मोबाइल से पैसा कैसे चेक करें? बैंक खाते का बैलेंस जानें

हिंदी मास्टरजी ब्लॉग पर स्वागत है. आज के इस लेख में हम जानेगे की मोबाइल से पैसा कैसे चेक करे? यदि कुछ समय पहले की बात करे तो हमे अपने बैंक खाते का पैसा चेक करने के लिए बैंक जाना पड़ता था और पासबुक एंट्री करवानी पड़ती थी.

उसके बाद ही हमे हमारे बैंक अकाउंट बैलेंस का पता चलता था. लेकिन अब ऐसा नहीं है अब आप घर बैठे अपने मोबाइल से बैंक खाते का पैसा चेक कर सकते है. हमे पता है की अब आप लोगो के मन में यह सवाल जरुर से आ रहा होगा की मोबाइल से बैंक का पैसा कैसे चेक करे.

मोबाइल से पैसा कैसे चेक करें

आपके इसी सवाल का जवाब देने के लिए आज हमने यह लेख लिखा है जिसमे हमने विस्तार से बताया है की मोबाइल से किसी बैंक का बैलेंस चेक कैसे करे. यदि आप भी अपने मोबाइल से बैंक खाते का पैसा पता करना चाहते है तो आप बिलकुल सही जगह पर आए है.

तो चलो बिना देरी किये जानते है की मोबाइल से बैंक खाते का पैसा कैसे चेक करते है

मोबाइल से पैसा कैसे चेक करें?

आप बैंक की मिस्ड कॉल सर्विस का इस्तेमाल करके अपने मोबाइल नंबर से बैंक खाते का पैसा चेक कर सकते है. अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से मिस्ड कॉल सर्विस नंबर पर कॉल करना है, कॉल अपने आप कट जायेगा और आपके मोबाइल पर बैंक की तरफ से SMS आएगा, जिसमे आपके खाते का बैलेंस लिखा हुआ होगा .

  • एचडीएफसी (HDFC) बैंक का पैसा चेक करने का नंबर – 18002703333
  • स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) का पैसा चेक करने का नंबर – 09223766666
  • आईसीआईसीआई (ICICI) बैंक का पैसा चेक करने का नंबर – 9594612612
  • एक्सिस बैंक (Axis Bank) का पैसा चेक करने का नंबर –18004195959
  • कोटक महिंद्रा बैंक (Kotak Mahindra Bank) का पैसा चेक करने का नंबर – 18002740110
  • इंडसइंड बैंक (IndusInd Bank) का पैसा चेक करने का नंबर – 18002741000
  • येस बैंक (Yes Bank) का पैसा चेक करने का नंबर – 09223920000
  • पंजाब नेशनल बैंक (PNB) का पैसा चेक करने का नंबर – 18001802223
  • बैंक ऑफ बड़ौदा (BOB) का पैसा चेक करने का नंबर – 8468001111
  • बैंक ऑफ़ इंडिया (BOI) का पैसा चेक करने का नंबर – 09015135135 / 09266135135
नोट करिये- मिस्ड कॉल बैंकिंग सर्विस के जरिये अपने मोबाइल से बैंक खाते का पैसा चेक करने के लिए आपका मोबाइल नंबर आपके बैंक खाते में रजिस्टर्ड होना चाहिए.
Bank NameEnquiry Number
SBI Bank9223766666
PNB Bank18001802223
ICICI Bank9594612612
Axis Bank18004195959
HDFC Bank18002703333
Canara Bank09015483483
Andhra Bank09223008586
BOB8468001111
BOI09015135135
Indian Bank9289592895
Yes Bank09223920000
Union Bank09223008586
UCO Bank1800 274 0123 (CC)
Vijaya Bank09243210480
IDBI Bank18008431122
Kotak Bank1800 274 0110
Allahabad Bank09223150150
Dhanlaxmi Bank8067747700
Indusind Bank18002741000
Syndicate Bank9210332255
Dena Bank09289356677
Tamilnad Mercantile Bank09211937373
Central Bank9555244442
Karnataka Bank18004251445
Karur Vysya Bank09266292666
Federal Bank8431900900
South India Bank09223008488
Saraswat Bank9223040000
Corporation Bank09223008586
Punjab & Sind Bank7039035156
Bandhan Bank9223008666
RBL Bank18004190610
DCB Bank7506660011
Catholic Syrian Bank8828800900
AU Finance Bank18001202586
India Post Payment Bank8424046556
Kerala Gramin Bank9015800400
Karnataka Gramin Bank9015800700
Fino Payment Bank022 6868 1414
Zila Sahkari BankNot Available
Source – HappyHindi.com

