पंजाब नेशनल बैंक चेक बुक एप्लीकेशन (English और Hindi)

अगर आप पंजाब नेशनल बैंक चेक बुक एप्लीकेशन लिखना चाहते हैं तो आप बिल्कुल सही स्थान पर आए हैं आज के इस पोस्ट के माध्यम से मैं आपको पूरी जानकारी देने वाला हूं कि Hindi और English में पंजाब नेशनल बैंक चेक बुक के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखे। 

जैसा कि हम सभी जानते हैं कि जब भी हम पीएनबी चेक बुक प्राप्त करना चाहते हैं और जब हम यह अनुरोध अपने ब्रांच के कर्मचारियों से करते हैं तो वह हमसे PNB Cheque Book Request Application की मांग करते हैं। 

पंजाब नेशनल बैंक चेक बुक एप्लीकेशन in English & Hindi

अगर आपके साथ भी ऐसा है तो कोई बात नहीं। आर्टिकल में मैंने पंजाब नेशनल बैंक चेक बुक एप्लीकेशन Hindi और English में लिखने का तरीका बताया है। तो चलिए हम आवेदन पत्र के फॉर्मेट को जानने की कोशिश करते हैं। 

पंजाब नेशनल बैंक चेक बुक के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखे?

अगर अपने हाल ही में पंजाब नेशनल बैंक के अंदर अपना अकाउंट खुलवाया है और अगर आप पहली बार PNB Cheque Book के लिए अनुरोध करना चाहते हैं तो आपको अपने ब्रांच जाकर पीएनबी चेक बुक एप्लीकेशन लिखकर दे देना होगा। 

नीचे PNB Cheque Book अनुरोध पत्र का Format और Sample दिया गया है जिसको आप अपने तरफ से बदल के अपनी जानकारी को भर के अपने ब्रांच कर्मचारियों को दे सकते हैं।

पंजाब नेशनल बैंक चेक बुक एप्लीकेशन in Hindi

सेवा में,

श्रीमान शाखा प्रबंधक
पंजाब नेशनल बैंक, [ब्रांच का नाम]

विषय:- चेक बुक प्राप्त करने के लिए आवेदन

महाशय,

सविनय निवेदन कुछ इस प्रकार है कि मेरा नाम [यहाँ आपका नाम लिखें] है, मैं आपके ब्रांच का खाताधारी हूं मेरा खाता संख्या [यहाँ अकाउंट नंबर लिखें] है। महोदय मुझे लेनदेन करने में बहुत ही ज्यादा कठिनाई हो रही है।

अतः मैं आपसे यह निवेदन कर रहा हूं कि मुझे एक चेक बुक प्रदान किया जाए इसका उपयोग करके मैं किसी को भी पैसा दे सकता हूं। 

मैं आपसे यह उम्मीद करता हूं कि आप मेरी समस्या का समाधान करने के लिए जल्द से जल्द चेक प्राप्त बुक प्रदान करने की कृपा करेंगे। इसके लिए मैं आपका सदेव आभारी रहूंगा।

आपका आभारी।

नाम:- [आपका पूरा नाम लिखिए]
खाता संख्या:- [आपका  अकाउंट नंबर लिखें]
मोबाइल नंबर:- [मोबाईल नंबर लिखें]

तिथि:- [यहाँ DD-MM-YYYY फॉर्मेट में तारीख लिखें]

[खाताधारक का हस्ताक्षर]

यहां पर हमने ऊपर एप्लीकेशन लिख दिया है यह एप्लीकेशन हमने सरल भाषा में लिखा है जिसको आप आसानी से समझ सकते हैं। 

इसको बहुत ही आसानी से आप भी लिख सकते हैं। आप ऊपर दिए गए एप्लीकेशन को लिखकर उसमें अपनी जानकारी को भर के अपने ब्रांच में जमा कर सकते हैं।

पंजाब नेशनल बैंक चेक बुक एप्लीकेशन in English

अगर आप अंग्रेजी में एप्लीकेशन लिखना चाहते हैं तो नीचे अंग्रेजी में एप्लीकेशन दिया गया है। 

नीचे दिए गए एप्लीकेशन को बहुत ही आसानी से लिख सकते हैं और यहां पर आप अपने डिटेल्स को भर सकते हैं और डिटेल भर के ब्रांच में दे सकते हैं। 

To,

The Branch Manager
Punjab National Bank, [Branch Name]

Date: [DD-MM-YYYY]

Subject: For Requesting Cheque Book

Respected Madam/Sir,

With due respect my name is [Account Holder Name], I am an account holder in your branch and my account number is [Account Number]

I am writing this application to get a new cheque book for my savings account. Nowadays, I am facing lots of issues while doing transactions. To make it simple and easy, I required a cheque book.

So please issue a check book for me as soon as possible for my account number [Account Number]. I will be grateful to you.

Yours sincerely,

Name: [Your Name Here]
Account Number: [Bank Account Number]
Mobile Number: [Registered Number]

[Your Signature]

तो दोस्तों ऊपर यहां पर हमने आपको अंग्रेजी में चेक बुक प्राप्त करने के लिए एप्लीकेशन लिखकर दे दिया है.

आप कुछ इस प्रकार लिख सकते हैं और लिखने के बाद आप इसमें अपनी जानकारी को भर सकते हैं अपनी जानकारी भरने के बाद आप इसको अपने ब्रांच में सबमिट कर सकते हैं।

महत्वपूर्ण पोस्ट-
1. पंजाब नेशनल बैंक का स्टेटमेंट कैसे निकालें?
2. पीएनबी बैंक स्टेटमेंट एप्लीकेशन कैसे लिखे?
3. PNB एटीएम का PIN Generate कैसे करे?
4. केनरा बैंक स्टेटमेंट के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखे?

सम्बंधित प्रश्न उत्तर

पीएनबी बैंक में चेक बुक का शुल्क क्या है?

पीएनबी बैंक में चेक बुक प्राप्त करने के लिए किसी भी प्रकार का शुल्क नहीं है यानी कि आप जितने मर्जी चैक चाहे उतना आप बैंक के माध्यम से issue कर सकते हैं। 

PNB चेक बुक कितने दिन में आती है?

अप्लाई करने के बाद पीएनबी बैंक से चेक बुक 7 से 14 दिन में आ जाता है। कुछ परिस्थिति में थोड़ा सा ज्यादा समय लग जाता है यह आपके क्षेत्र पर भी निर्भर करता है।

निष्कर्ष

आज के इस पोस्ट में मैंने आपको पंजाब नेशनल बैंक चेक बुक एप्लीकेशन in Hindi और English के बारे में पूरी जानकारी दी है आशा करता हूं कि इसको पढ़ने के बाद आपको पूर्ण जानकारी मिल गई होगी। 

आप हमारे द्वारा बताए गए इन पंजाब नेशनल बैंक चेक बुक के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखे के तरीकों का उपयोग करके बहुत ही आसानी से ब्रांच जाकर PNB Cheque Book Request Application देकर चेक बुक प्राप्त कर सकते हैं। यह अनुरोध पत्र देने के बाद 7 से 14 दिन के बीच में आपके घर पर पीएनबी चेक बुक आ जाएगा।

Leave a Comment