नमस्कार दोस्तों, आप सभी का हिंदी मास्टरजी ब्लॉग पर स्वागत है. आज के इस लेख में हम जानेंगे की बैंक का Customer ID क्या होता है और कस्टमर आईडी कैसे पता करे?
हम जब भी अपने बैंक खाते को ऑनलाइन मैनेज करने का प्रयास करते है या इंटरनेट बैंकिंग का इस्तेमाल करना चाहते है तो हमसे बैंक अकाउंट नंबर के साथ साथ Customer ID भी पूछा जाता है.
ऐसे में हम में से ज्यादातर लोगो के मन में यह सवाल आता है की आखिर यह बैंक की कस्टमर आईडी का मतलब क्या होता है और अपना Customer ID कैसे पता करे?
यदि आप भी अपने खाते का ग्राहक अर्थात Customer ID पता करना चाहते है या फिर जानना चाहते है की Customer ID क्या होती है तो आप बिलकुल सही जगह पर आये है. क्योंकी आज के इस लेख में हमने विस्तार से बताया है की Customer ID क्या होता है और कैसे पता करते है.
तो चलो बिना देरी किये विस्तार से जानते है की आखिर यह कस्टमर आईडी क्या होता है, कस्टमर आईडी कहाँ होता है और कैसे पता करें।
Customer ID क्या होता है?
कस्टमर आईडी का पूरा नाम Customer Identification होता है. जिसका हिन्दी में मतलब होता है ग्राहक की पहचान. बैंक अपने खाता धारक की पहचान करने के लिए हर कस्टमर के लिए एक नया व यूनिक Customer ID जारी करता है.
कस्टमर आईडी अंको व अंग्रेजी अक्षरों को साथ में मिलाकर बनाया जाता है. वैसे Customer ID को अलग-अलग बैंकों में अलग-अलग नामो से जाना जाता है जैसे Client ID, CRN नंबर, CIF नंबर आदि.
बैंक आपकी ग्राहक यानि कस्टमर आईडी से आपके खाते की पूरी जानकारी देख सकता है जैसे आपका नाम, पता, फ़ोन नंबर, आधार संख्या, खाता संख्या, बैलेंस, स्टेटमेंट और आपके पास कितने खाते है आदि.
कस्टमर आईडी कहाँ होता है और कैसे पता करे?
कस्टमर आईडी आपकी बैंक पासबुक में होता है. तो ऐसे में यदि आप अपने बैंक खाते का कस्टमर आईडी पता करना चाहते है तो आपको अपनी बैंक पासबुक का पहला पेज देखना होगा.
जिसमे आपके खाते से सम्बन्धित सभी जरुर जानकारी लिखी हुई होती है जैसे खाता धारक का नाम, अकाउंट नंबर, कस्टमर आईडी, आईएफसी कोड आदि.
ध्यान दे – कुछ बैंको में कस्टमर आईडी को Client ID, CRN नंबर और CIF नंबर आदि अलग अलग नामो से जाना जाता है. तो ऐसे में आपकी बैंक पासबुक में Customer ID की जगह Client ID, CRN नंबर व CIF नंबर आदि लिखा हुआ हो सकता है.
Customer ID का उपयोग क्यो किया जाता है?
आज लाखो बैंक में खाता खुलवाते है जिनमे से काफी सारे लोगो का नाम एक जैसा ही होता है, जिसके कारण नाम यह पता कर मुश्किल है की कौनसा खाता किस व्यक्ति का है. इसलिए बैंक अपने हर एक खाता धारक के लिए नया कस्टमर आईडी जारी करता है ताकि कस्टमर की पहचान आसानी से की जा सके.
जरुरी बात – कभी भी अपने खाते का कस्टमर आईडी किसी भी व्यक्ति के साथ शेयर ना कर इससे आपके खाते को खतरा हो सकता है.
Customer ID की प्रमुख विशेषताएं
इन विशेषताओ को ध्यान में रखते में हुए बैंक में कस्टमर आईडी का उपयोग किया जाता है.
- कस्टमर आईडी हमेशा यूनिक होता है, जिससे कस्टमर की पहचान आसानी से की जा सकती है.
- बैंक कस्टमर आईडी के जरिये ऑनलाइन व ऑफलाइन दोनों जगह ग्राहक की पहचान कर पाता है.
- कस्टमर आईडी अंको व अंग्रेजी अक्षरों के मिश्रण से बनाया जाता है.
- यह ज्यादा बड़ी साइज़ में नहीं होता है इसलिए इसे आसानी से याद रखा जा सकता है.
- इसमे आपके खाते की पूरी जानकारी स्टोर होती है.
- इससे बैंक आपके सभी खातो को track कर पाता है.
आसान भाषा में समझा जाए तो आपके बैंकिंग अनुभव को बहेतर करने के लिए ही बैंक कस्टमर आईडी का इस्तेमाल करता है और हर कस्टमर का एक नया कस्टमर आईडी जारी करता है.
क्या लॉगिन आईडी और कस्टमर आईडी एक ही है?
नहीं लॉगिन आईडी बैंक की इंटरनेट बैंकिंग वेबसाइट या ऐप में लॉगिन करने के लिए होता है। वहीँ कस्टमर आईडी आपकी बैंकिंग आईडी होती है। बैंकिंग कस्टमर या ग्राहक आईडी बिलकुल वैसे ही है जिसे किसी संस्थान अथवा स्कूल में आपका रजिस्ट्रेशन नंबर।
बैंकिंग सम्बन्धित अधिक जानकारी –
1. ATM Card कितने दिन में आता है
2. बैंक में कितने पैसे पर टैक्स लगता है
3. बैंक का चेक कितने दिन में क्लियर होता है
4. मोबाइल से बैंक का पैसा कैसे चेक करे
5. किसी भी बैंक का CIF Number कैसे जाने? (5 तरीके)
हम उम्मीद करते है कि आपको हमारा यह लेख बैंक का कस्टमर आईडी क्या होता है और Customer ID कैसे पता करे जरूर से पसन्द आया होगा. यदि अभी भी आपके मन में कस्टमर आईडी से जुड़ा कोई सवाल है तो आप हमें कमेंट में बता सकते है. हम आपकी समस्या को दूर करने की पूरी कोशिश करेंगे.
हमारे इस लेख को अपने दोस्तों व अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर शेयर करना ना भूले ताकि और लोगो को भी पता चले की बैंक का Customer ID क्या होती है और कहा होती है?
तो चलो टाटा बाय बाय मिलते है जल्द ही एक नई और मजेदार जानकारी के साथ !!
मेरी पासबुक में cif नो नहीं लिखा है और ना कस्तूमई आईडी और ना किलाएंट आईडी