SBI एटीएम कार्ड अप्लाई कैसे करें?

अपने SBI बैंक खाते से तुरंत नगद कैश निकालने के लिए एटीएम कार्ड से अच्छा कोई और दूसरा विकल्प नहीं है. ऐसे में यदि आपके पास अभी भी अपने एसबीआई खाते का ATM Card नहीं है और यदि आप एसबीआई एटीएम कार्ड अप्लाई करना चाहते है तो आप बिलकुल सही जगह पर आये है.

क्योकि आज के इस लेख में हमने विस्तार से बताया है की SBI एटीएम कार्ड अप्लाई कैसे करें. तो यदि आप भी नया एसबीआई एटीएम कार्ड लेना चाहते है तो आप बिलकुल सही जगह पर आये है।

SBI एटीएम कार्ड अप्लाई कैसे करें ऑनलाइन

आज के इस तकनिकी युग में आप घर बैठे बहुत ही आसानी से ऑनलाइन एटीएम कार्ड अप्लाई SBI बैंक के लिए कर सकते है और इसके बारे में हमने विस्तार से जानकारी दी है.

तो चलो बिना देरी किये जानते है की ऑनलाइन एसबीआई एटीएम कार्ड अप्लाई कैसे कर सकते हैं।

SBI एटीएम कार्ड अप्लाई कैसे करें?

जब भी हम एटीएम कार्ड लेने की सोचते है तो हमारे मन में एक सवाल जरुर से आता है की एटीएम कार्ड लेने के लिए कितनी उर्म चाहिए. तो बात दे की यदि आपकी आयु 18 वर्ष से अधिक है तो आप खुद का एटीएम कार्ड बनवा सकते है. यहाँ पर हमने 3 ऐसे तरीके बताये है जिनकी मदद से आप एटीएम कार्ड ले सकते है.

ब्रांच जाकर SBI ATM कार्ड के लिए अप्लाई कैसे करे?

किसी भी बैंक का एटीएम कार्ड लेने का सबसे आसान तरीका यही होता है की आप अपनी ब्रांच में जाकर एटीएम कार्ड के लिए अप्लाई करे. बैंक से आप दो अलग अलग तरीको की मदद से एटीएम कार्ड के लिए अप्लाई कर सकते है.

पहला तरीका, जिसमे बैंक ब्रांच जाकर एटीएम कार्ड का फॉर्म भरना होता है. एटीएम कार्ड का फॉर्म भरना बहुत ही आसान होता है इसे कोई भी आसानी से भर सकता है. यदि आपको SBI एटीएम कार्ड लेने का फॉर्म भरना नहीं आता है तो आप निचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते है.

Your Name- सबसे पहले Your Name के सामने दिए गए बॉक्स में अपना नाम भरे. नाम मे स्पेस देने के लिए एक बॉक्स खाली छोड़ दे.

Address for Correspondence- इसके सामने दिए बॉक्स में अपना पूरा एड्रेस पता लिखे जिसमे आप अपने शहर / गाँव / कस्बे के नाम, तहसील और जिले का नाम लिख सकते है.

Town / City – इसमें अपने शहर / गाँव / कस्बे का नाम लिखे.

State – इसमे अपने राज्य का नाम लिखे.

Pin Code – इसमे अपना एरिया पिन कोड लिखे.

Telephone off. व Resi. – इन दोनों को खाली छोड़ दे.

Mobile Number – इसमे अपना मोबाइल नंबर लिखे.

Primary account – अपने एकाउंट के टाइप के आधार पर सामने दिए गए Saving / Current में से किसी एक बॉक्स को चेक करें.

Branch – अपनी शाखा का नाम लिखे.

Saving A/c No. व Current A/c No. – अपने एकाउंट टाइप के आधार पर अपनी खाता संख्या लिखे.

यदि आपका Saving Account है तो Saving A/c No. में अपनी खाता संख्या लिखे अन्यथा Current A/c No. में अपनी खाता संख्या लिखे.

Date- जिस दिन आप फॉर्म भर रहे है वो तारीख वहां पर लिखे.

