बैंक अकाउंट से पैसा कट जाने पर एप्लीकेशन कैसे लिखें

नमस्कार दोस्तो, आप सभी का हिंदी मास्टरजी ब्लॉग पर स्वागत है. आज के इस लेख में जानेंगे कि Bank account से पैसे कट जाने पर Application कैसे लिखे.

आज लगभग हर व्यक्ति के पास एक बैंक खाता है और ज्यादातर लोग अपने खाते से ऑनलाइन लेन देन करते है. जब से UPI आया है ऑनलाइन काफी तेज और आसान हो गया है.

ऐसे में कई बार ऐसा होता है कि हम ऑनलाइन कोई लेन देन करते है और हमारे बैंक अकॉउंट से पैसे कट जाते है. लेकिन हमारा लेन देन पूरा नहीं होता है. इसके बाद हमारे मन मे सबसे पहले यही सवाल आता है कि बैंक से पैसे कटने पर क्या करे और उसकी शिकायत कैसे करे.

तो आपको बता दे की बैंक खाते से पैसे कट जाने पर एप्लीकेशन लिखकर बैंक में जमा करना होता है. लेकिन ज्यादातर लोगो को यह नही पता है की एप्लीकेशन कैसे लिखे इसलिए हमने यह लेख लिखा है.

Bank account se paise kat jane par application
Bank account se paisa Kat jane par application

जिसमे हमने विस्तार से बताया है कि बैंक खाते से पैसे कटने पर एप्लीकेशन कैसे लिखते है. तो चलो बिना देरी किये जनाते है.

बैंक खाते से पैसा कट जाने पर एप्लीकेशन

यदि आपको अपने बैंक खाते से पैसे खटने का कारण नहीं पता है तो आप अपने बैंक में जाकर एप्लीकेशन लिखकर जमा कर सकते है और शिकायत दर्ज कर सकते है.

आप निचे दिए गए सैंपल के आधार पर बहुत ही आसानी से बैंक अकाउंट से पैसा कट जाने का एप्लीकेशन लिख सकते है.

सेवा में,

         श्रीमान शाखा प्रबंधक अधिकारी,

         अपनी बैंक शाखा का नाम

         बैंक शाखा का एड्रेस

विषय – बैंक खाते से पैसे कट जाने पर आवेदन पत्र।

महोदय,

सविनय निवेदन है कि मै आपका नाम, आपकी बैंक का खाताधारक हु. मेरा खाता नंबर अपना खाता नंबर लिखे है. मैं काफी सालों से आपकी बैंक की सेवाओं का आनंद ले रहा हु लेकिन पिछले कुछ दिनों से मेरे खाते से अपने आप पैसे कट हो रहे है. ऐसा क्यों हो रहा है मुझे उसका कोई कारण पता नही है.

अतः आपसे निवेदन है कि मेरे खाते से पैसे कटने का कारण पता लगाएं और जल्द से जल्द मुझे मेरी धनराशि वापस लौटाने का प्रयास करे.

सधन्यवाद 

दिनांक – आवेदन पत्र जमा करने की तारीख लिखे

नाम – अपना नाम लिखे 

खाता नंबर – अपना बैंक खाता नंबर लिखे

मोबाइल नंबर – अपना मोबाइल नंबर लिखे

हस्ताक्षर – अपना सिग्नेचर करे  

ऊपर दी गई एप्लीकेशन जहां-जहां पर अंडरलाइन किया हुआ है उस जगह पर अपनी जानकारी लिखे और एप्लीकेशन को अपनी होम ब्रांच बैंक में जमा करवा दे.

यह भी पढ़े - 
1. एटीएम कार्ड से एक दिन में कितना पैसा निकलेगा
2. किसी भी बैंक का एटीएम फॉर्म कैसे भरे
3. एक आदमी कितने bank Account रख सकता है
4. सेविंग अकॉउंट में कितना ब्याज मिलता है
5. सेविंग अकाउंट में कितना पैसा रख सकते हैं

Online ट्रांजैक्शन फेल होने पर Application

यदि आपने कोई ऑनलाइन Transaction किया है और वो Failed हो गया है लेकिन आपके बैंक खाते से पैसे कट गए है तो ऐसे में आप नीचे दिए गए सैंपल के आधार पर अपना application लिखकर बैंक में जमा कर सकते है.

