक भाग बैंक अपने पास रखती है और दूसरा भाग आपको दे देती है.

Sbi jama parchi kaise bhare
SBI Jama Parchi Kaise Bhare

SBI जमा पर्ची भरना काफी आसान है आप नीचे दिए स्टेप्स के आधार पर बहुत ही आसानी से अपनी जमा पर्ची भर सकते है और अपने खाते में पैसे जमा करवा सकते है.

1. शाखा – इसमें अपनी होम ब्रांच का नाम लिखे.

2. खाते का प्रकार – अपने खाते के प्रकार का चयन करें. 

3. दिनांक – पैसे जमा करने की तारीख लिखे.

4. खाता संख्या – अपना बैंक खाता संख्या / नंबर लिखे.

5. अकॉउंट नंबर के नीचे वाले कॉलम में खाता धारक का नाम लिखे.

6. खाते में नगद जमा और खाते में कुल जमा इन दोनों कॉलम में अपनी जमा राशि लिखे.

7. रुपये (शब्दो में) व कुल जमा रुपये (शब्दों में) – इन दोनों कॉलम में अपनी जमा राशि शब्दो मे लिखे.

8. कोड नंबर – यहा पर अपनी ब्रांच का शाखा कोड लिखे जो कि आपकी बैंक पासबुक में दिया हुआ होगा.

9. मोबाइल / टेलीफोन नंबर – यहा पर अपना 10 अंको का मोबाइल नंबर लिखे.

10. जमाकर्ता के हस्ताक्षर – यहा पर अपना सिग्नेचर / Sign करे.

जमा पर्ची में सभी जानकारी भरने के बाद उसे कैश व अपनी पासबुक के साथ कैशियर काउंटर पर जमा करवा दे. पैसे जमा करवाने के बाद जमा पर्ची की रसीद लेना कभी ने भूले. 

यह भी पढ़े - 
1. SBI का User Id और Password कैसे बनाये
2. किसी भी बैंक का CIF Number कैसे जाने
3. किसी भी बैंक का एटीएम फॉर्म कैसे भरे
4. एटीएम कार्ड से एक दिन में कितना पैसा निकलेगा (SBI, BOB और PNB)

हम उम्मीद करते है कि आपको हमारा यह लेख Sbi में पैसे जमा करने का फॉर्म कैसे भरें जरूर से पसन्द आया होगा और अब आपको पता चल गया होगा कि SBI Cash Deposit Form कैसे भरे. यदि अभी भी आपके मन मे कोई सवाल है तो आप हमें कमेंट में बता सकते है. हम आपकी समस्या को दूर करने की पूरी कोशिश करेंगे.

हमारे इस लेख को अपने दोस्तों व अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर शेयर करना ना भूले ताकि और लोगो को भी पता चले की भारतीय स्टेट बैंक में पैसे जमा करने का फॉर्म कैसे भरें.

तो चलो टाटा बाय बाय मिलते है जल्द ही एक नई और मजेदार जानकारी के साथ !!

Leave a Comment