बैंक ऑफ बड़ौदा का स्टेटमेंट कैसे निकाले (3, 12, 6 महीने का BOB Statement)

नमस्कार आपका. अपने खाते से किये गए लेन-देन का विवरण देखने के लिए हमे अपने खाते का Statement निकलवाना पड़ता है. आज से कुछ समय पहले हमने SBI बैंक खाते का स्टेटमेंट निकालने का तरीका बताया था और आज के इस लेख में हम जानेंगे की बैंक ऑफ बड़ौदा का स्टेटमेंट कैसे निकाले

किसी भी बैंक खाते का स्टेटमेंट आप ऑनलाइन व ऑफलाइन दोनों तरीको से निकाल सकते है. बैंक ऑफ़ बड़ौदा भी अपने खाताधारको को दोनों तरीको से 1 और 3 से 6 महीने स्टेटमेंट निकालने की सुविधा उपलब्ध करता है।

बैंक ऑफ बड़ौदा का स्टेटमेंट कैसे निकाले

यदि अपने BOB बैंक खाते का स्टेटमेंट डाउनलोड करना है तो आप बिलकुल सही जगह पर आये है. क्योकि इस लेख में हमने विस्तार से बताया है की बैंक ऑफ बड़ौदा का पिछले 12 और 6 महीने का स्टेटमेंट कैसे चेक करें।

तो चलो बिना देरी किये जानते है की आखिर Bank Of Baroda Ka Statement Kaise Nikale.

बैंक ऑफ बड़ौदा का स्टेटमेंट कैसे निकाले?

बैंक ऑफ़ बड़ौदा का स्टेटमेंट निकालने का तरीका बहुत ही आसान होता है आप घर बैठे ऑनलाइन अपने मोबाइल की मदद से अपने खाते का पूरा स्टेटमेंट निकाल सकते है. यहा पर हमने कुछ ऐसे आसान तरीके बताये है जिनको फॉलो करके आप बहुत ही आसानी से अपने BOB खाते का स्टेटमेंट निकाल सकते है.

मिस्ड कॉल से BOB बैंक स्टेटमेंट कैसे निकाले?

अपने खाते में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से इस नंबर 8468001122 पर कॉल कीजिये, कुछ समय बाद कॉल अपने आप कट हो जायेगा और आपके बैंक खाते का स्टेटमेंट आपको SMS के जरिये मिल जायेगा. यह आपके खाते का मिनी स्टेटमेंट होगा जिसमे आपके पिछले 5 लेन-देन की जानकारी दी हुई होगी.

इसे जानें: PNB बैंक का Stratement कैसे निकालें?

SMS बैंकिंग के जरिये Bank Of Baroda खाते का Statement कैसे चेक करे?

आप अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से REG आपके अकाउंट नंबर के आखिरी 4 अंक मैसेज में लिखकर 9176612303 (सामान्य शुल्क) / 5616150 (प्रीमियम शुल्क) इस नंबर पर भेजकर भी अपने बैंक खाते का स्टेटमेंट निकाल सकते है. यह भी आपके खाते का मिनी स्टेटमेंट होगा.

यदि आप अपने BOB बैंक खाते का Full Statement (6 से 12 महीने का) निकालना चाहते है तो आप निचे दिए तरीको को फॉलो कर सकते है.

BOB World एप से बैंक ऑफ बड़ौदा का स्टेटमेंट कैसे निकाले?

यदि आप BOB World एप का इस्तेमाल करते है तो आप नीचे दिए तरीके को फॉलो करके अपने खाते का पूरा स्टेटमेंट निकाल सकते है.

1. सबसे पहले अपने मोबाइल में BOB World एप ओपन करके login करे.

2. उसके बाद निचे मेनू में से More के Option पर क्लिक करे.

3. फिर Request Services के ऑप्शन पर क्लिक करे.

4. अब Account Statement पर क्लिक करे.

5. अब आपको जिस महीने की स्टेटमेंट निकालनी है वो Date सेलेक्ट करे.

6. Date सेलेक्ट करने के बाद Email Statement के बटन पर क्लिक करे.

7. अब आपके रजिस्टर्ड ईमेल एड्रेस पर एक मेल आएगा, जिसमे आपके खाते की बैंक स्टेटमेंट आएगी.

8. इस स्टेटमेंट को ओपन करने के लिए पासवर्ड डालना होगा. आपका रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर ही इस पीडीऍफ़ का पासवर्ड होगा.

इस तरह आप बहुत ही आसानी से BOB World Mobile Banking App का इस्तेमाल करके अपने बैंक खाते का स्टेटमेंट निकाल सकते है.

यह पढ़ें: केनरा बैंक Statement के लिए Application कैसे लिखे

इन्टरनेट बैंकिंग से बैंक ऑफ बड़ौदा का 6 महीने का स्टेटमेंट कैसे निकाले?

यदि आप इन्टरनेट बैंकिंग का इस्तेमाल करते है तो आप इन्टरनेट बैंकिंग की मदद से भी अपने बैंक ऑफ़ बड़ौदा खाते का स्टेटमेंट निकाल सकते है.

1. सबसे पहले अपने डिवाइस में बैंक ऑफ़ बड़ौदा की आधिकारिक साइट feba.bobibanking.com को ओपन करे.

2. उसके बाद Login to Net Banking वाले सेक्शन में Retail User पर क्लिक करे.

3. अब User ID की मदद से अपना इन्टरनेट बैंकिंग अकाउंट login करे.

4. अकाउंट login करने के बाद Accounts पर क्लिक करके More Details पर क्लिक करे और फिर Account Summary पर क्लिक करे.

5. जिस अकाउंट का स्टेटमेंट निकालना है उसके सामने दिए गए 3 डॉट्स पर क्लिक करके Generate Account Statement पर क्लिक कीजिये.

6. फिर Search Transitions पर क्लिक कीजिये.

7. अब जिस Date का स्टेटमेंट डाउनलोड करना है वो Date चुने और फिर Search पर क्लिक करे.

8. अब स्टेटमेंट को डाउनलोड करने के लिए पीडीऍफ़ के आइकॉन पर क्लिक करे.

पीडीऍफ़ के आइकॉन पर क्लिक करते ही स्टेटमेंट आपके सिस्टम में डाउनलोड हो जायेगा. इस तरह आप बहुत ही आसानी से इन्टरनेट बैंकिंग से अपने बैंक ऑफ़ बड़ौदा खाते का स्टेटमेंट डाउनलोड कर सकते है.

यह भी पढ़े-
1. BOB का RTGS / NEFT फॉर्म कैसे भरे
2. BOB Bank का चेक कैसे भरे
3. BOB का KYC फॉर्म कैसे भरे
4. बैंक ऑफ बड़ौदा का CIF Number कैसे पता करे
5. Bank Of Baroda का ATM फॉर्म कैसे भरे

निष्कर्ष

हम उम्मीद करते है कि आपको हमारा यह आर्टिकल बैंक ऑफ बड़ौदा का स्टेटमेंट कैसे निकाले जरूर से पसन्द आया होगा. यदि अभी भी आपको Bank Of Baroda खाते का Statement निकालने में किसी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा पहै तो आप हमें कमेंट में बता सकते है.

हमारे इस लेख को अपने दोस्तों व अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर शेयर करना ना भूले ताकि और लोगो को भी पता चले की पीछे 12, 3 और 6 महीने का BOB बैंक स्टेटमेंट कैसे निकाले.

तो चलो टाटा बाय बाय मिलते है जल्द ही एक नई और मजेदार जानकारी के साथ !!

Leave a Comment