नमस्कार दोस्तो, आप सभी का हिंदी मास्टरजी ब्लॉग पर स्वागत है. अपने बैंक खाते से बिना बैंक जाए कैश निकालने के लिए आपके पास एक ATM होना चाहिए, यदि आपके पास भारतीय स्टेट बैंक का खाता है और आप उसका एटीएम कार्ड लेना चाहते है तो आप बिलकुल सही जगह पर आये है क्योकि आज के इस लेख में हमने विस्तार से बताया है की SBI का ATM फॉर्म कैसे भरे
आज से कुछ समय पहले हमने एक लेख में एटीएम फॉर्म भरने का तरीका बताया था लेकिन हर बैंक का ATM फॉर्म अलग होता है. इसलिए आज हमने इस लेख में SBI बैंक का एटीएम फॉर्म भरने के तरीका बताया है तो यदि आप अपने SBI बैंक खाते का ATM लेना चाहते है तो इस लेख को पूरा जरुर से पढना.
तो चलो बिना देरी किये जानते है की SBI का ATM Form कैसे भरे
SBI बैंक का ATM फॉर्म कैसे भरे
वैसे तो भारतीय स्टेट बैंक का एटीएम फॉर्म भरना बहुत ही आसान होता है लेकिन ज्यादातर लोगो को यह फॉर्म भरने का सही तरीका नहीं पता है जिसके चलते वह लोग अपना फॉर्म सही से भर पाते है. यदि आप अपने SBI खाते का एटीएम लेना चाहते है तो आप निचे दिए गए तरीके को फॉलो करके अपना एटीएम फॉर्म भर सकते है और एटीएम कार्ड के लिए अप्लाई कर सकते है.
Your Name – सबसे पहले Your Name के सामने दिए गए बॉक्स में अपना नाम भरे. नाम मे स्पेस देने के लिए एक बॉक्स खाली छोड़ दे.
Address for Correspondence – इसके सामने दिए बॉक्स में अपना पूरा एड्रेस पता लिखे जिसमे आप अपने शहर / गाँव / कस्बे के नाम, तहसील और जिले का नाम लिख सकते है.
Town / City – इसमें अपने शहर / गाँव / कस्बे का नाम लिखे.
State – इसमे अपने राज्य का नाम लिखे.
Pin Code – इसमे अपना एरिया पिन कोड लिखे.
Telephone off. व Resi. – इन दोनों को खाली छोड़ दे.
Mobile Number – इसमे अपना मोबाइल नंबर लिखे.
Primary account – अपने एकाउंट के टाइप के आधार पर सामने दिए गए Saving / Current में से किसी एक बॉक्स को चेक करें.
Branch – अपनी शाखा का नाम लिखे.
Saving A/c No. व Current A/c No. – अपने एकाउंट टाइप के आधार पर अपनी खाता संख्या लिखे.
यदि आपका Saving Account है तो Saving A/c No. में अपनी खाता संख्या लिखे अन्यथा Current A/c No. में अपनी खाता संख्या लिखे.
Date – जिस दिन आप फॉर्म भर रहे है वो तारीख वहां पर लिखे.
Applicant’s Signature – इसके ऊपर दिए गए बॉक्स में अपना Sign (हस्ताक्षर) करे. ध्यान रखे हस्ताक्षर बॉक्स को टच नही करना चाहिए.
For Offlice Use Only – इस सेक्शन को खाली छोड़ दीजिए, क्योंकि यह बैंक कर्मचारी के लिए है.
यदि फॉर्म भरने में आपको किसी भी तरह की दिक्कत आती है तो आप बैंक कर्मचारी की भी मदद ले सकते है वो आपकी मदद जरुर से करेंगे. फॉर्म सही से भरने के बैंक में जमा करने के बाद बैंक में जमा कर दे.
यह भी पढ़े - 1. SBI नॉमिनी फॉर्म कैसे भरे 2. SBI में खाता खोलने का फॉर्म कैसे भरे 3. SBI का NEFT/RTGS फॉर्म कैसे भरे 4. SBI बैंक का KYC फॉर्म कैसे भरे 5. SBI बैंक में पैसे जमा करने का फॉर्म कैसे भरे 6. SBI बैंक से पैसे निकालने का फॉर्म कैसे भरे
हम उम्मीद करते कि आपको हमारा यह लेख एटीएम फॉर्म कैसे भरे जरूर से पसन्द आया होगा. यदि अभी भी आपको एटीएम फॉर्म भरने में किसी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा पहै तो आप हमें कमेंट में बता सकते है.
हमारे इस लेख को अपने दोस्तों व अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर शेयर करना ना भूले ताकि और लोगो को भी पता चले की एटीएम फॉर्म कैसे भरते है?
तो चलो टाटा बाय बाय मिलते है जल्द ही एक नई और मजेदार जानकारी के साथ !!