बैंक का चेक कितने दिन में क्लियर होता है?

नमस्कार दोस्तो, आप सभी का हिंदी मास्टरजी ब्लॉग पर स्वागत है. आज के इस लेख में हम जानेगे की बैंक का चेक कितने दिन में क्लियर होता है?

बैंक खाते से लेन-देन करने के लिए चेक का इस्तेमाल तो हम सब लोगो ने कभी ने कभी जरुर से किया होगा. जब हम अपना चेक बैंक में जमा करते है तो हमारे मन में एक सवाल जरुर से आता है की बैंक का चेक कितने दिन में क्लियर होता है?

चेक कितने दिन में क्लियर होता है

इसी सवाल का जवाब देने के लिए हमने यह लेख लिखा है जिसमे हमने विस्तार से बताया है कि चेक क्लियर होने में कितना टाइम लगता है? क्योंकि डिजिटल पेमेंट सिस्टम का विकास इतनी तेजी से हुआ है की आज हम मात्र कुछ मिनटों में एक खाते से दुसरे खाते में पैसे भेज सकते है।

लेकिन व्यापार और एक बार में ज्यादा बड़ी राशि भेजने के लिए हम आज भी Cheque का इस्तेमाल करते है ऐसे में हम सब को यह जरुर से पता होना चाहिए की बैंक का Cheque कितने दिने में Clear होता है?

तो चलो बिना देरी किये जानते है की आखिर बैंक में चेक जमा करने के कितने दिन बाद चेक क्लियर होता है?

बैंक का चेक कितने दिन में क्लियर होता है?

आमतौर पर भारतीय बैंक में जमा किया हुआ चेक 2 दिन के भीतर क्लियर हो जाता है. यदि आपने सीटीएस (CTS) जमा किया है तो वो 24 घंटे के भीतर ही क्लियर हो जाता है. कभी कभी बैंक का चेक क्लियर होने में 7 से 28 दिन का भी समय लग सकता है लेकिन ऐसा बहुत ही कम देखने को मिलता है की बैंक का चेक क्लियर होने में इतना समय लगे.

आपका चेक क्लियर होने में कितना समय लगेगा यह चेक के प्रकार पर भी निर्भर करता है. यदि आपके पास Bearer Cheque है तो आप इसे तुरंत अपने बैंक जाकर कैश काउंटर पर जमा करके क्लियर करवा सकते है लेकिन यदि आपके पास Account Payee Cheque है तो इसे क्लियर होने में 2 से 3 दिन का समय लग जाता है.

बैंक में चेक बुक के लिए अप्लाई करने के कितने बाद चेकबुक आपके एड्रेस पर कितने दिन में आती है जानने के लिए हमारा यह लेख पढ़े - चेकबुक कितने दिन में आता है

चेक की प्रोसेसिंग के प्रकार

आपका बैंक चेक कितने दिन में क्लियर होगा यह पूरी तरह आपके चेक की प्रोसेसिंग पर निर्भर करता है. बैंक में चेक की प्रोसेसिंग निम्न तरीको से होती है.

1. सेम ब्रांच क्लीयरिंग (Same Branch Clearing)

जब आप एक ही ब्रांच का चेक, उसी ब्रांच के किसी दुसरे अकाउंट में जमा करते है तो यह चेक Same Branch Clearing प्रोसेसिंग के अंतर्गत आता है और मात्र 24 घंटे के अंदर क्लियर हो जाता है.

2. लोकल क्लीयरिंग (Local Clearing)

यदि चेक जारी करने वाला बैंक और जिस बैंक में चेक जमा हुआ है वो दोनों एक ही शहर में है तो यह चेक Local Clearing प्रोसेसिंग के अंतर्गत आता है और इस केस में चेक जारी करने वाली व डिपोजिट करने वाली दोनों बैंक अलग अलग हो सकती है. ऐसे चेक को बैंक आरबीआई के क्लीयरिंग हाउस में भेज देता है जहा से चेक क्लियर होने में 3 दिन का समय लग जाता है.

3. आउटस्टेशन क्लीयरिंग (Outstation Clearing)

जब चेक जारी करने वाला बैंक और चेक जमा करने वाला बैंक दोनों अलग अलग शहर के होते है तो यह चेक Outstation Clearing प्रोसेसिंग के अंतर्गत आता है और आपके चेक को दूसरे शहर की क्लीयरिंग हाउस में भेज दिया जाता है जहा से चेक क्लियर होने में 5 – 7 दिन का समय लग जाता है. कभी कभी ऐसे Cheques को क्लियर होने में 28 दिन तक का समय भी लग सकता है.

4. हाई वैल्यू क्लीयरिंग (High Value Clearing)

यदि आपके चेक में ₹100000 या उससे अधिक राशि लिखी हुई है तो ऐसे चेक High Value Clearing प्रोसेसिंग के अंतर्गत आते है और ऐसे चेक को क्लियर करने से पहले बैंक चेक जारी करने वाले के पास एक अलर्ट भेजती है और चेक को क्लियर करने की सहमती मांगती है. सहमती मिलने के बाद बैंक चेक को 24 से 72 घंटो के भीतर क्लियर कर देता है.

यह भी पढ़े - 
1. SBI बैंक का चेकबुक कैसे ले
2. BOB Bank का चेक कैसे भरे
3. SBI Bank का चेक कैसे भरे
4. बैंक चेक बुक के लिए एप्लीकेशन
5. मोबाइल से बैंक का पैसा कैसे चेक करे

चेक क्लियर होने में ज्यादा समय क्यों लगता है?

चेक क्लियर होने में ज्यादा समय लगाने सबसे प्रमुख कारण जाँच, वेरीफाई और प्रोसेसिंग है। आप जब भी बैंक का चेक Clear होने के लिए Submit करते हैं तो सबसे पहले बैंक उसकी जाँच करता है, फिर दूसरे बैंक के साथ वेरीफाई करता हैं और फिर जाकर Process करता है।

इसी कारण जयादातर मामले में बैंक का Cheque Clear होने में 2 दिन का समय लग जाता हैं। हालाँकि आप अपना चेक अपने ब्रांच में जाकर Withdrawal के लिए करते हैं तो वो उसी दिन क्लियर हो जायेगा।

निष्कर्ष

हम उम्मीद करते है कि आपको हमारा यह लेख बैंक का चेक कितने दिन में क्लियर होता है? जरूर से पसन्द आया होगा. यदि अभी भी आपके मन में इससे सम्बन्धित कोई सवाल है तो आप हमें कमेंट में बता सकते है. हम जल्द से जल्द आपके सवाल का जवाब देने का प्रयास करेंगे.

हमारे इस लेख को अपने दोस्तों व अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर शेयर करना ना भूले ताकि और लोगो को भी पता चले की चेक क्लियर होने में कितने दिन लगते है.

1 thought on “बैंक का चेक कितने दिन में क्लियर होता है?”

Leave a Comment