ATM Card Unblock करने के लिए Application (कैसे लिखे Hindi में)

आपका हिंदी मास्टरजी ब्लॉग पर स्वागत है। पिछले लेख में हमने बताया था कि एटीएम कार्ड Block कैसे करे और एप्लीकेशन कैसे लिखे। आज के इस लेख में हम जानेंगे कि ATM Card Unblock करने के लिए Application कैसे लिखे. एटीएम खो जाने पर जितना जरूरी उसे ब्लॉक कराना होता है उतना ही जरूरी वापस मिलने पर उसे अनब्लॉक कराना होता है.

यदि आपके पास एटीएम कार्ड नही है तो आप एटीएम कार्ड लेने के लिए एप्लीकेशन लिखकर बैंक में जमा कर सकते है और अपना नया Debit यानि एटीएम कार्ड प्राप्त कर सकते है. एटीएम कार्ड मिलने के बाद उसे सम्भाल कर रखना आपकी जिम्मेदारी होती है.

आज भी ज्यादातर लोगो को नही पता है कि एटीएम कार्ड अनब्लॉक कैसे कराए.

ATM Card Unblock करने के लिए Application

इसलिए हमने यह लेख लिखा है जिसमे हमने बताया है कि ATM Unblock Application in Hindi कैसे लिखे. तो चलो बिना देरी किये जानते है कि Debit या ATM कार्ड अनब्लॉक एप्लीकेशन Hindi में कैसे लिखे.

ATM कार्ड अनब्लॉक करने के लिए Application

आज के टाइम में आप ऑनलाइन बैंकिंग की मदद से बहुत ही आसानी से एटीएम कार्ड को ब्लॉक व अनब्लॉक कर सकते है. लेकिन ऑफलाइन माध्यम से एटीएम कार्ड अनब्लॉक कराने के लिए आपको ATM Card Unblock Application को Hindi या English या फिर अपने Regional भाषा में लिखना पड़ता है. 

यदि आपका एटीएम कार्ड ब्लॉक है तो आप नीचे दिया गया Debit Card Unblock एप्लीकेशन लिखकर बैंक में जमा कर सकते है और अपना एटीएम कार्ड अनब्लॉक करा सकते है.

सेवा में,

श्रीमान शाखा प्रबंधक अधिकारी,
[अपनी बैंक शाखा का नाम]
[बैंक शाखा का एड्रेस]

विषय: एटीएम कार्ड अनब्लॉक करने हेतु आवेदन पत्र।

महोदय,

सविनय निवेदन है कि मै [आपका नाम] है और मेरा खाता नंबर [अपना खाता नंबर] लिखे है. मैं आपकी बैंक का खाता धारक हु और पिछले काफी सालों से आपकी बैंक की सेवाओं का लाभ ले रहा हु. कुछ समय पहले मेरा एटीएम कार्ड अपने एटीएम कार्ड का नंबर यहां लिखे कही खो गया था जिसके चलते मैने अपना एटीएम कार्ड ब्लॉक करवाया था. लेकिन अब मुझे मेरे एटीएम कार्ड वापस मिल गया है तो में उसे वापस अनब्लॉक करवाना चाहता हु ताकि में एटीएम सेवाओ का इस्तेमाल कर पाउ.

अतः आपसे निवेदन है कि जल्द से जल्द मेरा एटीएम कार्ड अनब्लॉक करने की कृपा करें.

सधन्यवाद 

दिनांक: आवेदन पत्र जमा करने की तारीख लिखे

नाम: अपना नाम लिखे
खाता नंबर: अपना बैंक खाता नंबर लिखे
मोबाइल नंबर: रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर लिखे

[यहाँ पर अपना सिग्नेचर करे]  

ऊपर दी गई एप्लीकेशन जहां-जहां पर अंडरलाइन किया हुआ है उस जगह पर अपनी जानकारी लिखे और एप्लीकेशन को अपनी पुरानी बैंक ब्रांच में जमा करवा दे.

यह भी पढ़े:
1. bank Account से पैसे कट जाने पर एप्लीकेशन कैसे लिखे
2. बैंक चेक बुक के लिए एप्लीकेशन (Hindi & English)
3. बैंक पासबुक खो जाने पर एप्लीकेशन कैसे लिखे (Hindi & English)
4. Bank Account में Mobile Number जोड़ने के लिए Application
5. Bank Account में Mobile Number Change करने के लिए Application

निष्कर्ष

हम उम्मीद करते है कि आपको हमारा यह लेख ATM Card Unblock करने के लिए Application कैसे लिखे जरूर से पसन्द आया होगा.

यदि अभी भी आपको ATM Unblock Application in Hindi लिखने में किसी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है तो आप हमें कमेंट में बता सकते है. हम जल्द से जल्द आपकी समस्या को दूर करने की कोशिश करेंगे.

हमारे इस ATM Card Unblock Application विषय पर लिखे आर्टिकल को अपने दोस्तों व अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर शेयर करना ना भूले ताकि और लोगो को भी पता चले की Debit Card Unblock करने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखे?

जल्दी ही मिलते है एक नई और मजेदार जानकारी के साथ !!

Leave a Comment