अपने Gmail का Password कैसे पता करें / कैसे बदले?

नमस्कार दोस्तो, आप सभी का हिंदी मास्टरजी ब्लॉग पर स्वागत है. आज के इस लेख में जानेंगे कि अपने Gmail का Password कैसे पता करें. आज के समय मे करोड़ो लोग स्मार्टफोन इस्तेमाल करते है और यह तो पता ही होगा कि स्मार्टफोन का सही ढंग से इस्तेमाल करने के लिए हमारे पास एक Gmail Id होना बहुत जरूरी होता है. 

लेकिन ज्यादातर टाइम हम लोग अपने Gmail का पासवर्ड भूल जाते है और ऐसे में हम नया एकाउंट बनाते है जिसके कारण हम पुराने जीमेल आईडी में सेव डाटा को खो देते है. ऐसे में यदि आप भी अपनी Gmail Id का Password भूल गए है और अपनी जीमेल का पासवर्ड पता करना है तो आप बिलकुल सही जगह पर आए है.

अपने Gmail का Password कैसे पता करे

इस लेख में हमने विस्तार से बताया है कि Gmail id का Password कैसे पता करे. जिस पूरा पढ़ने के बाद आप बहुत ही आसानी से अपने पुराने जीमेल एकाउंट को लॉगिन कर सकते है और अपना डाटा वापस पा सकते है.

तो चलो बिना देरी दिए Gmail का पासवर्ड पता करने के आसान तरिके जानते है।

Gmail का Password कैसे पता करें?

जीमेल का पासवर्ड पता करने के अनेक तरीके है आज हम आपको ऐसे 4 से 5 आसान तरीके बताने वाले है जिनका उपयोग करके आप बहुत ही आसानी से अपनी जीमेल आईडी का पासवर्ड पता कर सकते है.

पुराने पासवर्ड से जीमेल का पासवर्ड पता कैसे करे?

यदि आपको अपनी जीमेल का पुराना पासवर्ड पता है तो आप उस Last Remembered Password की मदद से बहुत ही आसानी से अपनी जीमेल का पासवर्ड पता कर सकते है. इसके लिए नीचे दिए गए तरीके को फॉलो करें.

1. सबसे पहले मोबाइल / कंप्यूटर में Gmail का Login पेज ओपन करें.

2. अपना जीमेल आईडी डालकर next बटन पर क्लिक करे.

Gmail ka password kaise pata kare
अपना जीमेल आईडी डाले

3. अब नए पेज में आपसे आपका Gmail Password पूछा जाएगा उसमें Forgot Password पर क्लिक करे.

Gmail ka password kaise pata kare
फॉरगॉट पासवर्ड पर क्लिक करे

4. अब Enter Last Password वाले कॉलम में अपना पुराना पासवर्ड डाले और Next बटन पर क्लिक करे.

Gmail ka password kaise pata kare
अपना पिछला पासवर्ड डाले

5. यदि आप सही पासवर्ड डालते है तो आपके सामने Create New Password का ऑप्शन आ जायेगा, जिसकी मदद से आप नया पासवर्ड बना सकते है.

Gmail ka password kaise pata kare
नया पासवर्ड बनाए

नया पासवर्ड बनाने के लिए सबसे पहले Create Password वाले कॉलम में अपना नया पासवर्ड लिखे और फिर Confirm वाले कॉलम में वही पासवर्ड फिर से लिखे जो आपने Create Password में लिखा था. पासवर्ड लिखने के बाद Next बटन पर क्लिक कर दे आपका नया पासवर्ड बनकर तैयार हो जाएगा.

Mobile Number से Gmail का पासवर्ड कैसे पता करे

हम जब भी नया जीमेल एकाउंट बनाते है तो एक Mobile Number डालना होता है यदि आपके Gmail दिया हुआ Mobile Number अभी भी आपके पास है तो आप नीचे दिए तरीके को फॉलो करके Mobile Number से Gmail का पासवर्ड पता कर सकते है.

1. सबसे पहले जीमेल का लॉगिन पेज ओपन करे और अपना Gmail आईडी डालकर नेक्स्ट बटन पर क्लिक करें.

