सेविंग अकाउंट को सैलरी अकाउंट में कैसे बदलें?

अगर आपके पास रेगुलर सेविंग अकाउंट है और अगर आप उसको वेतन यानि सैलरी अकाउंट में आसानी से बदलना चाहते हैं इस काम के लिए हिंदी में Application लिखना चाहते हैं तो आपने बिल्कुल सही वेबसाइट पर क्लिक किया है।

आज मैं आपको यही जानकारी देने वाला हूं कि अपने बचत खाते को यानी सेविंग अकाउंट को सैलरी अकाउंट में कैसे बदलें या कैसे Convert कर सकते हैं और Current Account में बदलने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखें। 

सेविंग अकाउंट को सैलरी अकाउंट में कैसे बदलें

यदि आपको Savings खाते को Current Account में बदलवाना है तो आप Relax हो जाइये। मैं आपको बेहतर तरीका बताऊंगा जिसे Follow करके आप आसानी से बचत खाते को सैलरी खाते में बदलने का तरीका जान सकते हैं। 

सेविंग अकाउंट को सैलरी अकाउंट में बदलने से पहले

अगर आप अपने सेबी का अकाउंट को सैलरी अकाउंट में बदलना चाहता है तो उससे पहले आपको यह ज्यादा होगा कि आखिर यह दोनों में क्या अंतर है यानी की सेविंग अकाउंट और सैलरी अकाउंट इन दोनों के अंदर क्या अंतर है। तो चलिए हम जानते हैं कि सेविंग अकाउंट और सैलरी अकाउंट में क्या अंतर है।

तो मैं आपको बता देता हूं की सैलरी अकाउंट एक ऐसा अकाउंट है जो की जीरो बैलेंस पर खुलता है यानी कि इसमें आपको एक भी रुपए रखने की जरूरत नहीं है अगर जीरो रुपए में रहेगा। 

तो कोई भी दिक्कत नहीं होगा वहीं अगर आपसे भी अकाउंट खुलवाते हैं तो उसके अंदर आपको हमेशा एक बैलेंस को मेंटेन करना पड़ेगा जो कि आपका सेविंग अकाउंट के टाइप पर निर्भर करता है कुछ बैंकों के अंदर यह ₹5000 होता है वहीं कुछ के लिए यह ₹10,000 हो सकता है

तो सबसे बड़ा फायदा यह है कि अगर आपको सेविंग अकाउंट खुलवा आती है तो आपको एक मिनिमम बैलेंस को मेंटेन करना पड़ता है वहीं अगर आप सैलरी अकाउंट खुलवाते हैं तो आपको बैलेंस मेंटेन करने की जरूरत नहीं है।

अवश्य जानें: एसबीआई सैलरी अकाउंट के फायदे और नुकसान

सेविंग अकाउंट को सैलरी अकाउंट में कैसे बदलें?

अपने सेविंग अकाउंट को सैलरी अकाउंट में बदलना चाहते हैं तो आप ऐसा बहुत ही आसानी से कर सकती है ऐसा करने के लिए आपको अपने बैंक पर ज्यादा होगा। 

जहां पर भी आपका Saving अकाउंट है Salary अकाउंट में कन्वर्ट करना है तो आपको अपने बैंक जाना है और बैंक वालों को एक आवेदनपत्र लिखना है कि आप अपने Saving Account को सैलरी अकाउंट में कन्वर्ट करना चाहते हैं। 

हालांकि ऐसा तभी हो सकता है जब आपके पास नौकरी हो अगर आपके पास नौकरी है तभी सेविंग अकाउंट को सैलरी अकाउंट में Convert कर सकते हैं। जैसा कि आपको नाम से ही पता चल रहा होगा कि सेविंग अकाउंट के अंदर हम अपना पैसा रखते हैं। 

जो कि बचा हुआ पैसा होता है वही सैलरी अकाउंट के अंदर हम अपने सैलरी को क्रेडिट करते हैं अगर आप अपने सेविंग अकाउंट को सैलरी अकाउंट में कन्वर्ट कर लेते हैं तो आपको यह ध्यान रखना होगा कि अगर 3 महीने तक आपकी सैलरी अकाउंट के अंदर पैसा क्रेडिट नहीं होता है तो उसको सेविंग अकाउंट के अंदर बदल दिया जाता है।

इसे पढ़ें: एक आदमी कितने बैंक अकाउंट रख सकता है

बचत खाते को सैलरी खाते में बदलने का तरीका

दोस्तों अगर आप बचत खाते को सैलरी खाते पर बदलना चाहते हैं तो इसके लिए मैं आपको बता देना चाहता हूं कि ऑनलाइन तरीका कोई उपलब्ध नहीं है। 

जिसका उपयोग करके आप घर बैठे यह कार्य कर सकते हैं लेकिन आपको अपने भी सेविंग अकाउंट के ब्रांच में जाकर ऐसा कर सकते हैं इसके लिए आपको निम्नलिखित तरीकों का उपयोग करना होगा और आप बहुत ही आसानी से अपने बचत खाते को सैलरी खाते में बदल सकते हैं।

