SBI बैंक का चेकबुक कैसे ले

नमस्कार दोस्तो, आप सभी का हिंदी मास्टरजी ब्लॉग पर एक बार फिर से स्वागत है. आज के टाइम में भी काफी सारे लोग है जो अपने बैंक खाते से लेन देन करने के लिए चेक का इस्तेमाल करते है. लेकिन उनमे से ज्यादातर लोगो को पता ही नहीं है की SBI बैंक का चेक बुक कैसे ले.

कुछ समय पहले हमने एक लेख में बताया था की बैंक चेक बुक के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखे. और आज के इस लेख में हम जानेंगे की SBI बैंक का चेकबुक कैसे ले. तो यदि आप भी sbi बैंक के चेकबुक के लिए अप्लाई करना चाहते है तो आप बिलकुल सही जगह पर आये है क्योकि यहाँ पर हमने इसके बारे में विस्तार से जानकारी दी है.

SBI बैंक का चेकबुक कैसे ले
sbi ka checkbook kaise le

तो चलो बिना देरी किये जानते है की SBI बैंक के Cheque Book के लिए Apply कैसे करें.

SBI बैंक का चेकबुक कैसे ले

वैसे तो जब हम sbi बैंक में खाता खोलने का फॉर्म भरते है तब हमसे पूछा जाता है की क्या आप चेकबुक लेना चाहते है उस टाइम ज्यादातर लोग इस पर ध्यान नहीं देते है और उन्हें चेक बुक नहीं मिलता है. यदि आपको अपने SBI बैंक खाते की चेकबुक लेनी है तो आप निचे दिए गए तरीको फॉलो कर सकते है.

SMS भेजकर SBI बैंक का चेकबुक कैसे ले

आप अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से एक SMS भेजकर बहुत ही आसानी से SBI चेकबुक के लिए अप्लाई कर सकते है.

SMS के जरिये चेकबुक लेने के लिए अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से CHQREQ लिखकर इस नंबर 09223588888 पर एक मेसेज भेज दीजिये. कुह समय बाद बैंक से एक SMS आएगा जिसमे बताया होगा की आपकी Cheque book की Request Accept कर ली गई है. उसी SMS मेंआपको एक Reference number मिलेगा जिससे आप पता कर सकते है की चेकबुक कितने दिन में आएगा.

इस तरह आप बहुत ही आसानी घर बैठे अपने मोबाइल से मात्र एक SMS भेजकर अपने SBI बैंक के खाते की चेकबुक प्राप्त कर सकते है.

Internet Banking से SBI Cheque Book के लिए Apply कैसे करें

यदि आप SBI बैंक की इन्टरनेट बैंकिंग सेवा का इस्तेमाल करते है तो आप ऑनलाइन इन्टरनेट बैंकिंग की मदद से भी चेकबुक के लिए अप्लाई कर सकते है और अपने बैंक खाते की चेकबुक प्राप्त कर सकते है. इन्टरनेट बैंकिंग से चेक बुक के लिए अप्लाई करने के लिए निचे दिए गए तरीके को फॉलो करे.

1. सबसे पहले अपने मोबाइल / लैपटॉप में onlinesbi.com वेबसाइट ओपन करे और फिर login पर क्लिक करे.

2. अपना SBI इन्टरनेट बैंकिंग का Username और पासवर्ड डालकर login करे.

Login to your sbi internet banking account
अपने एकाउंट में लॉगिन करे

3. उसके बाद Request & Enquiries पर क्लिक करके More पर क्लिक कीजिये.

internet banking se cheque book kaise le
Request & Enquires पर क्लिक करके More पर क्लिक करे

4. फिर Cheque Book Services पर क्लिक करे.

internet banking se cheque book kaise le
Cheque Book Services पर क्लिक कीजिये

5. उसके बाद Cheque Book Request पर क्लिक करे.

internet banking se cheque book kaise le
Cheque Book Request पर क्लिक कीजिये

6. अब जिस अकाउंट के लिए चेकबुक लेना है वो अकाउंट चुने.

internet banking se cheque book kaise le
अपना अकाउंट चुने

7. आपको चेकबुक में कितने चेक चाहिए वो आप Number of Cheque Leaves से सेलेक्ट कर सकते है.

internet banking se cheque book kaise le
आपको चेक बुक में कितने चेक चाहिए वो चुने और फिर Submit पर क्लिक करे.

8. Number of Cheque Leaves सेलेक्ट करने के बाद Submit पर क्लिक करे.

इस तरह आप बहुत ही आसानी से ऑनलाइन इन्टरनेट बैंकिंग की मदद से चेकबुक के लिए अप्लाई कर सकते है और चेक बुक प्राप्त कर सकते है.

Yono SBI App से चेक बुक अप्लाई कैसे करे

यदि आप Yono SBI एप का इस्तेमाल करते है तो आप इस की मदद से भी चेकबुक के लिए अप्लाई कर सकते है. आप निचे दिए गए तरीके को फॉलो करके Yono SBI एप से चेक बुक के लिए अप्लाई कर सकते है.

1. सबसे पहले अपने मोबाइल में Yono SBI App ओपन करे और अपना अकाउंट login करे.