Gmail ka password kaise pata kare
अपना जीमेल आईडी डाले

2. अब Password वाले पेज में Forgot Password पर क्लिक करे और फिर नए पेज में Try Another Way पर क्लिक करें.

Gmail ka password kaise pata kare
अपना पिछला पासवर्ड डाले

3. Try Another Way पर क्लिक करने के बाद Mobile Number पर ओटीपी भेजने के Option आ जायेगा.

यदि Mobile Number पर ओटीपी भेजने का Option नही आता है तो फिर से Try Another Way पर क्लिक करे आपको ऑप्शन मिल जाएगा.

4. Option मिलने के बाद OTP भेजने के लिए Text या call बटन पर क्लिक कर दे.

Gmail ka password kaise pata kare
टेक्स्ट या कॉल बटन पर क्लिक करें

5. अब आपके Mobile नंबर पर एक OTP आएगा जिसे वहां पर डालकर Next बटन पर क्लिक करें और अपना मोबाइल नंबर Verify करे.

Gmail ka password kaise pata kare
अपना ओटीपी डाले

6. मोबाइल नंबर Verify करने के बाद आपके सामने Create New Password का ऑप्शन आ जायेगा जिससे आप नया पासवर्ड बना सकते है.

Gmail ka password kaise pata kare
नया पासवर्ड बनाए

यदि आपके पास आपका Mobile Number नही है तो आप I Don’t Have My Phone पर क्लिक कर सकते है. नही तो आप हमारे नीचे दिए तरीके को फॉलो कर सकते है और बिना मोबाइल के भी Gmail का पासवर्ड पता कर सकते है.

यह जानें: Computer और Laptop में Screeshot कैसे ले?

बिना Mobile Number के जीमेल का Password कैसे पता करे

आप बिना Mobile Number के भी अपने Gmail Account का पासवर्ड पता कर सकते है लेकिन ऐसा करने के लिए आपका वो Gmail किसी दूसरे डिवाइस में लॉगिन होना चाहिए. इसके बाद आप नीचे दिए गए तरीके की मदद से बिना मोबाइल नंबर के जीमेल का पासवर्ड पता कर सकते है.

1. सबसे पहले Gmail का लॉगिन पेज ओपन करे और अपना Gmail id डाल कर Next बटन पर क्लिक करें.

Gmail ka password kaise pata kare
अपना जीमेल आईडी डाले

2. पासवर्ड डालने वाले पेज में Forgot Password पर क्लिक करें.

Gmail ka password kaise pata kare
फॉरगॉट पासवर्ड पर क्लिक करे

3. Forgot Password करने के बाद एक नया पेज Open होगा जिसमें Try Another Way पर क्लिक करें.

Gmail ka password kaise pata kare
अपना पिछला पासवर्ड डाले

4. अब गूगल आपसे पूछेगा की क्या आपके पास आपका वो मोबाइल है जिसमे आपका Gmail पहले से लॉगिन है. 

Gmail ka password kaise pata kare
जीमेल का पासवर्ड कैसे पता करे

5. वहां नीचे एक Yes का बटन पर क्लिक करें. फिर आपको आपकी स्क्रीन पर एक नंबर दिखाई देगा.

6. अब आपके दूसरे मोबाइल पर गूगल की तरफ से एक Notification आएगा उस पर क्लिक करे.

7. नोटिफिकेशन पर क्लिक करने के बाद एक नया पेज खुलेगा जिसमे Yes बटन पर क्लिक करे.

Gmail ka password kaise pata kare
Yes, It’s Me पर क्लिक करे

8. अब आपको तीन नंबर दिखाई देंगे जिसमे से उस नंबर पर क्लिक करे जो आपके दूसरे मोबाइल (जिसमे आप जीमेल लॉगिन करना चाहते है) में दिखाई दे रहा था.

9. सही नंबर पर क्लिक करते ही आपके सामने Create New Password का ऑप्शन आ जायेगा, जिससे आप नया पासवर्ड बना सकते है.

Gmail ka password kaise pata kare
नया पासवर्ड बनाए

इस तरह आप बहुत ही आसानी से कुछ सिंपल Steps को फॉलो करके बिना मोबाइल नंबर के जीमेल का पासवर्ड पता कर सकते है.

