सेविंग अकाउंट में कितने पैसे रख सकते हैं?

आज के इस लेख में जानेंगे कि सेविंग अकाउंट में कितने पैसे रख सकते हैं. जब भी हम अपने सेविंग अकॉउंट में पैसे जमा करते है तो हमारे मन मे एक सवाल जरूर से आता है कि हम अपने सेविंग अकाउंट में कितना पैसा जमा कर सकते हैं? यदि आपको भी सेविंग एकाउंट में कितना पैसा रख सकते है.

तो आप बिलकुल सही जगह पर आए है. क्योंकि आज के इस लेख में हमने बताया है कि आप सेविंग अकाउंट में कितना पैसा रख सकते हैं.

सेविंग अकाउंट में कितने पैसे रख सकते हैं

सेविंग अकाउंट में मैक्सिमम बैलेंस कितना रख सकते है यह जानने के लिए हमारा यह लेख पूरा जरूर से पढ़े. तो चलो बिना देरी किए जानते है कि आखिर सेविंग अकाउंट में कितना पैसा जमा कर सकते हैं

सेविंग अकाउंट में कितने पैसे रख सकते हैं?

हर बैंक की Saving Account में मैक्सिमम बैलेंस रखने की लिमिट अलग होती है. वैसे तो सेविंग एकाउंट में पैसे रखने की कोई लिमिट नही होती है. लेकिन RBI के नियमों के अनुसार यदि आप अपने सेविंग एकाउंट में 10 लाख से ज्यादा पैसे रखते है तो आपके पास इनकम टैक्स का नोटिस आ सकता है.

भरतीय रिजर्व बैंक के नियमों के अनुसार यदि आपके बैंक खाते में 5 लाख से अधिक रुपये है और यदि बैंक बंद हो जाता है या बैंक का दिवालिया निकल जाता है तो सरकार की तरफ से आपको केवल 5 लाख रुपये का मुवावजा मिलेगा. क्योंकि सरकर ने 5 लाख रुपये की लिमिट तय कर रखी है.

यहां पर नीचे हमने भारत के कुछ प्रसिद्ध बैंकों के सेविंग अकॉउंट में मैक्सिमम बैलेंस रखने की लिमिट की जानकारी दी है. यदि इसमे आपकी बैंक का नाम नही है तो आप हमें कमेंट में अपनी बैंक के बारे में पूछ सकते है.

यह भी पढ़े- 
1. एटीएम कार्ड से एक दिन में कितना पैसा निकलेगा
2. एटीएम फॉर्म कैसे भरे
3. Atm card बनाने के लिए कितनी Age होनी चाहिए
4. Atm Card कितने दिन में आता है

PNB सेविंग अकाउंट में कितना पैसा रख सकते हैं?

पंजाब नेशनल बैंक के सेविंग अकॉउंट में आप 5 लाख रुपये तक रख सकते है जिस पर टैक्स नही लगता है. इसके अलावा आप हर दिन 1 लाख रुपये तक का लेन देन कर सकते है. Minimum बैलेंस की बात करे तो ग्रामीण क्षेत्रो वाले सेविंग अकाउंट्स में 500 रुपये होने चहिए और शहरी क्षेत्रों के Accounts में 1000 रुपये होने चाहिए.

यदि आपने जीरो बैलेंस अकॉउंट खुलवाया है तो किसी भी तरह का Minimum बैलेंस रखने की कोई जरूरत नही है क्योंकि Zero Balance का मतलब ही यही होता है कि आप अपने अकॉउंट में जीरो रुपये रख सकते है.

HDFC के बचत खाते में में कितना पैसा रख सकते हैं?

ग्रमीण क्षेत्रो की शाखा में HDFC के सेविंग अकॉउंट में कम से कम 2500₹ होना चाहिए. इसके अलावा शहरी क्षेत्रों में 5,000₹ और मेट्रों शहरों में 10,000₹ रखना होगा. Maximum बैलेंस की बात करे तो आप अपने HDFC Saving Account में 5 से 10 लाख रुपये रख सकते है और इस पर किसी भी तरह का टैक्स नही लगेगा. 

यदि आपका बैंक बैलेंस 10 लाख से ऊपर जाता है तो बैंक आपके एकाउंट की सूचना इनकम टैक्स डिपार्टमेंट को देगी और इनकम टैक्स डिपार्टमेंट आपको एक नोटिस भेजेगा.

BOI सेविंग अकाउंट में कितने पैसे रख सकते हैं?

बैंक ऑफ इंडिया के बेसिक सेविंग अकॉउंट में 50,000 रुपये रख सकते है और सालाना 10 लाख का लेन-देन कर सकते है. इसके हर महीने 4 फ्री ट्रांजेक्शन कर सकते है इससे ज्यादा करने पर कुछ टैक्स देना होगा.

ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित बैंक शाखा के सेविंग अकॉउंट में कम से कम 500 रुपये होने चाहिए और यदि मेट्रों शहरों में आपका सेविंग अकॉउंट है तो आपके खाते में कम से कम 1000 रुपये होने चाहिए.

केनरा सेविंग अकाउंट में कितना पैसा जमा कर सकते हैं?

Canara के Savings Account में कम से कम 2500 रुपये होने चाहिए. यदि आप 2500 रुपये नही रहते है तो बैंक अपने आप आपके एकाउंट से मेंटेनेंस के 100 रुपये काट लेगी. खाते में 100 रुपये भी न होने पर बैंक आपका खाता बंद कर देगी.

पोस्ट ऑफिस सेविंग एकाउंट में पैसे जमा करने की कोई लिमिट नही है आप जितने चाहे उतने पैसे रख सकते है. लेकिन यदि आप एक साल में 10,000 रुपये का इंटरेस्ट कमा लेते है तो आपके पास Income Tax Act 80TTA के तहत नोटिस आएगा.

यह भी पढ़े-
1. बैंक चेक बुक के लिए एप्लीकेशन
2. बैंक पासबुक खो जाने पर एप्लीकेशन
3. बंद बैंक खाता चालू करने का एप्लीकेशन
4. बैंक का खाता बंद करने के लिए एप्लीकेशन

निष्कर्ष

हम उम्मीद करते है कि आपको हमारा यह लेख सेविंग अकाउंट में कितने पैसे रख सकते हैं जरूर से पसन्द आया होगा और अब आपको पता चल गया होगा कि Saving Account में कितना पैसा जमा करके रख सकते हैं. यदि अभी भी आपके मन मे इस टॉपिक के सम्बंधित कोई सवाल है तो आप हमें कमेंट में बता सकते है. 

हमारे इस लेख को अपने दोस्तों व अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर शेयर करना ना भूले ताकि और लोगो को भी पता चले की बैंक के बचत खाते में कितना पैसा रख सकते हैं?

तो चलो टाटा बाय बाय मिलते है जल्द ही एक नई और मजेदार जानकारी के साथ !!

Leave a Comment