चेक बुक कितने दिन में आता है?

कुछ समय पहले हमने एक लेख में बताया था कि एटीएम कार्ड कितने दिन में आता है. जिसे पढ़ने के बाद सभी का सवाल था कि चेक बुक कितने दिन में आता है. इसी सवाल का जवाब देने के लिए आज के इस लेख में जानेंगे कि Cheque Book कितने दिन में आती है।

जब हम चेकबुक के लिए अप्लाई करते है तो हमारे मन एक ही सवाल आता है कि BOB, PNB, SBI और सभी बैंक की चेक बुक कितने दिनों में मिल जाती है. ज्यादातर लोगो को इस सवाल का जवाब नही पता होता है।

चेकबुक कितने दिन में आती है

इसलिए आज हमने यह लेख लिखा है जिसमें हमने बताया है कि चेकबुक कितने दिन में आती है। तो चलो बिना देरी किये जानते है कि आखिर चेक बुक घर पर कितने दिनों में आती है।

चेक बुक कितने दिन में आती है?

आमतौर पर अप्लाई करने के बाद 7 से 15 दिनों के अंदर अंदर आपका चेकबुक आपके एड्रेस पर POST OFFICE के जरिये मिल जाता है. कुछ कारणों की वजह से यह समय बढ़ भी सकता है लेकिन यदि 15 दिनों के भीतर आपको Chequebook नही मिलता है तो आप अपने बैंक से सम्पर्क कर सकते है.

लभगभ हर बैंक में आज आप चेकबुक के लिए ऑनलाइन व ऑफलाइन दोनो तरीको से अप्लाई कर सकते है. लेकिन यह तो आप सब को पता ही होगा कि ऑफलाइन के मुकाबले ऑनलाइन अप्लाई करने पर चेकबुक जल्दी प्राप्त होता है. तो हमेशा चेकबुक के लिए ऑनलाइन ही अप्लाई करे.

SBI Cheque Book कितने दिन में आता है?

भारतीय स्टेट बैंक का चेकबुक अप्लाई करने के 15 दिनों के भीतर आपको आपके रजिस्टर्ड एड्रेस पर मिल जाता है. इसके अलावा जब आप चेक बुक के लिए अप्लाई करते है तो आपको SMS के जरिये Post Office का एक Consignment Number मिलता है.

जिसका इस्तेमाल करके आप अपने SBI चेकबुक को ट्रैक कर सकते है और पता लगा सकते है कि चेक बुक कहा पर है और कितने दिनों में आपके घर पहुंचेगी.

PNB चेक बुक कितने दिन में आता है?

पंजाब नेशनल बैंक में भी आप ऑनलाइन व ऑफलाइन दोनो तरीको से चेक बुक के लिए अप्लाई कर सकते है. अप्लाई करने के बाद 7 से 15 दिनों के भीतर आपका चेकबुक आपके एड्रेस पर पहुंच जाता है.

यदि 15 दिनों के बाद भी आपको चेक बुक नही मिलता है तो आप पोस्ट ऑफिस में सम्पर्क कर सकते है नही तो अपनी बैंक से कांटेक्ट कर सकते है. PNB बैंक भी अपने खाता धारकों को SMS के जरिये Post Number भेजता है जिसका इस्तेमाल करके आप अपनी चेकबुक को रियल टाइम में ट्रैक कर सकते है।

BOB चेकबुक कितने दिन में आती है?

BOB बैंक के ब्रांच में जाकर या ऑनलाइन चेक बुक के लिए Request करने के 10 से 15 दिन के भीतर BOB चेक बुक आपके घर तक पहुँच जाती है। हालाँकि यदि आपके घर का Address अंतिम Post Office केंद्र से जयादा दूर है तो ऐसे में 30 भी लग सकते हैं।

यह भी पढ़े- 
1. बैंक चेक बुक के लिए एप्लीकेशन (Hindi & English)
2. Atm Card का Status कैसे Check करें
3. एटीएम कार्ड से एक दिन में कितना पैसा निकलेगा
4. ATM Card का Charges कितना लगता है
5. पंजाब नेशनल बैंक का चेक बुक अप्लाई कैसे करे?

निष्कर्ष

हम उम्मीद करते है कि आपको हमारा यह लेख चेक बुक कितने दिन में आती है जरूर से पसन्द आया होगा और अब आपको पता चल गया होगा कि Cheque Book कितने दिन में मिलेंगी.

यदि अभी भी आपके मन मे चेक बुक कितने दिन में आता है से सम्बंधित कोई सवाल है तो आप हमें कमेंट में बता सकते है. हम आपकी समस्या को दूर करने की पूरी कोशिश करेंगे.

हमारे इस लेख को अपने दोस्तों व अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर शेयर करना ना भूले ताकि और लोगो को भी पता चले की चेक बुक कितने दिनों में मिल जाती है।

Leave a Comment