SBI अकाउंट बंद करने के लिए एप्लीकेशन

आप सभी का हिंदी मास्टरजी ब्लॉग पर स्वागत है. इस लेख में हम जानेगे की SBI Account बंद करने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखे?

कई बार हम गलती से एक ही बैंक में अपने एक से ज्यादा खाता खुलवा लेते है लेकिन हम उनका उपयोग नहीं करते है और हम अपने बैंक खाते को बंद करवाना चाहते है.

बैंक खाता बंद करने के लिए बैंक में एप्लीकेशन लिखकर जमा करना पड़ता है लेकिन काफी लोगो को नहीं पता है की SBI Account बंद करने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखते है? जिसके चलते उन्हें अपना खाता बंद करने में काफी परेशानी होती है.

SBI Account बंद करने के लिए एप्लीकेशन

इसलिए आज हमने यह लेख लिखा है जिसमे हमने विस्तार से बताया है की SBI Account बंद करने का एप्लीकेशन कैसे लिखे. तो यदि आप भी अपना एसबीआई बैंक खाता बंद करवाना चाहते है तो आप बिलकुल सही जगह पर आए है.

चलो बिना देरी किये जानते है की SBI Account बंद करने का एप्लीकेशन कैसे लिखते है?

SBI अकाउंट बंद करने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखे?

बैंक खाता बंद करने की एप्लीकेशन लिखने का तरीका बहुत ही आसान होता है. आप नीचे दिए गए फॉर्मेट के आधार पर एप्लीकेशन लिखकर बैंक में जमा करवा सकते है आपका एकाउंट जरूर से बंद हो जाएगा.

सेवा में,

श्रीमान शाखा प्रबंधक अधिकारी,
भारतीय स्टेट बैंक
[बैंक शाखा का एड्रेस]

विषय – बैंक खाता बंद करने हेतु आवेदन पत्र।

महोदय,

सविनय निवेदन है कि मै आपका नाम, काफी लम्बे समय से आपकी बैंक का खाताधारक हु. आपकी बैंक में मेरे एक से अधिक खाते है इसलिए अपने इस खाते खाता नंबर लिखे को बंद करवाना चाहता हु.

एक से अधिक खाते होने के कारण मैनेज करने में काफी परेशानी होती है जिसके चलते में अपने इस खाते को बंद करना चाहता हु.

अतः आपसे अनुरोध है कि मेरे इस खाते अपना एकाउंट नंबर लिखे को बंद करने की कृपा करें, आपकी अति महान कृपा होगी.

सधन्यवाद 

दिनांक- आवेदन पत्र जमा करने की तारीख लिखे

नाम- अपना नाम लिखे

खाता संख्या- अपना एकाउंट नंबर लिखे

हस्ताक्षर- अपना सिग्नेचर करे

यहा पर जहां जहां पर अंडरलाइन की हुई है उन सभी जगहों पर अपनी डिटेल्स भर दे. यह सभी डिटेल्स आपको आपकी बैंक पासबुक में देखने को मिले जाएगी तो आप वहां से देखकर भी लिख सकते है.

यह भी पढ़े - 
1. SBI का NEFT/RTGS फॉर्म कैसे भरे
2. SBI ATM कार्ड Unblock कैसे करे
3. SBI Bank Statement कैसे निकाले
4. SBI ATM का पिन कैसे बनाए ? (3 आसान तरीके)
5. SBI सेविंग अकाउंट में कितना पैसा रख सकते हैं

निष्कर्ष

हम उम्मीद करते कि आपको हमारा यह लेख SBI Bank खाता बंद करने के लिए Application कैसे लिखे जरूर से पसन्द आया होगा. यदि अभी भी आपको SBI अकाउंट बंद करने की एप्लीकेशन लिखने में दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है तो आप हमें कमेंट में बता सकते है. हम आपकी समस्या को दूर करने की कोशिश करेंगे.

हमारे इस लेख को अपने दोस्तों व अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर शेयर करना ना भूले ताकि और लोगो को भी पता चले की SBI बैंक खाता बंद करने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखे?

तो चलो टाटा बाय बाय मिलते है जल्द ही एक नई और मजेदार जानकारी के साथ !!

Leave a Comment