अवश्य जाने: Laptop में WhatsApp कैसे चलाएं?

Recovery Email से जीमेल का पासवर्ड कैसे पता करे

नया Gmail एकाउंट बनाते समय Mobile Number के साथ साथ एक रिकवरी ईमेल भी डालना होता है. यदि आपका रिकवरी ईमेल आपके पास है तो आप नीचे दिए तरीके की मदद से अपने जीमेल का पासवर्ड पता कर सकते है.

1. गूगल का लॉगिन पेज Open करे और अपना Gmail डाल कर Next बटन पर क्लिक करें.

Gmail ka password kaise pata kare
अपना जीमेल आईडी डाले

2. पासवर्ड वाले पेज में Forgot Password पर क्लिक करे और फिर Try Another Way पर क्लिक करे.

Try Another Way पर तब तक क्लिक करे जब तक कि आपको रिकवरी ईमेल का ऑप्शन न मिले. Recovery Email का Option नीचे दिए गए इमेज की तरह दिखाई देगा.
Gmail ka password kaise pata kare
अपना पिछला पासवर्ड डाले

3. अब आपके रिकवरी ईमेल पर एक OTP आएगा उस यहा पर डाल कर अपना जीमेल एकाउंट वेरीफाई करें.

Gmail ka password kaise pata kare
रिकवरी ईमेल से जीमेल का पासवर्ड कैसे पता करे

4. एकाउंट वेरीफाई करते ही आपके सामने Create New Password का ऑप्शन आ गया है जिसकी मदद से आप नया पासवर्ड बना सकते है.

Gmail ka password kaise pata kare
नया पासवर्ड बनाए

हम में से ज्यादातर लोग नया जीमेल एकाउंट बनाते समय रिकवरी ईमेल नही डालते है ऐसे में आप नीचे दिए तरीके को फॉलो कर सकते है और अपना पासवर्ड पता कर सकते है.

फोन नंबर और रिकवरी ईमेल के बिना जीमेल पासवर्ड कैसे रिकवर करें

अभी भी ज्यादातर लोगों को नही पता है कि फोन नंबर और रिकवरी ईमेल के बिना जीमेल पासवर्ड कैसे रिकवर करें. तो आपको बता दे आप नीचे दिए तरीके की मदद से बिना फोन नंबर और रिकवरी ईमेल के Gmail का पासवर्ड पता कर सकते है.

जब आप Forgot Password वाले पेज में बार बार Try Another Way पर क्लिक करते है तो आपके सामने कभी कभी Email id डालने का भी ऑप्शन आता है.

1. ऑप्शन मिलने के बाद सबसे पहले Enter Email वाले कॉलम में अपना वो Email id डाले जिससे आप पासवर्ड पता करना चाहते है. ईमेल डालने के बाद Next बटन पर क्लिक करे.

2. अब गूगल की जीमेल टीम आपकी Request को Review करेगी और आपको 7 से 10 Working Days के अंदर आपके Email पर एक Mail भेजेगी.

3. सब कुछ सही रहेगा तो आपको उस ईमेल में एक लिंक मिलेगा जिस ओपन करने के बाद आपके सामने Create New Password का ऑप्शन आएगा जिससे आप नया पासवर्ड बना पाएंगे.

यदि आपके ईमेल में आपको कोई लिंक नही मिलता है तो आपको उसमें कारण बताया हुआ होगा कि आपको किस वजह से पासवर्ड रिकवरी का ऑप्शन नही दिया गया है.

निष्कर्ष

हम उम्मीद करते कि आपको हमारा यह लेख जीमेल का पासवर्ड कैसे पता करें जरूर से पसन्द आया होगा. यदि अभी भी आपको जीमेल आईडी का पासवर्ड पता करने में किसी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा पहै तो आप हमें कमेंट में बता सकते है.

हमारे इस लेख को अपने दोस्तों व अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर शेयर करना ना भूले ताकि और लोगो को भी पता चले की Gmail का Password कैसे पता करें?

तो चलो टाटा बाय बाय मिलते है जल्द ही एक नई और मजेदार जानकारी के साथ !!

Leave a Comment