मोबाइल में नेट नही चल रहा है तो ऐसे करे ठीक

नमस्कार दोस्तो, आप सभी का हिंदी मास्टरजी ब्लॉग पर स्वागत है. आज के इस लेख में हम जानेंगे कि मोबाइल में नेट नही चल रहा है तो क्या करे.

मोबाइल फोन और इटरनेट आज हमारी जिंदगी का एक अहम हिस्सा बन गया है. जिसके चलते हर व्यक्ति अपने मोबाइल में इंटरनेट चलाना चाहता है और सोशल मीडिया का इस्तेमाल करना चाहता है.

मोबाइल और इंटरनेट के साथ हमारा लगाव इतना ज्यादा बढ़ चुका है कि यदि कुछ टाइम के लिए भी नेट बंद होता है तो ऐसा लगने लगता है जैसे सब कुछ खत्म हो गया है.

ऐसे में काफी बार ऐसा होता है की हमारे मोबाइल में नेट नही चलता है और हमारे मन एक सवाल जरूर आता है कि मोबाइल में नेट क्यो नही चल रहा है और इसको कैसे ठीक करे. ज्यादातर लोगों को इसका जवाब नही पता होता है.

Mobile me net nahi chal raha hai
Mobile me net nahi chal raha hai

तो ऐसे में यदि आपके मोबाइल में भी नेट नहीं चल रहा है तो आप बलिकुल सही जगह पर आए है क्योकि इस लेख में हमने बताया है कि Mobile में Net नही चल रहा है तो क्या करे.

मोबाइल में नेट क्यों नहीं चल रहा

आपके मोबाइल में नेट नहीं चल रहा है इसके पीछे बहुत सारे कारण हो सकते है. आमतौर पर नीचे दिए कारणों के कारण मोबाइल में नेट नहीं चलता है.

  1. नेटवर्क कवरेज न होने के कारण
  2. APN सेटिंग गलत होने के कारण
  3. इंटरनेट सेवा बन्द होने के कारण
  4. नेटवर्क मोड का गलत चयन करने के कारण
  5. गलत सिम कार्ड का चयन करने के कारण
  6. ज्यादा यूज़र्स एक साथ नेटवर्क इस्तेमाल करे उस वजह से
  7. डाटा पैक खत्म होने के कारण

मोबाइल में नेट नही चल रहा है क्या करे

कभी कभी हमारे मोबाइल में नेट नही चलता है जिसके कारण हमें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. ऐसे में आप नीचे दिए तरीके आजमा सकते है और इस दिक्कत से छुटकारा पा सकते है.

1. एयरप्लेन मोड का इस्तेमाल करे

कभी कभी हमारे मोबाइल में नेटवर्क तो फूल होता है लेकिन फिर भी इंटरनेट नहीं चलता है ऐसे में Airplane मोड का इस्तेमाल करना चाहिए. सबसे पहले अपने मोबाइल की सेटिंग से Airplane / फ्लाइट मोड चालू करें और कुछ सेकण्ड बाद वापस एयरप्लेन मोड को ऑफ कर दे. ज्यादातर टाइम इतना करने से नेट नही चलने की प्रॉब्लम ठीक हो जाती है.

2. APN सेटिंग रिसेट करे

मोबाइल में नेट चलाने के लिए APN सेटिंग का सही होना बहुत जरूरी है, यदि APN सेटिंग गलत है तो इंटरनेट कभी नही चलेगा. हर मोबाइल में APN Setting रिसेट करने का ऑप्शन दिया हुआ होता है जिसका इस्तेमाल करके आप APN सेटिंग को वापस सही कर सकते है. APN Setting रिसेट करने के बाद एक बार अपने मोबाइल को रीस्टार्ट जरूर करे.

3. Data Roaming चालू करे

यदि आपके पास Jio सिम है और Jio में नेट नही चल रहा है तो अपने मोबाइल में डाटा रोमिंग ऑन करे. जिओ में नेट का इस्तेमाल करने के लिए डाटा रोमिंग का चालू होना बहुत जरूरी है इससे आपका नेटवर्क स्टेबल हो जाता है और नेट भी Fast चलता है. 

4. Mobile Data सेटिंग की जांच करे

आज कल सभी लोग दो सिम कार्ड का इस्तेमाल करते है और ज्यादातर मोबाइलों में डाटा ऑन ऑफ के लिए डिफ़ॉल्ट सिम सेट होती है. ऐसे में यदि बिना रिचार्ज वाली सिम सेलेक्ट है तो आपके मोबाइल में नेट नही चलेगा. ऐसे में Mobile Data सेटिंग को जरूर से चेक करें और उसे ठीक करे.

5. अपना रिचार्ज प्लान चेक करें

कभी कभी हम अपनी दैनिक डाटा का पूरा इस्तेमाल कर लेते है या फिर हमारा रिचार्ज खत्म हो जाता है लेकिन हमें पता ही नही चलता है और हम परेशान होते रहते है कि नेट क्यो नही चल रहा है. तो ऐसे में यदि नेट नही चल रहा है तो एक बार अपना Data Plan जरूर से चेक करें.

6. राऊटर को रीस्टार्ट करें

यदि आप घर या ऑफिस में लगे वायरलेस राऊटर के जरिये Wi-Fi की मदद से इन्टरनेट चलाने का प्रयास कर रहे है और Wi-Fi से कनेक्ट करने के बाद इन्टरनेट नहीं चल रहा है तो इसे में अपने अपने वायरलेस राऊटर को रीस्टार्ट करें.

Wi-Fi राऊटर को रीस्टार्ट करने के लिए अपने राऊटर को बंद करे और पक्का करे की राऊटर की लाइट बंद हो गयी है. फिर 30 सेकंड के बाद राऊटर को फिर से चालू करे.

7. Wi-Fi नेटवर्क से कनेक्ट करे

यदि अभी भी मोबाइल में नेट नही चल रहा है तो अपने मोबाइल को किसी Wi-Fi से कनेक्ट करे और देखे की Wi-Fi से कनेक्ट करने के बाद नेट चल रहा है या नहीं.

एक्टिव Wi-Fi से कनेक्ट करने के बाद भी यदि नेट नहीं चल रहा है इसका मतलब आपके मोबाइल में तकनिकी दिक्कत हो सकती है तो ऐसे में एक बार अपने मोबाइल को किसी नजदीकी मोबाइल रिपेयरिंग शॉप पर दिखाए.

यह भी पढ़े - 
1. मोबाइल को जल्दी (Fast) चार्ज कैसे करे 7 टिप्स
2. मोबाइल में Network नही आए तो ऐसे करे प्रॉब्लम ठीक
3. बिना टच किए गूगल और मोबाइल से कैसे बात करें

हम उम्मीद करते है कि आपको हमारा यह लेख मोबाइल में नेट नही चल रहा है तो क्या करे जरूर से पसन्द आया होगा और अब आपको पता चल गया होगा कि मोबाइल में नेट क्यों नहीं चल रहा. यदि अभी भी आपके मन मे कोई सवाल है तो आप हमें कमेंट में बता सकते है. हम आपकी समस्या को दूर करने की पूरी कोशिश करेंगे.

हमारे इस लेख को अपने दोस्तों व अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर शेयर करना ना भूले ताकि और लोगो को भी पता चले की मोबाइल में नेट नहीं चल रहा है तो कैसे ठीक करें.

तो चलो टाटा बाय बाय मिलते है जल्द ही एक नई और मजेदार जानकारी के साथ !!

2 thoughts on “मोबाइल में नेट नही चल रहा है तो ऐसे करे ठीक”

Leave a Comment