करंट अकाउंट में कितना पैसा रख सकते हैं

सामान्य तौर पर लोगों द्वारा एक बैंक में कई प्रकार के खाते खुलवाए जाते है जैसे कि सेविंग अकाउंट, सैलरी अकाउंट या करंट अकाउंट आदि। सभी खातों में पैसे रखने की लिमिट भी बैंक द्वारा तय की गई होती है।

लेकिन आज के इस लेख में हम जानने वाले है की बतौर खाताधारक यदि आपने भारत के किसी बैंक में करंट अकाउंट खुलवाया हुआ है तो आप अपने करंट अकाउंट में कितना पैसा रख सकते हैं। 

करंट अकाउंट में कितना पैसा रख सकते हैं

काफी बार ऐसा देखा जाता है कि लोग अपना करंट अकाउंट खुलवा लेते हैं लेकिन उनको इस बारे में कोई जानकारी नहीं होती है कि एक चालू खाते में कितने पैसे जमा कर सकते हैं या करंट अकाउंट में आपको कितना पैसा रखना चाहिए?

अतः आज के इस लेख के जरिए आपको हम विस्तार से इसी विषय के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं। यदि आपको इस बारे में जानकारी चाहिए तो आखिर तक लेख को जरुर पढ़िएगा। 

करंट अकाउंट में कितना पैसा रख सकते हैं?

क्या आप करंट अकाउंट खुलवाना चाहते हो या फिर खुलवाने के बारे में सोच रहे हो? अगर ऐसा है तो आपको यह जरूर मालूम होना चाहिए कि आप करंट अकाउंट में अधिकतम कितने पैसे जमा कर सकते हैं जबकि न्यूनतम पैसा कितना रख सकते हैं? हमने नीचे इसी के बारे में आपको विस्तार से जानकारी दी है। 

करंट अकाउंट में Maximum कितने पैसे रख सकते हैं?

आपको बताना चाहेंगे कि करंट अकाउंट प्रमुख रूप से व्यापारियों, कंपनियों, फर्म, वित्तीय संस्था या किसी समूह द्वारा खुलवाए जाते है जिस वजह से बड़ी मात्रा में धनराशि का लेन देन नियमित रूप से होता है।

अतः इस वजह से चालू खाते यानी की करंट अकाउंट में अधिकतम पैसा रखने की कोई लिमिट नही है। आप जितना चाहे उतना पैसा अपनी इच्छानुसार करंट अकाउंट में रख सकते हो।

यह जानें: सेविंग अकाउंट में कितने पैसे रख सकते हैं

चालू खाते में Minimum कितने पैसे जमा करने चाहिए?

हालंकि चालू खाते में अधिकतम पैसे रखने की कोई लिमिट नही है लेकिन न्यूनतम बैलेंस की बात की जाए तो औसतन करंट अकाउंट में मिनिमम बैलेंस की सीमा 5000 से 10000 रुपए है

इसका अर्थ है कि किसी भी समय आपके करंट अकाउंट में 5000 रुपए से 10000 रुपए होने चाहिए। यदि बैलेंस इससे नीचे जायेगा तो बैंक द्वारा आपके ऊपर पेनल्टी लगाई जाती है।

अभी पढ़ें: पोस्ट ऑफिस में कितने साल में पैसा डबल होता है

चालू खाते की लिमिट कितनी है?

आपको बताना चाहेंगे कि चालू खाते में एक दिन में जितना चाहे उतना पैसा जमा किया जा सकता है। चालू खाते में राशि जमा करने और निकालने की कोई लिमिट नही है

इसका सबसे बड़ा कारण यह है कि चालू खाते द्वारा अधिक मात्र में धन का लेन देन खाताधारक द्वारा किया जाता है। इसलिए चालू खाते में धन जमा करने की कोई लिमिट नही है।

अवश्य जानिए: सैलरी अकाउंट में कितना पैसा रख सकते हैं

आखिर करंट अकाउंट किसे कहते हैं?

करंट अकाउंट एक ऐसा खाता होता है जो मुख्य रूप से व्यापारियों, कंपनियों, फर्म, कंपनी, वित्तीय संस्था या किसी समूह द्वारा खुलवाया जाता है जिनके द्वारा नियमित रूप से बड़ी मात्रा में धन का लेन देन किया जाता है। वही आपको यह तो पता होगा की सामान्य बचत खाते में लेन देन की सीमा बैंक द्वारा तय की गई होती है। 

लेकिन करंट अकाउंट में पैसे जमा करने और निकालने की कोई लिमिट नही होती है। देश के किसी भी कोने में करंट अकाउंट के जरिए जीतना चाहे उतना पैसा भेजा जा सकता है और प्राप्त किया जा सकता है। वही करंट अकाउंट के द्वारा इंटरनेट बैंकिंग और मोबाइल बैंकिंग संबंधित सेवाओं का पूरी तरह से लाभ उठाया जा सकता है।

महत्वपूर्ण पोस्ट: PNB सेविंग अकाउंट में कितना पैसा रख सकते हैं

सम्बंधित FAQs

Q. करंट अकाउंट में कितना लेनदेन कर सकते हैं?

करंट अकाउंट के जरिए आप एक दिन में जितना चाहे उतना लेन देन कर सकते हो। बैंक की तरफ से करंट अकाउंट के विषय में लेन देन के लिए कोई लिमिट तय नहीं की गई है।

Q. करंट अकाउंट कौन खुलवा सकता है?

ऐसे लोग, कंपनी, फर्म या स्टार्टअप जिनके द्वारा नियमित रूप से बड़ी मात्रा में पैसों का लेन देन किया जाता है यानी की जिनका कोई बिजनेस है उनके द्वारा खासकर करंट अकाउंट खुलवाया जाता है।

Q. क्या बैंक करंट अकाउंट बैलेंस नेगेटिव हो सकता है?

जी हां, ऐसा होना संभव हैं। यह तब होता है जब आपके खाते की शेष राशि जीरो के नीचे चली जाती है। ओवरड्राफ्ट की स्थिति में ऐसा होता है। जब बैंक द्वारा आपके लिए कोई ऐसा भुगतान किया जाता है जिसको कवर करने के लिए आपके खाते में पर्याप्त राशि नहीं है तो आपके खाते पर कर्ज चढ़ जाता है। अतः इस प्रकार आपका अकाउंट बैलेंस नेगेटिव में चला जाता है। 

निष्कर्ष

उम्मीद है कि आपने आज का यह लेख आखिर तक जरूर पढ़ा होगा और आपको जरूर यह पता चल गया होगा कि आप करंट अकाउंट में कितना पैसा रख सकते हैं हमने आपको विस्तार से इस बारे में इस लेख के माध्यम से आपको समझाया है।

आशा करते है कि आपको यह आर्टिकल चालू खाते में कितने पैसे जमा कर सकते हैं अवश्य ही पसंद आया होगा और यदि हमारे द्वारा दी गई यह जानकारी वाकई में पसंद आए तो इसे शेयर जरूर करें।

Leave a Comment