किसी भी बैंक का CIF Number कैसे जाने? (5 तरीके)

नमस्कार दोस्तो, आप सभी का हिंदी मास्टरजी ब्लॉग पर स्वागत है. आज के इस लेख में जानेंगे कि किसी भी बैंक का CIF Number कैसे पता करे. जब भी हम किसी बैंक में अपना खाता खुलवाते है तो बैंक एक यूनिक नंबर जारी करता है जिसे हम CIF Number के नाम से जानते है.

बैंक अकाउंट CIF काफी जरूरी नंबर होता है लेकिन ज्यादातर लोगों को अपना CIF नंबर नही पता है इसलिए हमने यह लेख लिखा है जिसमे हमने बताया है कि बैंक का CIF Number कैसे निकाले।

Bank ka cif number kaise pata kare

Cif Number काफी जरूरी नंबर होता है इसका इस्तेमाल काफी सारी जगहों पर किया जाता है जैसे इंटरनेट बैंकिंग और ऑनलाइन लेनदेन आदि.

इसलिए आपको अपना CIF Number जरूर से पता होना चाहिए यदि अपनी बैंक का Cif number पता करना है तो आप बिलकुल सही जगह पर आए है. क्योंकि यहां पर हमने बताया है कि बैंक का CIF Number कैसे जाने. तो चलो बिना देरी किये जानते है कि अपनी बैंक का CIF नंबर कैसे पता करे.

बैंक का CIF Number क्या होता है?

हम जब भी बैंक में अपना अकॉउंट खुलवाते है तो बैंक हर खाता धारक का एक यूनिक नंबर जारी करता है जिसमे खाताधारक की पूरी जानकारी डिजिटल रूप में सेव होती है उस नंबर को CIF Number कहते है. CIF का फुल फॉर्म CUSTOMER INFORMATION FILE होता है और CIF नंबर आमतौर पर 11 अक्षरों का होता है. 

सीआईएफ नंबर की मदद की बैंक आपके खाते की सारी जानकारी एक जगह देख सकता है. CIF Number को अलग अलग नामो से भी जाना जाता है जैसे CRN Number, Customer ID Number और User Id आदि.

यह भी पढ़े - 
1. Bank से पैसे कटने पर शिकायत कैसे करें
2. SBI का User Id और Password कैसे बनाये
3. एक bank में कितने account खोल सकते है
4. एक आदमी कितने bank Account रख सकता है

बैंक का CIF Number कैसे जाने?

आज के समय मे सभी लोगो को अपना CIF नंबर पता होना बहुत जरूरी होता है क्योंकि इसका इस्तेमाल बहुत सारी जगहों पर किया है. CIF नंबर को काफी अलग अलग तरीको की मदद से पता कर सकते है, यहा पर हमने ऐसे सभी तरीके बताए है जिनसे आप CIF Number पता कर सकते है.

बैंक पासबुक से CIF नंबर पता करे

हर बैंक अपने खाता धारक के लिए एक पासबुक जारी करता है जिसमे आपके खाते से जुड़ी जरूरी जानकारी दी हुई होती है. अपना CIF नंबर पता करने के लिए अपनी बैंक पासबुक का पहला पेज खोले जिसमे अकाउंट होल्डर का नाम, अकाउंट नंबर, पता और CIF Number आदि महत्वपूर्ण जानकारी लिखी हुई होगी.

चेकबुक से CIF Number जाने

बैंक के द्वारा जारी की हुई cheque book में भी आपका CIF नंबर दिया हुआ होता है. चेकबुक से CIF Number जानने के लिए अपनी चेकबुक का पहला पेज खोले जहां पर आपका पता, अकॉउंट नम्बर और CIF Number / कस्टमर आईडी लिखा हुआ होगा.

E-Statement से सीआईएफ नंबर जाने

आज के समय लगभग सभी बैंक ईमेल के जरिये अपने खाता धारकों के पास हर महीने e-Statement भेजती है. जिसमे आपके हर महीने के लेन देन की पूरी जानकारी दी हुई होती है साथ ही इसमें आपका अकॉउंट होल्डर नाम, बैंक खाता नंबर और CIF Number भी दिया हुआ होता है.

इंटरनेट बैंकिंग की मदद से CIF Number पता करे

आज कल ज़्यादातर लोगो इंटरनेट बैंकिंग या फिर नेट बैंकिंग का इस्तेमाल करते है, ऐसे में आप आसानी से ऑनलाइन अपना CIF नंबर पता कर सकते है. Internet Banking से सीआईएफ नंबर पता करने के लिए सबसे पहले अपनी बैंक का इंटरनेट बैंकिंग पोर्टल खोले और लॉगिन करे. 

अब अपना इंटरनेट बैंकिंग प्रोफाइल खोले जहां पर आपका अकाउंट होल्डर का नाम, अकाउंट नंबर, पता, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी आदि CIF Number के साथ दिया हुआ होगा.

कस्टमर केयर की मदद से CIF नंबर जानें

Customer Care से CIF Number जानने के लिए अपने बैंक के कस्टमर केयर से टोल-फ्री नंबर पर कॉल करके बात करे और उनसे अपना CIF Number पूछे. जब आप सीआईएफ नंबर पूछेंगे तो बैंक का कर्मचारी सत्यापन के लिए आपसे कुछ जानकारी मांगेगा. मांगी गई जानकारी देने के कर्मचारी आपका CIF Number आपको बता देगा.

यह भी पढ़े- 
1. किसी भी बैंक का एटीएम फॉर्म कैसे भरे
2. Atm Card कितने दिन में आता है
3. Atm card बनाने के लिए कितनी उम्र (Age) होनी चाहिए
4. एक ATM मशीन में कितना पैसा / कैश होता है
5. पंजाब नेशनल बैंक स्टेटमेंट कैसे निकालें?

निष्कर्ष

हम उम्मीद करते है कि आपको हमारा यह लेख किसी भी बैंक का CIF Number कैसे पता करे जरूर से पसन्द आया होगा और अब आपको पता चल गया होगा कि बैंक का cif number कैसे निकाले.

यदि अभी भी आपके मन मे कोई सवाल है तो आप हमें कमेंट में बता सकते है. हम आपकी समस्या को दूर करने की पूरी कोशिश करेंगे.

हमारे इस लेख को अपने दोस्तों व अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर शेयर करना ना भूले ताकि और लोगो को भी पता चले की बैंक का cif number कैसे जाने.

1 thought on “किसी भी बैंक का CIF Number कैसे जाने? (5 तरीके)”

Leave a Comment