नमस्कार दोस्तो, आप सभी का हिंदी मास्टरजी ब्लॉग पर एक बार फिर से स्वागत है. आज के इस लेख में हम जानेगे की बैंक ऑफ बड़ौदा का बैंक बैलेंस चेक कैसे करें. पिछले एक लेख में हमने बताया था की मोबाइल से बैंक का पैसा कैसे चेक करे, उसमें हमने सभी बैंको के बारे में बताया था. यदि आपके पास बैंक ऑफ़ बड़ौदा का अकाउंट है और आप अपने खाते का बैलेंस पता करना चाहते है तो आप बिलकुल सही जगह पर आये है.
क्योकि आज के इस लेख में हमने विस्तार से बताया है की Bank Of Baroda का Bank Balance कैसे चेक करे. बैंक ऑफ़ बड़ौदा का अकाउंट बैलेंस आप काफी अलग अलग तरीको की मदद से पता कर सकते है जैसे ऑनलाइन नेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग एप्प और मिस्ड कॉल सर्विस आदि. लेकिन ज्यादातर लोगो को नहीं पता है की बैंक ऑफ़ बड़ौदा अकाउंट का बैलेंस कैसे पता करे इसलिए हमने यह लेख लिखा है.
तो चलो बिना देरी किये जानते है की बैंक ऑफ़ बड़ौदा का बैंक बैलेंस कैसे चेक करते है.
बैंक ऑफ बड़ौदा का बैंक बैलेंस चेक कैसे करें
आप अपने बैंक ऑफ़ बड़ौदा खाते का बैलेंस काफी अलग अलग तरीको की मदद से चेक कर सकते है. आज हमने यहाँ उन सभी तरीको के बारे में विस्तार से बताया है. तो यदि कोई एक तरीका आपके काम नहीं आता है तो आप दूसरा तरीका इस्तेमाल कर सकते है और अपने बैंक ऑफ़ बड़ौदा खाते का बैलेंस पता कर सकते है.
Missed Call के जरिये बैंक ऑफ बड़ौदा का बैंक बैलेंस चेक कैसे करें
अपने बैंक ऑफ़ बड़ौदा खाते का बैलेंस पता करते के लिए अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से इस नंबर 8468001111 पर कॉल कीजिए. कॉल थोड़े समय बाद अपने आप कट / डिसकनेक्ट हो जायेगा, उसके बाद आपके पास बैंक की तरफ से एक SMS आयेगा.
उस SMS में आपके खाते के बैलेंस के बारे में पूरी जानकारी दी हुई होगी. Missed Call सर्विस बिलकुल फ्री होती है, तो इसका इस्तेमाल कोई भी आसानी से कर सकता है. ध्यान रहे इस सेवा का इस्तेमाल आप एक दिन में अधिकतम 3 बार ही कर सकते है.
SMS के जरिये बैंक ऑफ़ बड़ौदा खाते का बैलेंस कैसे पता करे
यदि मिस कॉल सर्विस काम नहीं करती है तो आप SMS सर्विस का इस्तेमाल कर सकते है. SMS सर्विस के जरिये अपने खाते का बैलेंस पता करने का लिए अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से BAL < space > खाता संख्या के अंतिम 4 अंक एक SMS में लिखकर 8422009988 पर भेज दे.
SMS भेजने के कुछ समय बाद आपके पास बैंक की तरफ से एक नया SMS आयेगा. उस SMS में आपके खाते के बैलेंस के बारे में पूरी जानकारी दी हुई होगी. ध्यान रहे SMS लिखकर भेजने का फॉर्मेट बिलकुल सही होना चाहिए तभी आपके पास बैंक की तरफ से बैलेंस की जानकारी का SMS आएगा.
USSD Code से Bank Of Baroda का Balance कैसे Check करे
यदि किसी कारणवश मिस कॉल और SMS सर्विस सही से काम नहीं करती है तो उस स्थिति में आप USSD Code की मदद से भी अपने बैंक ऑफ़ बड़ौदा खाते का बैलेंस पता कर सकते है.
USSD कोड के जरिये अपने खाते का बैलेंस पता करने के लिए अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर के फोन डायलर में यह कोड *99*48# डायल कीजिये, कोड डायल करने के कुछ समय बाद ही आपको आपके बैंक खाते का बैलेंस आपके मोबाइल स्क्रीन में दिख जायेगा.
BOB World एप से बैंक ऑफ बड़ौदा का बैंक बैलेंस चेक कैसे करें
यदि आप Bank Of Baroda के मोबाइल बैंकिंग एप BOB World का इस्तेमाल करते है तो आप इसकी मदद से भी अपने खाते का बैलेंस पता कर सकते है. BOB World एप से अपने बैंक ओद बड़ौदा खाते का बैलेंस पता करने के लिए नीचे दिए तरीके को फॉलो करे.
1. सबसे पहले अपने मोबाइल में प्ले स्टोर / एप स्टोर से BOB World एप को डाउनलोड करे.
2. उसके बाद अपना BOB मोबाइल बैंकिंग अकाउंट login करे.
3. लॉग इन करने के बाद अपना Login Pin दर्ज करे.
4. अब एप के होम पेज पर View all accounts पर क्लिक करे.
5. क्लिक करते ही आपको आपके खाते का बैलेंस दिख जाएगा.
इस तरह से आप बहुत ही आसानी से अपने मोबाइल में BOB World एप की मदद से अपने बैंक खाते का बैलेंस पता कर सकते है. BOB World एप में काफी सारी सुविधाए मिलती है जिनका इस्तेमाल करके आप अपने खाते को अपने मोबाइल से ही कण्ट्रोल कर सकते है.
यह भी पढ़े - 1. बैंक ऑफ बड़ौदा (BOB) में मोबाइल नंबर रजिस्टर कैसे करें 2. BOB बैंक में खाता खोलने का फॉर्म कैसे भरे 3. BOB का स्टेटमेंट कैसे निकाले 4. BOB Bank का चेक कैसे भरे 5. BOB का KYC फॉर्म कैसे भरे 6. बैंक ऑफ़ बड़ौदा में पैसे जमा करने का फॉर्म कैसे भरे 7. बैंक ऑफ़ बड़ौदा का पैसे निकालने का फॉर्म कैसे भरे
हम उम्मीद करते है कि आपको हमारा यह लेख बैंक ऑफ बड़ौदा (BOB) का बैंक बैलेंस चेक कैसे करें जरूर से पसन्द आया होगा. यदि अभी भी आपके मन में Bank Of Baroda का Balance चेक करने से सम्बन्धित कोई सवाल है तो आप हमें कमेंट में बता सकते है. हम जल्द से जल्द आपके सवाल का जवाब देने का प्रयास करेंगे.
हमारे इस लेख को अपने दोस्तों व अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर शेयर करना ना भूले ताकि और लोगो को भी पता चले की बैंक ऑफ बड़ौदा का बैंक बैलेंस चेक कैसे करते है.
तो चलो टाटा बाय बाय मिलते है जल्द ही एक नई और मजेदार जानकारी के साथ !!