बैंक खाता बंद करने के लिए एप्लीकेशन (Hindi & PDF में)

आज हम जानेंगे कि बैंक खाता बंद करने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखे. हम सभी लोगो का किसी ने किसी बैंक में खाता जरूर से होता है लेकिन कभी ने कभी किसी कारणवंश हमे अपना बैंक खाता बंद करना पड़ता है और यह तो आपको पता ही होगा कि Khata Band Karne Ke Liye Application लिखना पड़ता है.

लेकिन हम में से ज्यादातर लोगों को नही पता होता है कि अपना बैंक एकाउंट Close करने के लिए Application PDF में किस तरह से लिखते है इसलिए आज हमने यह लेख लिखा है जिसमे हमने बताया है कि खाता बंद करने के लिए एप्लीकेशन हिंदी में कैसे लिखते है.

बैंक खाता बंद करने के लिए एप्लीकेशन in Hindi

इस लेख को पढ़ने के बाद आप बहुत ही आसानी से यह एप्लीकेशन लिख पाएंगे और अपना खाता बंद करवा पाएंगे. तो चलो बिना देरी किये जानते है कि आखिर किसी भी Bank का Account Close करने के लिए Application कैसे लिखते है.

बैंक खाता बंद करने के लिए क्या-क्या डाक्यूमेंट्स चाहिए?

खुद का बैंक खाता बंद करवाने के लिए एप्लीकेशन के साथ साथ आपके पास कुछ जरूरी दस्तावेज / डॉक्युमट्स भी होने चाहिए. इन Documents के बिना यदि आप आपना खाता बंद करवाने की कोशिश करते है तो आपको दिक्कतो का सामना करना पड़ सकता है.

1. बैंक एकाउंट नम्बर

2. एकाउंट होल्डर का नाम 

3. एकाउंट होल्डर का Signature

4.बैंक खाते की ओरिजनल पासबुक / Original Bank Account Passbook

5. एटीएम कार्ड / Debit Card (यदि है तो)

6. चेक बुक / Cheque Book (यदि है तो)

7. Identify Proof (Aadhar Card, Pan Card, Voter ID Card, Driving License)

एटीएम कार्ड से सम्बंधित अधिक जानकारी पाने के लिए हमारे इन लेखों को पढ़े-
1. Atm card बनाने के लिए कितनी उम्र (Age) होनी चाहिए
2. Atm Card कितने दिन में आता है
3. किसी भी बैंक का एटीएम फॉर्म कैसे भरे
4. बंद खाता चालू करने के लिए Application कैसे लिखें

खाता बंद करने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखे?

ऊपर बताए गए सभी Documents को साथ मे लेकर अपनी होम ब्रांच बैंक में जाना है और वहां के कर्मचारियों को बोलना है कि मुझे अपना बैंक खाता बंद करवाना है. अब वो आपको एक White पेपर देंगे और उस पर एप्लीकेशन लिखने को बोलेंगे.

आप नीचे दिए गई कोई भी एप्लीकेशन लिख सकते है और बैंक में जमा करवा सकते है आपका एकाउंट जरूर से बंद हो जाएगा. चलिए बैंक खाता बंद करने की application का पहला फॉरमेट देखते है.

सेवा में,

श्रीमान शाखा प्रबंधक अधिकारी,
अपनी बैंक शाखा का नाम
बैंक शाखा का एड्रेस

विषय – खाता बंद करने हेतु आवेदन पत्र।

महोदय,

सविनय निवेदन है कि मै आपका नाम हू और में बैंक का नाम की मुख्य शाखा में अपना खाता खुलवाना चाहता हूँ. जिसके लिए में किओस्क खाता संख्या अपना एकाउंट नंबर लिखे बंद करवाना चाहता हु.

अतः आपसे अनुरोध है कि मेरे खाता संख्या अपना एकाउंट नंबर लिखे को बंद करने की कृपा करें, आपकी अति महान कृपा होगी.

सधन्यवाद।

नाम – अपना नाम लिखे
अकाउंट नंबर – यहाँ लिखें

दिनांक – आवेदन पत्र जमा करने की तारीख लिखे

अपना हस्ताक्षर करे  

यहा पर जहां जहां पर अंडरलाइन की हुई है उन सभी जगहों पर अपनी डिटेल्स भर दे. यह सभी डिटेल्स आपको आपकी बैंक पासबुक में देखने को मिले जाएगी तो आप वहां से देखकर भी लिख सकते है.

एसबीआई नेट बैंकिंग की आईडी बनाने के लिए हमारा यह लेख पढ़ें- SBI का User Id और Password कैसे बनाये ?

