पंजाब नेशनल बैंक चेक बुक अप्लाई कैसे करे?

अगर आपको PNB Cheque Book Apply करना है तो मै आपको बता दूँ की आप मेरे इस आर्टिकल को पढ़कर Online और Offline दोनों माध्यम से पंजाब नेशनल बैंक की चेक बुक के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

पंजाब नेशनल बैंक चेक बुक अप्लाई कैसे करे

मैंने इस लेख में Punjab National Bank Cheque Book Apply करके प्राप्त करने के लिए सभी मौजूद 4 तरीकों को बताया है। फिर आइये जानते हैं पंजाब नेशनल बैंक चेक बुक अप्लाई कैसे करे?

पंजाब नेशनल बैंक चेक बुक अप्लाई कैसे करे?

अगर आप पंजाब नेशनल बैंक का चेक बुक अप्लाई करना चाहते हैं तो इसके लिए कई तरीके हैं पहला तरीका यह है कि आप ब्रांच जाकर लाइन में खड़े होकर और कर्मचारियों को पंजाब नेशनल बैंक चेक बुक एप्लीकेशन लिख कर दे और पीएनबी बैंक का चेक बुक प्राप्त करें।

आज के समय में हमारे पास ऑनलाइन सेवाएं उपलब्ध है और भी काफी प्रकार के सेवाएं उपलब्ध है जिसका उपयोग करके हम घर बैठे पंजाब नेशनल बैंक का चेक बुक अप्लाई कर सकते है।

तो चलिए उन तरीकों के बारे में जानने की कोशिश करते हैं जिसका उपयोग करके हम पंजाब नेशनल बैंक की चेक बुक अप्लाई कर सकते हैं। आइये कुछ तरीके जानते हैं:

  • SMS द्वारा पीएनबी बैंक चेक बुक अप्लाई करें
  • Customer Care द्वारा
  • PNB Net Banking के माध्यम से
  • Mobile Banking द्वारा चेक बुक अप्लाई करें
  • Bank Branch द्वारा
  • ATM द्वारा चेक बुक अप्लाई करें

यह कुछ तरीका है जिसका उपयोग करके आप बहुत ही आसानी से पंजाब नेशनल बैंक का चेक बुक अप्लाई कर सकते हैं। चलिए इसको विस्तार से जानते हैं। कि आप कैसे पंजाब नेशनल बैंक का चेक बुक अप्लाई कर सकते हैं।

1. SMS द्वारा पीएनबी बैंक चेक बुक अप्लाई करें

आज के समय में आप एसएमएस के माध्यम से पीएनबी बैंक का चेक बुक अप्लाई कर सकते हैं इसके लिए आपको सबसे पहले अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर से CHKBK <Space> Account Number <Space> Passbook User ID <Space> Cheque Book Page Number में कुछ इस फॉर्मेट में जानकारी भरना है।

जहां पर आपको अपना अकाउंट नंबर पासबुक यूजर आईडी चेक में आपको कितने पेज चाहिए यह सारी जानकारी आपको भरना है। और यह सारी जानकारी आपको “5607040” नंबर भेज देना है।

कुछ समय बाद आपको बैंक के माध्यम से मैसेज आ जाएगा कि आपने चेक बुक के लिए अप्लाई कर दिया है।

2. कस्टमर केयर से Contact करके

अगर आपको किसी भी तरह का कार्य करवाना है किसी भी तरह की जानकारी चाहिए तो आपको सबसे पहले पंजाब नेशनल के कस्टमर केयर से बातचीत करना चाहिए और उसको अपनी समस्या के बारे में बताना चाहिए नीचे दो नंबर दिए गए हैं।

जो कि पंजाब नेशनल का कस्टमर केयर नंबर है यहां पर आप कॉल करके उनको रिक्वेस्ट कर सकते हैं कि आपको चेक बुक चाहिए। और इस तरह से आप कॉल करके चेक बुक के लिए आवेदन कर सकते हैं।

  • 1800 180 2222
  • 1800 103 2222

3. Net Banking के माध्यम से PNB Cheque Book Apply करें

आज के समय में सारी बैंक खास करके पंजाब नेशनल बैंक हर एक सेवा ऑनलाइन बैंकिंग या नेट बैंकिंग के माध्यम से अपने ग्राहकों तक पहुंच जाता है।