Applicant’s Signature- इसके ऊपर दिए गए बॉक्स में अपना Sign (हस्ताक्षर) करे. ध्यान रखे हस्ताक्षर बॉक्स को टच नही करना चाहिए.

For Offlice Use Only- इस सेक्शन को खाली छोड़ दीजिए, क्योंकि यह बैंक कर्मचारी के लिए है.

इस तरह आप बहुत ही आसानी से SBI एटीएम कार्ड लेने का फॉर्म भर सकते है. यदि अभी भी आपको एटीएम कार्ड का फॉर्म भरने में किसी भी तरह की समस्या आती है तो आप हमारा यह लेख पढ़ सकते है जिसमे हमने विस्तार से बताया है की SBI का एटीएम फॉर्म कैसे भरते है। SBI बैंक का ATM फॉर्म कैसे भरे

दूसरा तरीका, जिसमे आपको अपने बैंक जाकर एक एप्लीकेशन लिखकर जमा करना होता है जिसमे में आप बैंक से आवेदन करते है की मेरे खाते का एटीएम कार्ड जारी करे. यदि आपको बैंक खाते से एटीएम कार्ड लेने का एप्लीकेशन लिखना नहीं आता है तो कोई बात नहीं आप निचे दिए तरीके को फॉलो करके एप्लीकेशन लिख सकते हो.

सेवा में,

श्रीमान शाखा प्रबंधक अधिकारी,
अपनी बैंक शाखा का नाम
बैंक शाखा का एड्रेस

विषय- एटीएम कार्ड जारी करवाने हेतु आवेदन पत्र।

महोदय,

सविनय निवेदन है कि मै आपका नाम हूँ और मेरा खाता नंबर अपना खाता नंबर लिखे है. मैं आपकी बैंक का खाता धारक हु और पिछले काफी सालों से आपकी बैंक की सेवाओं का लाभ ले रहा हु. मेरे खाते का एटीएम कार्ड अभी तक जारी नही हुआ है जिसके चलते में एटीएम सेवाओ का इस्तेमाल नहीं कर पा रहा हु.

अतः आपसे निवेदन है कि जल्द से जल्द मेरे खाते के लिए एक एटीएम कार्ड जारी करने की कृपा करें, इसके लिए में आपका आभारी रहूंगा.

सधन्यवाद 

दिनांक- आवेदन पत्र जमा करने की तारीख लिखे

नाम- अपना नाम लिखे 

खाता नंबर- अपना बैंक खाता नंबर लिखे        

मोबाइल नंबर- अपना मोबाइल नंबर लिखे

हस्ताक्षर- अपना सिग्नेचर करे  

ऊपर दी गई एप्लीकेशन जहां-जहां पर अंडरलाइन किया हुआ है उस जगह पर अपनी जानकारी लिखे और एप्लीकेशन को अपनी पुरानी बैंक ब्रांच में जमा करवा दे.

यदि आपको एप्लीकेशन लिखने में किसी भी तरह की समस्या आती है तो आप हमारा यह लेख पढ़ सकते है जिसमे हमने विस्तार से बताया है की बैंक से एटीएम कार्ड लेने के एप्लीकेशन कैसे लिखते है। बैंक से ATM Card लेने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखे

SBI ऑनलाइन एटीएम कार्ड अप्लाई कैसे करें?

यदि आप बिना बैंक जाए एटीएम कार्ड के लिए अप्लाई करना चाहते है तो आप यह भी कर सकते है. एसबीआई अपने ग्राहकों को ऑनलाइन एटीएम कार्ड अप्लाई करने की सुविधा देता है, जिसकी मदद से आप घर बैठे ऑनलाइन एटीएम कार्ड के लिए अप्लाई कर सकते है.
ऑनलाइन आप दो तरीको की मदद से एटीएम कार्ड के लिए अप्लाई कर सकते है. पहला, YONO SBI एप और दूसरा, इन्टरनेट बैंकिंग. इन दोनों तरीको से एटीएम कार्ड के लिए अप्लाई करने का तरीका हमने यहाँ पर बताया है.

YONO SBI से नया एटीएम कार्ड अप्लाई कैसे करते हैं?

