PNB Bank Statement कैसे निकाले? (6-12 महीने की & मिनी स्टेटमेंट)

यदि आपको PNB Bank का Statement नहीं निकालने आता है चाहे वो Mini Statement हो या पिछले 6-12 महीने की हो। आप इस पोस्ट पर आ गए हैं तो आपको चिंता करने की कोई ज़रूरत नहीं है।

मै आपको इस आर्टिकल में PNB Bank Statement कैसे निकाले के साथ Punjab National Bank Mini Statement निकालने के लिए Missed Call Number की जानकारी देने वाला हूँ।

PNB Bank Statement कैसे निकाले

सबसे अच्छी बात है कि मैंने कुल 6 तरीके बताएं हैं पीएनबी बैंक स्टेटमेंट निकालने के लिए, आपको PNB बैंक स्टेटमेंट एप्लीकेशन लिखने की भी ज़रूरत नहीं पड़ेगी।

हमने क्या-क्या बताया है?

PNB Bank Statement कैसे निकाले?

दोस्तों आज के समय में PNB Bank का Statement निकालने के लिए कई तरीके उपलब्ध है जिसका उपयोग करके आप घर बैठे या बहुत ही सरलता से बिना एप्लीकेशन लिखे बहुत ही तेजी से PNB Bank Statement निकाल सकते है। नीचे कुछ तरीके हैं जिसका उपयोग करके आप बहुत ही आसानी से पंजाब नेशनल बैंक Statement निकाल सकते हैं।

  • Net Banking के जरिये
  • Mobile Banking के माध्यम से
  • SMS Banking से
  • Missed Call Service के द्वारा
  • ATM मशीन के माध्यम से
  • अपने Local Bank Branch मे जाकर

दोस्तों यह कुछ तरीका है जिसका उपयोग करके आप बहुत ही आसानी से Punjab National Bank Statement निकाल सकते हैं। तो चलिए जानते हैं कि आप पंजाब नेशनल बैंक स्टेटमेंट कैसे निकाले। 

1. नेट बैंकिंग के माध्यम से PNB Bank Statement निकाले

अगर आप नेट बैंकिंग के माध्यम से PNB Bank Statement निकालना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको पंजाब नेशनल की अधिकारी वेबसाइट पर जाना होगा अब आपको इंटरनेट बैंकिंग के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।

अब आपको बैंक खाते के स्टेटमेंट के लिए Retail Internet Banking को सेलेक्ट करना है। इसके बाद आपसे आपके इंटरनेट बैंकिंग की यूजर आईडी और पासवर्ड मांगी जाएगी जिसको भरकर आपके लॉगिन करना है। 

जैसे ही आप लोगों करेंगे आपके होम पेज पर अकाउंट स्टेटमेंट का ऑप्शन दिखाई देगा जहां पर आपको क्लिक करना है। अब आपके अकाउंट सेलेक्ट करना है यहां पर आपको कुछ डेट दिखाया जाएगा।

आपके यहां पर सेलेक्ट करना है कि आप कितने तारीख से कितने तारीख के बीच में स्टेटमेंट जाना चाहते हैं। अब आप इसको पीडीएफ फाइल के अंदर डाउनलोड कर सकते हैं। 

2. Mobile Banking से Punjab National Bank Statement निकालें

अगर आप मोबाइल बैंकिंग के माध्यम से पीएनबी बैंक का स्टेटमेंट देखना चाहते हैं तो आपको सबसे पहले PNB One एप्प को डाउनलोड करके उस पर अकाउंट बनाना होगा और फिर लॉगिन करना होगा। 

आपको नीचे की ओर जाना है जहां पर आपको mPassbook का ऑप्शन दिखाई देगा आपको इस ऑप्शन को सेलेक्ट करना है। अब आपके सामने अकाउंट नंबर आ जाएगा जिस पर आपको क्लिक करना है।

अब आपको डेट सेलेक्ट करना है जहां से जहां तक आपको स्टेटमेंट चाहिए। इसके बाद आप पीडीएफ के फॉर्मेट में अपने स्टेटमेंट को डाउनलोड कर सकते हैं।