जिससे बहुत ही ज्यादा सरलता से ग्राहक बैंकिंग सेवाओं का लाभ घर बैठे प्राप्त कर पाते हैं और उनको बार-बार ब्रांच आने की आवश्यकता भी नहीं होती है।

आप घर बैठे नेट बैंकिंग के द्वारा चेक बुक के लिए अप्लाई कर सकते हैं इसके लिए सबसे पहले आपको Official PNB Net Banking Website पर जाना होगा और आपको यूजर आईडी और पासवर्ड डालकर लॉगिन करना होगा।

अब आपको Order Service के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। तभी आपको चेक बुक अप्लाई का ऑप्शन दिख जाएगा आपके यहां पर क्लिक करके चेक बुक के लिए आवेदन कर देना है।

4. मोबाइल बैंकिंग से Punjab National Bank चेक बुक पाए

Mobile banking द्वारा चेक बुक के लिए आवेदन करना बहुत ही सरल है सबसे पहले आपको PNB One App के अंदर लॉगिन करना होगा।

अब आपको services के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। अब आपको Request for cheque book के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा और आप बहुत ही सरलता से चेक बुक के लिए आवेदन कर पाएंगे।

5. ATM के जरिये पंजाब नेशनल बैंक चेक बुक अप्लाई करें

आप एटीएम के द्वारा भी पंजाब नेशनल बैंक के चेक बुक के लिए आवेदन कर सकते हैं सबसे पहले आपके नजदीकी पंजाब नेशनल बैंक एटीएम पर जाना होगा और आपको अपना कार्ड स्वाइप करना होगा। अब आपको अपना एटीएम पिन दिया डेबिट कार्ड का पिन दर्ज करना होगा।

अब आपके सामने काफी ज्यादा ऑप्शन आएंगे जिसमें से आपको “Request For Cheque Book” के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। और आप बहुत ही सरलता से चेक बुक के लिए आवेदन कर पाएंगे।

इन्हे जरूर जानिए-
1. पीएनबी बैंक स्टेटमेंट के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखे?
2. पंजाब नेशनल बैंक का एटीएम का PIN कैसे बनाए?
3. PNB बैंक का स्टेटमेंट कैसे निकाले?
4. किसी भी बैंक का चेक बुक प्राप्त करने के लिए आवेदन कैसे लिखे?
5. आईडीएफसी बैंक का एटीएम का पिन कैसे बनाएं?

टॉपिक से जुड़े सवाल

क्या मैं चेक बुक ऑनलाइन पीएनबी के लिए अप्लाई कर सकता हूं?

ऑनलाइन पंजाब नेशनल बैंक की चेक बुक अप्लाई करने के लिए आप PNB नेट बैंकिंग का उपयोग कर सकते हैं या मोबाइल बैंकिंग का उपयोग करके बहुत ही सरलता से बिना बैंक जाए पीएनबी बैंक चेक बुक के लिए आवेदन कर सकते हैं।

PNB Cheque Book Apply करने का Charge कितना है?

Savings खाते के लिए Punjab National Bank Cheque Book Apply करने का कोई Charges नहीं है। आप साल भर में 20 Leaves वाली एक Cheque Book बिलकुल Free में अप्लाई करके प्राप्त कर सकते हैं।

पीएनबी चेक बुक कैसे प्राप्त करें?

आप नेट बैंकिंग, आवेदन देकर, ब्रांच संपर्क और डिजिटल माध्यम से अप्लाई करके 21 दिन के अंदर पीएनबी चेक बुक प्राप्त कर सकते हैं।

पंजाब नेशनल बैंक चेक बुक मोबाइल से अप्लाई करना है, कैसे करें?

आप PNB की मोबाइल बैंकिंग एप्लीकेशन PNB ONE पर नेट बैंकिंग रजिस्टर करके अपने मोबाइल से PNB Cheque Book Apply कर सकते हैं। आपको Branch जाने की ज़रूरत नहीं पड़ेगी।

निष्कर्ष

पंजाब नेशनल बैंक चेक बुक अप्लाई कैसे करे की टुटोरिअल के लिए हमने आपको सभी उपलब्ध तरीके और स्टेप बताएं हैं। उम्मीद करता हूँ इससे आपको PNB Cheque Book अप्लाई करने में काफी मदद मिली होगी।

बताई गयी Punjab National Bank Cheque Book Apply करने की विधि सम्बंधित यदि आपके मन अभी भी कोई Confusion है तो कृपया करके कमेंट में पूछिए।

Leave a Comment