बैंक ऑफ बड़ौदा में मोबाइल नंबर लिंक कैसे करें?

नमस्कार दोस्तो, आप सभी का हिंदी मास्टरजी ब्लॉग पर एक बार फिर से स्वागत है. आज के इस लेख में हम जानेगे की BOB यानि बैंक ऑफ बड़ौदा में मोबाइल नंबर लिंक कैसे करें

यह तो आप सब को पता ही होगा की बैंक खाते में मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड होना कितना जरुरी होता है. बिना मोबाइल रजिस्टर किये हुवे आप बैंक की काफी सारी सेवाओ का लाभ नहीं उठा सकते है और आपको आपके खाते में होने वाले लेन-देन की जानकारी भी नहीं मिलती है.

ऐसे में अपने Bank Of Baroda के Bank खाते में भी मोबाइल नंबर रजिस्टर जरुर से करना चाहिए. लेकिन ज्यादातर लोगो को नहीं पता है की BOB में मोबाइल नंबर कैसे जोड़े।

बैंक ऑफ बड़ौदा में मोबाइल नंबर लिंक कैसे करें

इसलिए आज हमने यह लेख लिखा है जिसमे हमने विस्तार से बताया है की अपने बैंक ऑफ बड़ौदा के खाते में मोबाइल नंबर रजिस्टर कैसे करें. तो यदि आप अपने खाते में मोबाइल नंबर जोड़ना चाहते है तो हमारे इस लेख को पूरा पढ़ सकते है.

अब बिना देरी किये जानते है अगर आपको बैंक ऑफ बड़ौदा में मोबाइल नंबर लिंक करना है तो आप Bank Of Baroda Account में Mobile Number Register कैसे कर सकते हैं।

बैंक ऑफ बड़ौदा में मोबाइल नंबर लिंक कैसे करें?

अपने बैंक ऑफ बड़ौदा खाते में आप दो तरीको की मदद से मोबाइल नंबर रजिस्टर कर सकते है, इन दोनों तरीको के बारे में हमने यहा पर विस्तार से बताया है. पहले तरीके में आपको अपने बैंक ब्रांच जाना होगा और एक फॉर्म भरकर बैंक में जमा करना होगा. दूसरा तरीका जिसमे आप अपने एटीएम कार्ड की मदद से अपने खाते में मोबाइल नंबर रजिस्टर कर सकते है.

तो चलो बिना देरी किये विस्तार से दोनों तरीको के बारे में जानते है और अपने बैंक ऑफ बड़ौदा खाते में मोबाइल नंबर रजिस्टर करते है.

बैंक ब्रांच जाकर बैंक ऑफ बड़ौदा में मोबाइल नंबर कैसे जोड़े?

यदि आपने बैंक ऑफ बड़ौदा में खाता खोलते समय मोबाइल नंबर रजिस्टर करना भूल गए थे तो आप अपने बैंक में जाकर मोबाइल नंबर रजिस्टर करा सकते है.

इसके लिए आपको सबसे पहले अपने बैंक ब्रांच जाना होगा, उसके बाद आप बैंक कर्मचारी से मोबाइल रजिस्टर करने का फॉर्म लेना है. इस फॉर्म को भरने का पूरा तरीका हमने यहाँ नीचे बताया है.

Account No – सबसे पहले अपना बैंक अकाउंट नंबर यहाँ लिखे.

PAN No – यदि आपके पास पैनकार्ड नंबर है तो अपना पैनकार्ड नंबर यहाँ लिखे.

Base Branch – यहाँ पर अपनी बैंक ब्रांच का नाम लिखे.

Customer Name – यहाँ पर खाताधारक अपना नाम लिखे.

First Name व Last Name – यहाँ पर खाताधारक अपना First व Last Name लिखे.

Mobile Number – आप जिस मोबाइल नंबर को अपने खाते में रजिस्टर करना चाहते है वो मोबाइल नंबर यहाँ लिखे.

Date Of Birth – अपनी जन्म तिथि यहाँ पर लिखे.

Communication Address – यहाँ पर अपना House / Flat नंबर, Street/Rd, Area/Locality, Landmark, City, Zip Code, State और Country का नाम लिखे.

Customer Signature – यहाँ पर खाताधारक अपना हस्ताक्षर करे.