3. SMS बैंकिंग से पंजाब नेशनल बैंक स्टेटमेंट निकालें

आज के समय में हम एसएमएस के माध्यम से भी अपने PNB Bank Statement को डाउनलोड कर सकते हैं। सबसे पहले आपको रजिस्टर मोबाइल नंबर से “MINISTMT [स्पेस] अकाउंट नंबर” कुछ इस फॉर्मेट में आपको एसएमएस लिखना है। जिसको आपको रजिस्टर मोबाइल नंबर से 5607040 पर भेज देना है।

ऐसा करते ही आपके मोबाइल नंबर पर और आपके ईमेल आईडी पर PNB Bank Statement प्राप्त हो जाएगा। 

4. Missed Call देकर पीएनबी बैंक स्टेटमेंट प्राप्त करें

आप पर मिस कॉल के माध्यम से भी PNB Bank Statement प्राप्त कर सकते हैं। इसके लिए सबसे पहले आपको रजिस्टर मोबाइल नंबर से 1800 180 2223 या 0120-2303090 नंबर पर मिस कॉल करना है।

इसके बाद आपको बैंक की तरफ से आपके मोबाइल नंबर पर अकाउंट का मिनी स्टेटमेंट भेज दिया जाएगा। 

5. ATM जाकर PNB Mini Statement प्राप्त करें

आप एटीएम मशीन के माध्यम से PNB Mini Statement प्राप्त कर सकते हैं उसके लिए सबसे पहले आपको एटीएम मशीन बढ़ जाना होगा ध्यान रहे कि आपको पीएनबी एटीएम मशीन पर जाना है ना कि किसी और कंपनी के एटीएम पर अब आपको अपना कार्ड स्वाइप करना है और अपने एटीएम पिन को एंटर करना है।

भाषा का चयन करने के बाद आपको मिनी स्टेटमेंट के ऑप्शन पर क्लिक करना है अब आपको फिर से अपना एटीएम कार्ड का पिन भरना है जिसके बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर और आपकी ईमेल आईडी पर अकाउंट का स्टेटमेंट भेज दिया जाएगा।

6. अपने Local Branch में जाकर PNB बैंक स्टेटमेंट निकालें

यह ऑप्शन सबसे बेस्ट ऑप्शन है जिसका उपयोग करके आप ब्रांच में जाकर ऑनलाइन माध्यम से अपने पीएनबी बैंक अकाउंट का स्टेटमेंट प्राप्त कर सकते हैं इसके लिए जवाब ब्रांच जाएंगे तो आपको कर्मचारियों को बताना होगा कि आपको स्टेटमेंट निकलवाने है इससे आपको PNB Bank Statement Application लिखना होगा।

अगर आपको PNB Bank Statement Application लिखने नहीं आता तो आपको घबराने की जरूरत नहीं है नीचे हमने एप्लीकेशन दिया हुआ है। जिसको आप थोड़ा बहुत मॉडिफाई करके आप बैंक अधिकारी या कर्मचारी को दे सकते हैं।

इसे जानें: PNB एटीएम का PIN कैसे बनाए?

Punjab National Bank Mini Statement कैसे निकाले?

पंजाब नेशनल बैंक का मिनी स्टेटमेंट निकालने के लिए आपको अपने Registered Mobile Number से टोल फ्री नंबर 1800 180 2223 पर एक Missed Call दे देना है। कुछ ही सेकंड्स में SMS द्वारा आपको Punjab National Bank का  Mini Statement प्राप्त हो जायेगा।

पंजाब नेशनल बैंक का स्टेटमेंट कैसे डाउनलोड करें?

पंजाब नेशनल बैंक स्टेटमेंट डाउनलोड करने के लिए पहले आपको PNB mPassbook ऐप डाउनलोड करना होता था। लेकिन अब वह तरीका बदल चुका है जिसे हमने Steps में बताया है:

  1. अपने स्मार्टफोन में “PNB ONE” ऐप को डाउनलोड और इंस्टॉल करें।
  2. अब आप इस ऐप में रजिस्टर और लॉगिन कर लीजिये।
  3. पीएनबी बैंक स्टेटमेंट डाउनलोड करने के लिए अपना अकाउंट चुनें।
  4. यहाँ आपको Mini Statement का एक बटन दिख जायेगा। दिखे तो Service सेक्शन में जाएं।
  5. यहाँ से आप पिछले 10 Transactions को सिर्फ देख सकते हैं।

वही दूसरी तरफ आप Service मेनू में जाकर “Account Statement Request” पर क्लिक करके PDF फॉर्मेट में PNB स्टेटमेंट डाउनलोड कर सकते हैं।

PNB मिनी स्टेटमेंट Missed Call Number क्या है?

