BOB का KYC फॉर्म कैसे भरे

नमस्कार दोस्तो, आप सभी का हिंदी मास्टरजी ब्लॉग पर एक बार फिर से स्वागत है. आज के टाइम में बैंक खाता तो हर किसी के पास होता है यदि आपका बैंक खाता किसी कारणवंश बंद हो गया है तो बैंक खाता फिर चालू करने के लिए एक KYC फॉर्म भरना होता है.

कुछ समय पहले हमने SBI बैंक का KYC फॉर्म भरने का तरीका बताया था लेकिन हर बैंक का KYC फॉर्म अलग होता है जिसके चलते ज्यादातर लोग अपना KYC फॉर्म भर नहीं पाते है.

इसलिए आज हमने यह लेख लिखा है जिसमे हमने बताया है की BOB का KYC फॉर्म कैसे भरे.

BOB का KYC फॉर्म कैसे भरे

यदि आपका बैंक ऑफ़ बड़ौदा का खाता किसी कारणवंश बंद हो जाता है तो आप KYC फॉर्म भरके अपना खाता फिर से चालू करवा सकते है. Bank Of Baroda KYC Form के साथ साथ आप बंद बैंक खाता चालू करने की एप्लीकेशन लिखकर भी बैंक में जमा कर सकते हो और बैंक खाता चालू करवा सकते है.

तो चलो बिना देरी किये जानते है कि आखिर बैंक ऑफ़ बड़ौदा का KYC फॉर्म कैसे भरते है.

हमने क्या-क्या बताया है?

BOB का KYC फॉर्म कैसे भरे?

बैंक ऑफ़ बड़ौदा का KYC फॉर्म भरना है तो आप बिलकुल सही जगह पर आए है क्योकि यहाँ पर हमनें Bank Of Baroda Bank का KYC Form भरने का आसान तरीका बताया है जिसे पढ़ने के बाद कोई भी व्यक्ति बहुत ही आसनी से KYC फॉर्म भर सकता है.

1. Customer ID– यहा पर अपना कस्टमर आईडी लिखे. (Customer ID आपकी बैंक पासबुक में दिया हुआ होगा.)

2. Account Number– यहा पर अपना खाता नंबर लिखे.

3. Full Name– यहा पर खाताधारक अपना नाम लिखे.

4. PAN Number– यहा पर अपना पैनकार्ड नंबर लिखे.

यदि पैन कार्ड नहीं है तो Form 60 के सामने दिए बॉक्स में टिक करे.

5. Do you wish to update Aadhaar Number in the Bank records?– आधार कार्ड नंबर अपडेट करना है तो Yes पर टिक करे और Aadhaar Number के सामने अपना आधार नंबर लिखे.

6. Do you wish to link your Aadhaar Number to your Primary Account Number held with the Bank?– आधार कार्ड को बैंक खाते से लिंक करना है तो Yes पर टिक करे और Aadhaar Number के सामने अपना आधार नंबर लिखे.

7. Occupation– आप क्या काम करते है आपकी इनकम का सोर्स क्या है वो लिखे.

8. Self Employed since– यदि आप Self Employed है तो यहा पर लिखे की आप कितने साल से Self Employed है.

9. Nature of Business– अपना व्यवसाय चुने.

10. Type of Company/ Firm– अपनी कम्पनी का क्षेत्र चुने.

11. Self Employed Professional– यदि आप Self Employed है तो अपना कार्य चुने.

12. Source of Funds– आप पैसे कहा से कमाते हो, पैसे कमाने का स्रोत चुने.

13. Gross Annual Income– आप सालाना कितना कमाते हो वो लिखे.

14. Residence Type– आप कहा पर रहते है उस स्थान का चयन करे, Owned पर चयन कर सकते हो.

15. यदि PERMANENT / MAILING ADDRESS & CONTACT में किसी भी तरह का बादलव नहीं करना है तो There is no change in my mailing / permanent / contact number के सामने दी बॉक्स में टिक करे.

16. उसके बाद PERMANENT / MAILING ADDRESS & CONTACT में अपनी डिटेल्स भरे.

17. Please affix recent photo– यहा पर अपना एक पासपोर्ट साइज़ फोटो चिपका दीजिये और इमेज पर तिरछा सिग्नेचर कर दीजिये.

18. Place– यहा पर अपने ब्रांच नाम लिखे.

19. Date– यहा पर फॉर्म भरने की दिनांक लिखे.

20. Please sign in black ink only– यहा पर दिए गए बॉक्स में अपना सिग्नेचर करे.

यह सब जानकारी भरने के बाद फॉर्म बैंक में जमा कर दीजिये. फॉर्म जमा करने के बाद 24 घंटे के अंदर आपका बैंक खाता चालु हो जायेगा.

यह भी पढ़े –
1. एटीएम कार्ड से एक दिन में कितना पैसा निकलेगा (SBI, BOB और PNB)
2. आधार कार्ड से अकॉउंट नंबर कैसे पता करे
3. जाने सेविंग अकाउंट पर कितना ब्याज मिलता है
4. ATM Card का Charges कितना लगता है?
5. Atm Card कितने दिन में आता है

निष्कर्ष

हम उम्मीद करते है कि आपको हमारा यह लेख BOB का KYC फॉर्म कैसे भरे जरूर से पसन्द आया होगा. यदि भी Bank Of Baroda KYC Form भरने में किसी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है तो आप हमें कमेंट में बता सकते है. हम जल्द से जल्द आपकी समस्या को दूर करने की कोशिश करेंगे.

हमारे इस लेख को अपने दोस्तों व अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर शेयर करना ना भूले ताकि और लोगो को भी पता चले की बैंक ऑफ़ बड़ौदा का KYC फॉर्म कैसे भरते है.

तो चलो टाटा बाय बाय मिलते है जल्द ही एक नई और मजेदार जानकारी के साथ !!

Leave a Comment