  1. सबसे पहले अपने नजदीक के ब्रांच के अंदर जाए। 
  2. बैंक के कर्मचारियों को अपनी समस्या के बारे में बताएं। 
  3. अब उनके द्वारा आपको जो भी प्रक्रिया बताया जा रहा है आपको उसका पालन करना है। 
  4. अगर आप अपने सेविंग अकाउंट को सैलरी अकाउंट देकर बंद करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको एक पत्र लिखना होगा। 
  5. आवेदन पत्र लिखने के बाद से आपको अपनेकंपनी की कुछ डिटेल्स भी देनी होगी जिससे यह पता लग सके कि आप कभी नौकरी करते हैं। 
  6. ऐसा करने के बाद से जब आप अपनेपत्र को बैंक कर्मचारियों को दे देंगे तो कुछ ही घंटे के अंदर आपकी Saving अकाउंट को Salary अकाउंट में कन्वर्ट कर दिया जाएगा। 

आप ऊपर दिए गए तरीकों का उपयोग करके बहुत ही आसानी से अपने सेविंग अकाउंट को सैलरी अकाउंट में कन्वर्ट कर सकती है लेकिन आपको एक बात का ध्यान रखना होगा कि अगर आपके पास नौकरी नहीं है तब आप सैलरी अकाउंट नहीं खुलवा सकते हैं लेकिन अगर आपके पास नौकरी है तब आपका आसानी से सैलरी अकाउंट खुलवा सकते हैं। 

आपकोयह आपकी सैलरी अकाउंट के अंदर हर महीने पैसे आते रहे अगर तीर वही देर तक पैसे नहीं आते थे तो उसको फिर से सेविंग अकाउंट के अंदर कन्वर्ट कर दिया जाता है। फिर आपको उसके अंदर मिनिमम बैलेंस को मेंटेन करना पड़ता है।

उपयोगी लेख: सेविंग अकाउंट में कितने पैसे जमा कर सकते हैं

सेविंग अकाउंट को सैलरी अकाउंट में बदलने के लिए एप्लीकेशन In Hindi

दोस्तों जैसे कि मैं आपको बताया कि आपको बचत खाता को वेतन खाते में बदलने के लिए एक Application Letter लिखना होगा या देखिए आपको एक अनुरोध पत्र लिखना होगा फिर आपके सेविंग अकाउंट को सैलरी अकाउंट में बदल दिया जाएगा।

तो चलिए अब हम जानते हैं कि एक सादा पेपर पर अथवा PDF फॉर्मेट में हम सेविंग अकाउंट को करंट में बदलने के लिए एप्लीकेशन हिंदी में लिख सकते हैं। 

सेवा में,

शाखा प्रबंधक
[बैंक का नाम और ब्रांच]

विषय- अपने बचत खाते को चालू खाते में बदलने हेतु।

महाशय,

सविनय निवेदन या है कि मैं [आपका नाम लिखें], मेरा खता संख्या [बैंक का खाता नंबर लिखें] है। मैंने हाल ही में किसी कंपनी में जॉब करना शुरू कर दिया है। आपको कुछ इस प्रकार निवेदन करना चाहता हूं कि मैं अपने सेविंग अकाउंट को सैलरी अकाउंट में बदलना चाहता हूं ताकि मैं अपने कंपनी द्वारा आ रहे पैसे को प्राप्त कर सकूं।

अतः आपसे निवेदन है कि आप जल्दी से जल्द मेरे सेविंग अकाउंट को सैलरी अकाउंट में बदलने की कृपा प्रदान करें। इसके लिए मैं आपका सदा आभारी रहूंगा। 

आपका विश्वासपात्र।

नाम- [आपका नाम लिखें]
पता- [आपका पता लिखिए]
मोबाइल नंबर- [आपका मोबाइल नंबर]
तिथि- [तारीख लिखिए]

[अपना हस्ताक्षर करिये]

दोस्तों इस प्रकार आप बहुत ही आसानी से अपने Saving अकाउंट को सैलरी अकाउंट में बदलने के लिए पत्र लिख सकते हैं।

जरूर जानिये: सैलरी अकाउंट में कितना पैसा रख सकते हैं

प्रश्न-उत्तर FAQs

एसबीआई में ऑनलाइन सेविंग अकाउंट को सैलरी अकाउंट में कैसे बदलें?

अगर आपका खाता है एसबीआई के अंदर है जो की ऑनलाइन सेविंग अकाउंट है और अगर आपको उसकी सैलरी अकाउंट में बदलना है तो उसके लिए आपको एसबीआई के नजदीकी ब्रांच में कांटेक्ट करना होगा और आप पत्र लिखकर उसकोसैलरी अकाउंट में कन्वर्ट कर सकते हैं।

क्या मै मोबाइल से बचत खाते को सैलरी अकाउंट में चेंज कर सकता हूँ?

जी नहीं अभी तक ऐसा कोई भी तरीका उपलब्ध नहीं है जिससे आपको अपने सेविंग अकाउंट को सैलरी अकाउंट में बदल सकते हैं इसमें काफी ज्यादा प्रोसेस होता है इसलिए इसको बैंक के द्वारा उपलब्ध नहीं कराया गया है। इसको सिर्फ बैंक के कर्मचारी ही कर सकते हैं। 

निष्कर्ष

तो दोस्तों आज की इस पोस्ट पर मैंने आपको पूरी जानकारी दी है कि आप अपने सेविंग अकाउंट को सैलरी अकाउंट में कैसे बदलें यानी बचत खाते को चालू खाते में Convert करने का तरीका क्या है।

आशा करता हूं कि इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आपको पूरी जानकारी मिल गई होगी मेरी आप अपने सेविंग अकाउंट को सैलरी अकाउंट में कैसे बदल सकते हैं।

Leave a Comment