SBI का KYC फॉर्म कैसे भरे?

नमस्कार दोस्तों, आज के इस लेख में हम जानेंगे की SBI का KYC फॉर्म कैसे भरे. जब एसबीआई बैंक का खाता किसी कारणवश निष्किय हो जाता है तो उस बंद SBI खाते को चालू करने के लिए केवाईसी फॉर्म भरना पड़ता है.

लेकिन ज्यादातर खाताधारको को पता नहीं है की एसबीआई बैंक का KYC फॉर्म कैसे भरे इसलिए आज हमने यह लेख लिखा है जिसमे हमने विस्तार से बताया है की SBI KYC Form कैसे भरे.

SBI बैंक का KYC फॉर्म कैसे भरे

इस लेख को पढने के बाद आप बहुत आसानी से SBI बैंक का केवाईसी फॉर्म भर पाएंगे और अपना बैंक खाता फिर से सक्रिय कर पाएंगे. तो चलो बिना देरी किये जानते है की भारतीय स्टेट बैंक KYC फॉर्म कैसे भरते है.

SBI का KYC फॉर्म कैसे भरे?

भारतीय स्टेट बैंक के KYC फॉर्म को भरना बहुत ही आसान होता है तो लेकिन ज्यादातर लोगो को इसे भरने का तरीका पता नहीं होता है जिसके कारण उन्हें काफी परेशनी होती है. लेकिन आप निचे दिए गए तरीके को फॉलो करके बहुत ही आसानी से अपना SBI KYC Form भर सकते है.

स्टेप 1. सबसे पहले राईट साइड में जहां PHOTOGRAPH लिखा हुआ है वहा पर अपनी एक पासपोर्ट साइज़ फोटो चिपका दीजिये.

स्टेप 2. Name of applicant – यहाँ पर खाताधारक का नाम लिखे.

स्टेप 3. Father/Spouse name – यहाँ पर अपने पिता / पति का नाम लिखे.

स्टेप 4. Gender – यहाँ Male (पुरुष) या Female (महिलाए) में से किसी एक पर टिक लगा दीजिये.

स्टेप 5. Marital Status – यदि आपकी शादी नहीं हुई है तो Single पर टिक करे अन्यथा Married पर टिक करे.

स्टेप 6. Date of birth – यहाँ पर अपनी जन्म तिथि लिखे जिसमे सबसे पहले दिन बाद में महिना और अंत में साल लिखना है.

स्टेप 7. Nationality – यदि आप भारतीय है तो Indian पर टिक करे अन्यथा Other पर टिक करके अपनी नागरिकता का नाम लिखे.

स्टेप 8. Status – यहाँ पर Resident Individual पर टिक करे.

स्टेप 9. PAN – यहाँ पर अपना पैनकार्ड नंबर लिखे.

स्टेप 10. Unique identification number / Aadhar – यहाँ पर अपना आधार कार्ड नंबर लिखे.

स्टेप 11. Proof of identity submitted – यदि आपके पास पैनकार्ड है तो Pancard को चुने और पैनकार्ड की फोटो कॉपी फॉर्म के साथ अटैच कर दे. अन्यथा Other पर टिक करके Aadhar Card लिख दे और आधार कार्ड की फोटो कॉपी अटैच कर दे.

स्टेप 12. Address for correspondence – यहाँ पर अपना एड्रेस लिखे.

स्टेप 13. City/town/ village – यहाँ पर अपने शहर, कस्बे या गाँव का नाम लिखे.

स्टेप 14. State – यहाँ पर अपने राज्य का नाम लिखे.

स्टेप 15. Country – यहाँ पर अपने देश का नाम लिखे.

स्टेप 16. Pin code – यहाँ पर अपने एरिये का पिन कोड लिखे.

स्टेप 17. Specify the Proof of address submitted – यहाँ पर Bank Passbook लिख दे और बैंक पासबुक की फोटो कॉपी फॉर्म के साथ अटैच कर दीजिये.

स्टेप 18. Contact detail – यहाँ पर अपना मोबाइल नंबर और अपना ईमेल आईडी लिखे.

स्टेप 19. Permanent address – यदि आपका Permanent address और correspondence address एक ही है तो इसको खाली छोड़ दीजिये.

स्टेप 20. Gross annual income detail – यहाँँ पर अपनी सालाना इनकम पर टिक कीजिये.

स्टेप 21. Occupation – अपने इनकम सोर्स यानि अपने व्यवसाय पर टिक करे.

स्टेप 22. Please tick if applicable, Any other information – इन दोनों को खाली छोड़ दीजिये.

स्टेप 23. Declaration – यहाँ पर Date में फॉर्म भरने की दिनाक लिखे.

स्टेप 24. Signature of applicants – यहाँ पर खाताधारक अपना हस्ताक्षर करे.

भारतीय स्टेट बैंक केवाईसी फॉर्म भरने के लिए आवश्यक दस्तावेज

भारतीय स्टेट बैंक का केवाईसी फॉर्म भरने के लिए आपके पास यह सब दस्तावेज होने चाहिए.

  • 2 पासपोर्ट साइज़ फोटो
  • बैंक पासबुक
  • आधार कार्ड
  • पैनकार्ड (PAN कार्ड)

इन सब दस्तावेजो के साथ साथ कभी कभी पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर आईडी कार्ड और राशन कार्ड आदि भी चाहिए होते है तो आप बैंक जाते समय इन्हें भी साथ में लेकर जा सकते है.

यह भी पढ़े-
1. SBI बैंक अकाउंट में मोबाइल नंबर रजिस्टर कैसे करे
2. SBI Bank Account का Balance कैसे चेक करे
3. SBI बैंक अकाउंट की Statement कैसे निकाले
4. SBI Bank का CIF नंबर कैसे पता करे
5. SBI का User Id और Password कैसे बनाये
6. Bank Of Maharashtra का KYC Form कैसे भरे?

State Bank KYC Form का PDF

यहाँ पर हमने एसबीआई बैंक के केवाईसी फॉर्म का डाउनलोड लिंक दिया है जिस पर क्लिक करके आप SBI बैंक के KYC फॉर्म को PDF में डाउनलोड कर सकते है और देख सकते हो की SBI KYC Form कैसा दिखता है और उसमे क्या जानकारी भरनी पड़ती है.

यदि आपको विस्तारपूर्वक और इमेज के साथ SBI KYC Form कैसे भरे जानना है तो कृपया करके नीचे शामिल किया वीडियो अवश्य ही देखिये। यह बिलकुल अपडेटेड स्टेट बैंक केवाईसी फॉर्म भरने का वीडियो है।

निष्कर्ष

हम उम्मीद करते है कि आपको हमारा यह लेख SBI का KYC फॉर्म कैसे भरे जरूर से पसन्द आया होगा. यदि भी SBI KYC Form भरने में किसी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है तो आप हमें कमेंट में बता सकते है. हम जल्द से जल्द आपकी समस्या को दूर करने की कोशिश करेंगे.

हमारे इस लेख को अपने दोस्तों व अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर शेयर करना ना भूले ताकि और लोगो को भी पता चले की एसबीआई यानि स्टेट बैंक का केवाईसी फॉर्म कैसे भरते है.

Leave a Comment