Date – यहाँ पर फॉर्म भरने की दिनांक लिखे.

फॉर्म में यह सब जानकारी सही से भरने के बाद बैंक में जमा कर दीजिये. फॉर्म जमा करने के बाद 2 से 3 दिन के भीतर आपका मोबाइल नंबर आपके बैंक खाते में रजिस्टर हो जाएग. कभी कभी मोबाइल नंबर खाते में रजिस्टर होने की सूचना आपको आपके मोबाइल नंबर पर sms के जरिये मिल जाती है.

लेकिन यदि आपके पास कोई SMS नहीं आता है तो आप बैंक ऑफ बड़ौदा के कस्टमर केयर सपोर्ट से बात कर सकते है.

एटीएम कार्ड के जरिये BOB में मोबाइल नंबर रजिस्टर कैसे करें?

यदि आपके पास अपने बैंक ऑफ बड़ौदा खाते का एटीएम कार्ड है तो आप उस एटीएम कार्ड की मदद से भी अपने बैंक खाते में मोबाइल नंबर रजिस्टर कर सकते है. यदि आप अपने BOB खाते का एटीएम कार्ड लेना चाहते है तो आप हमारे इस लेख को पढ़ सकते है- Bank Of Baroda का ATM फॉर्म कैसे भरे

एटीएम कार्ड की मदद से बैंक ऑफ बड़ौदा खाते में मोबाइल नंबर रजिस्ट्रेशन करने के लिए नीचे दिए गए तरीके को फॉलो करे.

1. सबसे पहले एटीएम मशीन में अपना एटीएम कार्ड इंटर कीजिये.

2. उसके बाद अपनी भाषा का चयन करे.

3. फिर Main Menu पर क्लिक करके More option पर क्लिक कीजिये.

4. फिर Update Registration Mobile number पर क्लिक करे.

5. अब अपना मोबाइल नंबर दर्ज करे, जिसे आप अपने खाते में रजिस्टर करना चाहते है.

6. फिर से एक बार अपना मोबाइल नंबर दर्ज कीजिए.

7. अब अपना एटीएम कार्ड का पिन दर्ज कीजिए.

अब आपको एक नोटिस शो होगा जिसमे बताया हुआ होगा की 2-3 दिन के भीतर आपका मोबाइल नंबर आपके BOB खाते में रजिस्टर हो जायेगा. तो इस तरह आप बहुत ही आसानी से अपने एटीएम कार्ड की मदद से भी अपने बैंक ऑफ बड़ौदा खाते में मोबाइल नंबर रजिस्टर कर सकते है.

यह भी पढ़े-
1. BOB का स्टेटमेंट कैसे निकाले
2. BOB का RTGS / NEFT फॉर्म कैसे भरे
3. BOB Bank का चेक कैसे भरे
4. BOB का KYC फॉर्म कैसे भरे
5. बैंक ऑफ बड़ौदा का CIF Number कैसे पता करे
6. बैंक ऑफ़ बड़ौदा में पैसे जमा करने का फॉर्म कैसे भरे
7. बैंक ऑफ़ बड़ौदा का पैसे निकालने का फॉर्म कैसे भरे

निष्कर्ष

हम उम्मीद करते है कि आपको हमारा यह लेख बैंक ऑफ बड़ौदा में मोबाइल नंबर लिंक कैसे करें जरूर से पसन्द आया होगा. यदि अभी भी आपके मन में Bank Of Baroda मोबाइल नंबर रजिस्ट्रेशन Process समझने में सम्बन्धित कोई सवाल है तो आप हमें कमेंट में बता सकते है. हम जल्द से जल्द आपके सवाल का जवाब देने का प्रयास करेंगे.

बैंक ऑफ बड़ौदा में मोबाइल नंबर लिंक करना है तो अपने दोस्तों व अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर शेयर करना ना भूले ताकि और लोगो को भी पता चले की बैंक ऑफ बड़ौदा में मोबाइल नंबर कैसे जोड़े या Register करें।

तो चलो टाटा बाय बाय मिलते है जल्द ही एक नई और मजेदार जानकारी के साथ !!

1 thought on “बैंक ऑफ बड़ौदा में मोबाइल नंबर लिंक कैसे करें?”

Leave a Comment