यदि आप YONO SBI एप का इस्तेमाल करते है तो आप इसकी मदद से बहुत ही आसानी से एटीएम कार्ड के लिए अप्लाई कर सकते है. योनो एसबीआई एप से एटीएम कार्ड के लिए आवेदन करने के लिए निचे दिए गए तरीके को फॉलो करे.

1. सबसे पहले अपने मोबाइल में YONO SBI एप को ओपन करके login करे.

2. उसके बाद एप्प मेनू पर क्लिक करके Service Request पर क्लिक करे.

3. फिर ATM / Debit Card पर क्लिक करे.

4. अब अपना Profile password दर्ज करे.

5. उसके बाद Request New / Replacement पर क्लिक करे.

6. अब अपना अकाउंट, एटीएम कार्ड का प्रकार और एड्रेस चुने.

7. उसके बाद Terms & Conditions का चेकबॉक्स चेक करे और फिर Next पर क्लिक करे.

8. अब आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा, वो OTP यहाँ दर्ज करे और फिर Submit पर क्लिक करे.

इस तरह आप बहुत ही आसानी से योनो एसबीआई एप की मदद से एटीएम कार्ड के लिए अप्लाई कर सकते है. यदि आपको योनो एसबीआई एप से एटीएम कार्ड के लिए अप्लाई करने में कोई दिक्कत आ रही है तो इन्टरनेट बैंकिंग की मदद से भी ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हो.

इन्टरनेट बैंकिंग से एसबीआई एटीएम कार्ड अप्लाई करें

योनो एसबीआई की तरह आप इन्टरनेट बैंकिग की मदद से भी एसबीआई एटीएम कार्ड के लिए अप्लाई कर सकते है. इन्टरनेट बैंकिंग से एटीएम कार्ड के लिए अप्लाई करना है तो निचे दिए गए तरीके को फॉलो करे.

1. सबसे पहले अपने डिवाइस में onlinesbi.com ओपन करे और login करे.

2. उसके बाद E services पर क्लिक करे.

3. फिर ATM Card services पर क्लिक करे.

4. अब Request ATM/Debit Card के ऑप्शन पर क्लिक करे.

5. उसके बाद आप जिस अकाउंट के लिए एटीएम लेना चाहते है वो अकाउंट चुने.

6. Card Category में Debit कार्ड को चुने.

7. Name On The Card – इसमे अपना नाम लिखे. (यहाँ आप जो नाम लिखेंगे वही नाम आपके एटीएम कार्ड पर प्रिंट होकर आएगा)

8. Select Type Of Card में Rupay का ऑप्शन चुने.

9. उसके बाद I accept Discloser के चेकबॉक्स को चेक करे और फिर Submit पर क्लिक करे.

10. अब आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा वो दर्ज कीजिये और वेरीफाई पर क्लिक कर दीजिये.

OTP वेरीफाई करते ही SBI ATM Card के लिए अप्लाई करने की प्रोसेस ख़त्म हो जाती है और एटीएम कार्ड के लिए आपका आवेदन सबमिट हो जाता है. तो देखा आपने किस तरह आप बहुत ही आसानी से घर बैठे एटीएम कार्ड के लिए अप्लाई कर सकते है.

यह भी पढ़े- 
1. SBI बैंक का ATM PIN कैसे बनाए
2. SBI बैंक का ATM कार्ड Unblock कैसे करे
3. SBI बैंक का ATM कार्ड Block कैसे करे
4. SBI बैंक का ATM फॉर्म कैसे भरे
5. SBI ATM Card का PIN कैसे Change करे

निष्कर्ष

हम उम्मीद करते है कि आपको हमारा यह लेख SBI एटीएम कार्ड अप्लाई कैसे करें जरूर से पसन्द आया होगा. यदि अभी भी आपको नया एसबीआई एटीएम कार्ड अप्लाई करने में किसी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा पहै तो आप हमें कमेंट में बता सकते है.

हमारे इस लेख को अपने दोस्तों व अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर शेयर करना ना भूले ताकि और लोगो को भी पता चले की ऑनलाइन एटीएम कार्ड अप्लाई SBI के लिए कैसे करें.

तो चलो टाटा बाय बाय मिलते है जल्द ही एक नई और मजेदार जानकारी के साथ !!

Leave a Comment