बैंक का खाता बंद करने के लिए एप्लीकेशन हिंदी में

सेवा में,

श्रीमान शाखा प्रबंधक अधिकारी,
अपनी बैंक शाखा का नाम
बैंक शाखा का एड्रेस

विषय – खाता बंद करने हेतु आवेदन पत्र।

महोदय,

सविनय निवेदन है कि मै आपका नाम आपकी बैंक का खाता धारक हूं और मेरा अकाउंट नंबर अपना एकाउंट नंबर लिखे है तथा एटीएम कार्ड नंबर अपना एटीएम कार्ड नंबर लिखे है। मैं पिछले काफी सालों से आपकी बैंक सुविधा का लाभ लेता आ रहा हूँ लेकिन अभी किसी कारणवंश मैं अपना यह खाता बंद करवाना चाहता हूँ। 

अतः आपसे निवेदन है कि खाता नंबर अपना एकाउंट नंबर लिखे को बंद करने की कृपा करें इसके लिए आपका सदा आभारी रहूंगा।

सधन्यवाद 

दिनांक – आवेदन पत्र जमा करने की तारीख लिखे

आपका विश्वासी

नाम – अपना नाम लिखे
मोबाइल नंबर – अपना मोबाइल नंबर लिखे

अपना सिग्नेचर करे 

बैंक में एप्लीकेशन कैसे लिखे खाता बंद करने के लिए?

सेवा में,

श्रीमान शाखा प्रबंधक अधिकारी,
अपनी बैंक शाखा का नाम
बैंक शाखा का एड्रेस

विषय – खाता बंद करने हेतु आवेदन पत्र।

महोदय,

सविनय निवेदन है कि मेरा नाम अपना नाम लिखें है और आपकी बैंक शाखा अपनी बैंक शाखा का नाम लिखे में मेरा खाता है। जिसका अकाउंट नंबर आपका अकाउंट नंबर लिखें यह है और मै कुछ व्यक्तिगत कारणों की वजह से अब इस इस खाते का इस्तेमाल नहीं करना चाहता हु।

अतः आपसे निवेदन है कि मेरे खाते को बंद करने की कृपा करे और मेरे खाते में पड़ी शेष राशी मुझे प्रदान करने की कृपया करे।

मेरे खाते की सम्पूर्ण जानकारी:

खाता संख्या-  अपना एकाउंट नंबर लिखे
नाम- एकाउंट होल्डर का नाम लिखे
मोबाइल नंबर- अपना मोबाइल नंबर लिखे
एटीएम कार्ड नंबर- अपना एटीएम कार्ड नंबर लिखे (यदि है तो)

पता – अपना एड्रेस लिखे

संलग्न दस्तावेज:

1. आधार कार्ड
2. वोटर कार्ड / ड्राइविंग लाइसेंस / पेनकार्ड / पासपोर्ट (इनमें से कोई एक)
3. बैंक पासबुक

सधन्यवाद
विनीत

नाम- अपना नाम लिखे

दिनांक- आवेदन पत्र जमा करने की तारीख लिखे        

अपना सिग्नेचर करे  

संलग्न दस्तावेज में लिखे गए सभी दस्तावेजों की कॉपी अपने आवेदन पत्र के साथ आवश्यक लगाए.

खाता बंद करने के लिए एप्लीकेशन PDF

यहा पर हमने एक पीडीएफ फ़ाइल का लिंक भी दिया है जिसे डाउनलोड करके आप बैंक खाता बंद करने की एप्लीकेशन का PDF भी डाउनलोड कर सकते है.

इस पीडीएफ में दिए गए एप्लीकेशन का प्रिंट निकलवा कर आप उसमें अपनी डिटेल्स भर सकते है और फिर उसे अपने बैंक में जमा करके आप अपना खाता आसानी से बंद करवा सकते है.

ज़रूर जानें: SBI account बंद करने के लिए Application कैसे लिखें?

निष्कर्ष

हम उम्मीद करते कि आपको हमारा यह लेख खाता बंद करने के लिए एप्लीकेशन हिंदी में कैसे लिखे जरूर से पसन्द आया होगा.

यदि अभी भी आपको बैंक का खाता बंद करने के लिए एप्लीकेशन PDF में लिखने में किसी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है तो आप हमें कमेंट में बता सकते है. हम आपकी समस्या को दूर करने की पूरी कोशिश करेंगे.

हमारे इस लेख को अपने दोस्तों व अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर शेयर करना ना भूले ताकि और लोगो को भी पता चले की Khata Band Karne Ke Liye Application कैसे लिखे?

तो चलो टाटा बाय बाय मिलते है जल्द ही एक नई और मजेदार जानकारी के साथ !!

Leave a Comment