यदि आपका मोबाइल नंबर आपके बैंक खाते में रजिस्टर्ड नहीं है तो आप अपने बैंक ब्रांच में जाकर मोबाइल नंबर रजिस्टर करने का एप्लीकेशन / फॉर्म भरकर अपने बैंक में जमा कर सकते है और अपने मोबाइल नंबर को खाते में रजिस्टर करा सकते है.

यह जानें- कौन से बैंक में जीरो बैलेंस अकाउंट खुलता है?

मोबाइल बैंकिंग एप्स द्वारा बैंक खाते में पैसा चेक कैसे करे?

आज के समय में ज्ययादातर बैंको के पास खुद का मोबाइल बैंकिंग एप है. यहाँ पर हमने कुछ Popular मोबाइल बैंकिंग एप्स से बैंक खाते का पैसा चेक करने का तरीका बताया है.

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (YONO SBI App)

यदि आपका खाता SBI बैंक में है तो आप प्ले स्टोर से Yono SBI / Yono SBI Lite एप को डाउनलोड कर सकते है. एप को डाउनलोड करने के बाद उसको ओपन कीजिये और अपने अकाउंट को login कर लीजिये. जैसे ही आप अकाउंट login करेंगे तो आपको होम पेज पर आपका बैंक बैलेंस दिख जायेगा.

बैंक ऑफ बड़ौदा (BOB World)

BOB खाताधारक अपने मोबाइल से अपने खाते को मैनेज करने के लिए BOB World एप का इस्तेमाल कर सकते है. एप को डाउनलोड करने के बाद उसको ओपन कीजिये और अपने अकाउंट को login कर लीजिये. login करने के बाद Eye (आँख) के आइकॉन पर क्लिक करके आप अपने BOB खाते का बैलेंस पता कर सकते है.

एचडीएफसी बैंक (HDFC Mobile Banking)

HDFC बैंक के खाताधारक अपने मोबाइल में HDFC Bank Mobile Banking App को डाउनलोड कर सकते है. एप को डाउनलोड करने के बाद HDFC Bank की इन्टरनेट बैंकिंग आईडी से login कीजिये, login करते ही आपको होम पेज पर आपका बैंक बैलेंस पता चल जायेगा.

यह भी पढ़ें- 
1. मेरे बैंक खाते में कितने पैसे है कैसे पता करे
2. एक आदमी कितने bank Account रख सकता है
3. सेविंग अकॉउंट में कितना ब्याज मिलता है
4. Bank Account में Mobile Number Change करने के लिए Application
5. Bank Account में Mobile Number जोड़ने के लिए Application

निष्कर्ष

हम उम्मीद करते है कि आपको हमारा यह लेख मोबाइल से पैसा कैसे चेक करें जरूर से पसन्द आया होगा. यदि अभी भी आपको अभी भी अपने मोबाइल से बैंक खाते का बैलेंस चेक करने में किसी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा पहै तो आप हमें कमेंट में बता सकते है.

हमारे इस बैंक अकाउंट में पैसे कैसे चेक करें लेख को अपने दोस्तों व अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर शेयर करना ना भूले ताकि और लोगो को भी पता चले की मोबाइल से बैंक खाते का पैसा कैसे चेक कर सकते है.

तो चलो टाटा बाय बाय मिलते है जल्द ही एक नई और मजेदार जानकारी के साथ !!

1 thought on “मोबाइल से पैसा कैसे चेक करें? बैंक खाते का बैलेंस जानें”

Leave a Comment