सेवा में,

         श्रीमान शाखा प्रबंधक अधिकारी,

         अपनी बैंक शाखा का नाम

         बैंक शाखा का एड्रेस

विषय – बैंक खाते से पैसे कट जाने पर आवेदन पत्र।

महोदय,

सविनय निवेदन है कि मै आपका नाम आपकी बैंक का खाता धारक हु. मेरा खाता नंबर अपना खाता नंबर लिखे है. में काफी सालों से आपकी बैंक की सेवाओं का आनंद ले रहा हु.

लेकिन मैंने दिनांक (ट्रांजेक्शन की डेट)को एक ऑनलाइन ट्रांजेक्शन किया था जिसकी ट्रांजेक्शन आईडी यह (अपनी ट्रांजेक्शन आईडी लिखे) है. ट्रांजेक्शन किसी कारणवंश विफल हो गया था लेकिन मेरे खाते से उस ट्रांजेक्शन के पैसे कट गए है जो की अभी तक वापस नही आए है.

अतः आपसे विनम्र निवेदन है कि इस मामले से सम्बंधित जल्द से जल्द करवाई की जाए और मुझे मेरी धनराशि वापस लौटाई जाए. आपकी इस कृपा के लिए मैं आपका आभारी रहूंगा.

सधन्यवाद 

दिनांक – आवेदन पत्र जमा करने की तारीख लिखे

नाम – अपना नाम लिखे 

खाता नंबर – अपना बैंक खाता नंबर लिखे

मोबाइल नंबर – अपना मोबाइल नंबर लिखे

हस्ताक्षर – अपना सिग्नेचर करे  

बैंक अकाउंट से पैसे कटने पर एप्लीकेशन in English

यदि आप बैंक खाते से पैसे कटने की एप्लीकेशन इंग्लिश में लिखकर जमा करना चाहते है तो आप नीचे दिए गए सैंपल के आधार पर अपना एप्लीकेशन लिख सकते है.

To,

Mr. Branch Manager

(Branch Name)

(Branch Address)

Date – Write the date of submission of application

Subject: Application for Refund Due to Unauthorized Deductions from Bank Account

Respected Madam/Sir,

I hope this letter finds you well. I am writing to bring to your attention an issue I have been facing with my bank account at your branch.

My name is [Your Name], and I am an account holder at your esteemed bank. My account number is [Your Account Number]. I have been a satisfied customer of your bank for several years, benefiting from the various services you provide.

However, over the past few days, I have noticed unauthorized deductions occurring from my account. Unfortunately, I am unaware of the reasons behind these deductions.

I kindly request you to investigate and determine the cause of these automatic deductions from my account. I would appreciate it if you could expedite this process and make every effort to refund the deducted amount at the earliest.

Yours faithfully,

Your Name

Your Mobile Number

Your Signature

हम उम्मीद करते है कि आपको हमारा यह लेख bank अकाउंट से पैसे कट जाने पर application कैसे लिखे जरूर से पसन्द आया होगा. यदि अभी भी आपको बैंक अकाउंट से पैसे कटने की एप्लीकेशन लिखने में किसी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है तो आप हमें कमेंट में बता सकते है. हम आपकी समस्या को दूर करने की पूरी कोशिश करेंगे.

हमारे इस लेख को अपने दोस्तों व अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर शेयर करना ना भूले ताकि और लोगो को भी पता चले की बैंक खाते से पैसे कट जाने पर आवेदन पत्र कैसे लिखते है?

तो चलो टाटा बाय बाय मिलते है जल्द ही एक नई और मजेदार जानकारी के साथ !!

9 thoughts on “बैंक अकाउंट से पैसा कट जाने पर एप्लीकेशन कैसे लिखें”

  1. Sar aaj main ATM se paise nikaalne Gaya ATM se ₹500 nikale FIR jab rasid Mili to usmein available balance 133 rupaye the lekin mere account mein 810 rupaye thi is hisab se mere account mein available balance 310 hone chahie the sar yah paisa kahan gaya bataiye dhanyvad

  2. सबसे पहले बैंक में जाकर अपनी बैंक पासबुक में एंट्री करवाइए. उसके बाद आपको पता लग जायेगा की एक्स्ट्रा पैसा किस वजह से कट हुआ है.

  3. इसके लिए आपको अपने बैंक में जाकर अपनी बैंक पासबुक में एंट्री करवानी होगी और चेक करना होगा की एक्स्ट्रा पैसा किस वजह से कट हुआ है. या फिर आप सीधे बैंक में जाकर पूरी घटना बैंक कर्मचारी को बता सकते है वह आपकी अवश्य मदद करंगे!

Leave a Comment