पंजाब नेशनल बैंक का मिनी स्टेटमेंट अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर पाने के लिए आप PNB Mini Statement Miss Call Number 0120-2303090 डायल करके एक मिस्ड कॉल दे सकते हैं।

Missed Call करने के कुछ ही Seconds बाद आपके मोबाइल नंबर पर आपको Last 5 Transactions का मिनी स्टेटमेंट प्राप्त हो जायेगा।

सम्बंधित पोस्ट: SBI बैंक का स्टेटमेंट कैसे निकालते हैं?

PNB E-Statements के लिए रजिस्टर कैसे करें?

यदि आप PNB E-Statements को रजिस्टर कर लेते हैं हर महीने आपके Registered Email पर अपने आप Account Statement प्राप्त हो जाता है। आपको कहीं जाने और कुछ करने की ज़रूरत नहीं पड़ती है। आइये PNB E-Statements Activate करने का Process जानते हैं:

तरीका 1. अपने ब्रांच में जाएँ और एक एप्लीकेशन Submit कर दें।

तरीका 2. PNB Internet Banking में लॉगिन करें, Other Services में जाएं, Service Requests में जाएँ, New Requests पर क्लिक करके Email Statement Registration को सेलेक्ट कीजिये।

तरीका 3. PNB बैंक के कॉल सेंटर नंबर 1800 180 2222, 1800 1800, 1800 2021, अथवा 1800 103 2222 पर कॉल करके Email Statements के लिए Activation कर लें।

तरीका 4. अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से “ESTMT [खाली जगह] अकाउंट नंबर का अंतिम 4 डिजिट [खाली जगह] ईमेल एड्रेस” लिखकर 9264092640 या 5607040 पर एक SMS भेज दीजिये।

अभी जानें: बैंक ऑफ बड़ोदा का ATM पिन कैसे Generate करें?

सम्बंधित सवाल

PNB Statement का Password क्या होता है?

आपके ईमेल पर प्राप्त PNB Statement Password क्या होगा या आपके Email में ही बताया गया रहता है। 

मैं पीएनबी से पिछले 6 महीने का बैंक स्टेटमेंट कैसे प्राप्त कर सकता हूं?

पिछले 6 महीने की पंजाब नेशनल बैंक स्टेटमेंट प्राप्त करने के लिए आप PNB E-Statements, एप्लीकेशन और PNB Net Banking का उपयोग कर सकते हैं। इन सुविधाओं के आप पिछले 6-12 महीने की Statement निकाल सकते हैं।

पंजाब नेशनल बैंक स्टेटमेंट निकालने के कितने तरीके हैं?

PNB Bank Statement निकालने के लिए कोई तरीका दिए गए हैं अपने निम्नलिखित तरीकों का उपयोग करके बहुत ही आसानी से PNB Bank Statement निकाल सकते हैं। 

  • नेट बैंकिंग के द्वारा
  • SMS बैंकिंग के माध्यम से
  • मिस कॉल देकर
  • ATM मशीन के जरिये
  • लोकल ब्रांच में जाकर ऑफलाइन माध्यम से
  • मोबाइल बैंकिंग द्वारा

किस मोबाइल नंबर पर मिस्ड कॉल देकर PNB Bank Statement प्राप्त करें?

आप PNB की ऑफिशियल मोबाइल बैंकिंग नंबर 1800 180 2223 और 0120 2303090 पर आप मिस कॉल करके पीएनबी बैंक स्टेटमेंट प्राप्त कर सकते हैं।

निष्कर्ष

हमने आपको PNB Bank Statement कैसे निकाले? की सभी उपलब्ध सेवाओं के बारे में बताया। यदि आपको पंजाब नेशनल बैंक स्टेटमेंट निकालने के लिए कोई एक तरीका समझ नहीं आता तो आप उसे Skip कर दूसरे वाले Punjab National Bank Statement हासिल करने के प्रोसेस को आजमा सकते हैं।

हालांकि PNB Mini Statement निकालने के लिए आपको पीएनबी बैंक की तरफ से Miss Call Number और SMS द्वारा Mini Statement Number भी मिलते हैं। आप उनको भी ट्राई कर सकते हैं।

मुझे उम्मीद है आपको यह जानकारी पसंद आई। सवाल है तो कमेंट में पूछे।

Leave a Comment