2. उसके बाद Service Request पर क्लिक करे.

yono sbi se cheque book kaise le
Service Request पर क्लिक करे

3. Cheques पर क्लिक करे.

yono sbi se cheque book kaise le
Cheques पर क्लिक करे

4. Request Cheque Book पर क्लिक करे.

yono sbi se cheque book kaise le
Request Cheque Book पर क्लिक करे

5. अब अपना अकाउंट चुने और चेकबुक में कितने चेक चाहिए वो आप Number of Cheque Leaves से सेलेक्ट कर सकते है.

yono sbi se cheque book kaise le
अपना अकाउंट नंबर और कितने चेकबुक में कितने चेक चाहिए उसका चयन करे

6. निचे दिए गे चेकबॉक्स को चेक करे और Next पर क्लिक करे.

yono sbi se cheque book kaise le
चेकबॉक्स का चयन करे और फिर next बटन ओअर क्लिक करे

7. अपना चेकबुक डिलीवरी एड्रेस चुने और फिर नेक्स्ट पर क्लिक करे.

yono sbi se cheque book kaise le
अपना डिलीवरी एड्रेस चुने और फिर Next पर क्लिक करे

8. सब डिटेल्स चेक कीजिये और फिर Confirm पर क्लिक कर दीजिये.

yono sbi se cheque book kaise le
Confirm पर क्लिक करे

इस तरह आप बहुत ही आसानी घर बैठे अपने मोबाइल से YONO SBI एप की मदद से अपने SBI बैंक के खाते की चेकबुक प्राप्त कर सकते है.

यह भी पढ़े - 
1. SBI नॉमिनी फॉर्म कैसे भरे
2. SBI Bank का चेक कैसे भरे
3. SBI में खाता खोलने का फॉर्म कैसे भरे
4. SBI का NEFT/RTGS फॉर्म कैसे भरे
5. SBI बैंक का KYC फॉर्म कैसे भरे

ATM Machine से SBI Cheque Book Apply कैसे करे

यदि आपके पास SBI बैंक का ATM है और आपके नजदीक में कोई एटीएम मशीन है तो आप निचे दिए गए तरीके को फॉलो करके बहुत ही आसानी से अपने ATM कार्ड से चेकबुक के लिए अप्लाई कर सकते है.

1. सबसे पहले अपना ATM कार्ड एटीएम मशीन में इंटर कीजिये.

2. उसके बाद अपनी भाषा का चयन करे.

atm card se cheque book kaise le
अपनी भाषा चुने

3. अब वेरिफिकेशन के लिए 10 से 99 के बिच में से कोई भी एक संख्या डाल दीजिये.

atm card se cheque book kaise le
10 से 99 के बिच कोई नंबर लिखे

4. उसके बाद अपना ATM कार्ड PIN डाले.

atm card se cheque book kaise le
अपना एटीएम कार्ड पिन डाले

5. अब Service पर क्लिक कीजिये.

atm card se cheque book kaise le
Services पर क्लिक करे

6. फिर Cheque Book Request पर क्लिक कीजिये.

atm card se cheque book kaise le
Cheque book request पर क्लिक कीजिये

7. बैंक खाते में आपने जो एड्रेस दे रखा है उसी एड्रेस पर चेकबुक प्राप्त करने के लिए YES पर क्लिक करे.

8. अब YES पर क्लिक कर दीजिये.

atm card se cheque book kaise le
Yes पर क्लिक करे

9. चेकबुक के टाइप में Bearer पर क्लिक करे.

atm card se cheque book kaise le
Bearer पर क्लिक करे

10. आप चेकबुक में कितने चेक चाहते है वो आप यहाँ से चुन सकते है.

atm card se cheque book kaise le
चेकबुक में कितने चेक चाहिए उसका चयन करे

11. अब अपना अकाउंट टाइप चुने, ज्यादातर लोगो का अकाउंट टाइप Saving होता है.

atm card se cheque book kaise le
अपने अकाउंट का टाइप चुने

इस तरह आप बहुत ही आसानी से अपने एटीएम कार्ड की मदद से अपने SBI बैंक के खाते की चेकबुक प्राप्त कर सकते है.

बैंक ब्रांच से SBI चेकबुक कैसे ले

यदि आपके पास आपके खाते का एटीएम कार्ड नहीं है और आप ऑनलाइन बैंकिंग का भी इस्तेमाल नहीं करते है तो आप अपने बैंक ब्रांच में जाकर भी चेकबुक के लिए अप्लाई कर सकते है और अपना बैंक चेकबुक प्राप्त कर सकते है.

ब्रांच में जाकर आप बैंक कर्मचारी से चेकबुक अप्लाई करने का फॉर्म ले सकते है और फॉर्म भरकर बैंक में जमा कर सकते है और अपना बैंक चेक बुक ले सकते है. यदि आपको फॉर्म भरना नहीं आता है तो आप बैंक से चेकबुक लेने की एप्लीकेशन लिखकर भी अपने बैंक में जमा कर सकते है और चेकबुक के लिए अप्लाई कर सकते है.

यह भी पढ़े - 
1. SBI में बंद अकाउंट कैसे चालू करें
2. SBI बैंक अकाउंट में मोबाइल नंबर रजिस्टर कैसे करे
3. SBI Bank Account का Balance कैसे चेक करे
4. SBI बैंक अकाउंट की Statement कैसे निकाले
5. SBI Bank का CIF नंबर कैसे पता करे

हम उम्मीद करते है कि आपको हमारा यह लेख Bank Of Baroda का CIF Number कैसे पता करे जरूर से पसन्द आया होगा. यदि भी BOB का CIF Number पता करने में किसी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है तो आप हमें कमेंट में बता सकते है. हम जल्द से जल्द आपकी समस्या को दूर करने की कोशिश करेंगे

हमारे इस लेख को अपने दोस्तों व अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर शेयर करना ना भूले ताकि और लोगो को भी पता चले की BOB बैंक का CIF नंबर कैसे निकले.

तो चलो टाटा बाय बाय मिलते है जल्द ही एक नई और मजेदार जानकारी के साथ !!

Leave a Comment