यदि आप बैंक ऑफ़ बड़ौदा में अपना खाता खुलवाना चाहते है लेकिन आपको नहीं पता है की बैंक ऑफ़ बड़ौदा का खाता खोलने का फॉर्म भरना नहीं आता है तो आप बिलकुल सही जगह पर आये है क्योकि आज के इस लेख में हमने विस्तार से बताया है की बैंक ऑफ बड़ौदा खाता खोलने का फॉर्म कैसे भरे।
कुछ समय पहले हमने एक लेख लिखा था जिसमे हमने बताया था की स्टेट बैंक ऑफ़ इडिया का खाता खोलने का फॉर्म कैसे भरे. तो यदि आप SBI बैंक में खाता खुलवाना चाहते है तो आप उस लेख को पढ़ सकते है.
बैंक ऑफ़ बड़ौदा में आप ऑनलाइन और ऑफ़लाइन दोनों तरीको से अकाउंट खुलवा सकते है लेकिन आज ह्म्मने यहा पर ऑफ़लाइन बैंक ऑफ़ बड़ौदा का फॉर्म कैसे भरे उसके बारे में जानकारी दी है.
तो चलो बिना देरी किये जानते है की आखिर Bank Of Baroda का Account Opening Form कैसे भरे.
बैंक ऑफ बड़ौदा खाता खोलने का फॉर्म कैसे भरे?
वैसे तो किसी भी बैंक का खाता खोलने का फॉर्म भरने का तरीका बहुत ही आसान होता है लेकिन ज्यादातर लोगो को इसका सही तरीका नहीं पता है जिसके चलते वो लोग अपना फॉर्म भर नहीं पाते है. लेकिन अब आप निचे दिए गए तरीके को फॉलो करके बहुत ही आसानी से अपना खाता खोलने का फॉर्म भर सकते है.
Branch – यहाँ पर अपनी ब्रांच का नाम लिखे.
Date – बैंक में फॉर्म जमा करने की दिनांक लिखे.
Type of account – आप कौनसा अकाउंट खुलवाना चाहते है वो यहाँ से चुने.
Full Name – यहाँ पर अपना पूरा नाम लिखे.
Date of birth – यहाँ पर अपनी जन्म तिथि लिखे.
PAN – यहाँ पर अपने पैनकार्ड का नंबर लिखे.
Occupation – अपना पैशा / व्यवसाय चुने.
Status – अपने व्यवसाय का स्टेट्स चुने.
Annual income – आपकी सालाना इनकम कितनी है.
Relationship with 1st Applicant – यदि आपका Joint अकाउंट नहीं है तो Self लिखे.
Nationality – यहाँ पर Indian लिखे.
Father’s / Husband’s Name – यहाँ पर अपने पिता / पति का नाम लिखे.
Operating Instructions – यदि आपका Joint अकाउंट नहीं है तो Self पर टिक करे.
Facllities required – आपको अकाउंट ओपन के साथ साथ क्या चाहिए वो यहाँ से चुन सकते हो.
Internet Banking – मोबाइल बैंकिंग / नेट बैंकिंग चालू करवाने के लिए यहाँ टिक करे.
Debit cum ATM Card – एटीएम कार्ड लेने के लिए यहाँ टिक करे.
Name to appear on Debit cum ATM card – यहाँ पर अपना पूरा नाम लिखे.
Residential Address – यहाँ पर अपना एड्रेस डाले.
Education – आपने कहा तक पढ़ाई की है वो चुने.
Monthly Income – आपनी मंथली कमाई का चयन करे.
Expected Annual Turnover in the A/c – अपनी सालाना इनकम यहाँ पर लिखे.
Decleration – इसमे पहली कंडीशन पर टिक करे. यदि आपका पहले से कोई अकाउंट है तो दूसरे पर भी टिक करे.
First Applicant – यहाँ पर अपना हस्ताक्षर करे.
Introuction from an existing account holder – यहाँ पर किसी एक ऐसे व्यक्ति का डिटेल्स भरना है जिसका अकाउंट पहले से उस बैंक में हो.
Name – यहाँ पर खाताधारक का नाम लिखे.
Address – उस खाताधारक का एड्रेस लिखे.
Account No. – उस खाताधारक का अकाउंट नंबर लिखे.
Pin – एड्रेस पोस्टल पिन लिखे.
Mobile – खाताधारक का मोबाइल नंबर लिखे.
Mr/Mrs/Ms – खाताधारक का नाम लिखे और Since last – वो खाताधारक आपको कितने महीने से जानता वो यहाँ लिखे.
Signature of introducer – यहाँ पर उस खाताधारक का हस्ताक्षर करवाए.
the Date – फॉर्म भरने की दिनांक लिखे.
Name – यहाँ अपना नाम लिखे.
Specimen Signature – यहाँ पर अपना हस्ताक्षर करे.
Photograph – यहाँ पर अपना एक फोटो चिपकाए.
इन्हे भी पढ़िए-
1. चेकबुक कितने दिन में आता है
2. Atm Card कितने दिन में आता है
3. जन धन खाता कौन सी बैंक में खुलता है
4. सबसे अच्छा जीरो बैलेंस अकाउंट कौन सा है
Bank Of Baroda Account Opening के लिए Nomination Form कैसे भरे
नॉमिनेशन फॉर्म, यदि आपके साथ कोई दुर्घटना हो जाती है तो आपके खाते का एक्सेस किस व्यक्ति के पास जायेगा उसकी डिटेल्स यहा भरनी है.
I/We के बाद अपना नाम लिखे और Bank of Baroda के बाद अपनी ब्रांच का नाम लिखे.
Nature of deposit – यहाँ पर अपने अकाउंट का टाइप लिखे.
Name of Nominee – यहाँ पर नॉमिनी का नाम लिखे.
Address of nominee – यहाँ पर नॉमिनी का एड्रेस लिखे.
Relationship With depositor – नॉमिनी के साथ आपका सम्बन्ध क्या है वो यहाँ लिखे.
Age – नॉमिनी की आयु कितनी है वो यहाँ लिखे.
Name of the nominee in the pass book – यदि आप नॉमिनी का नाम पासबुक में चाहते है तो Yes पर टिक कर दीजिए.
Date – यहाँ पर फॉर्म भरने की दिनांक लिखे.
Place – यहाँ पर ब्रांच का नाम लिखे.
Details of identification documents submitted by the applicant/s – यहाँ पर Photo Identity और Address Proof Identity में अपने आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड या राशन कार्ड की डिटेल्स दे दीजिए.
कृपया नोट करें– जिस डॉक्यूमेंट की डिटेल्स आप यहाँ पर भरोगे उसकी एक फोटो कॉपी फॉर्म के साथ जमा जरुर से करवाए.
Form 60 / 61 – यदि आपके पास पैनकार्ड नहीं है तो इस फॉर्म को जरुर से भरे.
KYC Identification Docuemnts – इसमे आधार कार्ड पर टिक कर दीजिये और उसकी एक फोटो कॉपी फॉर्म के साथ अटैच कर दीजिये.
Application From For Internet Banking – यदि आप इन्टरनेट बैंकिंग सेवा चालू करना चाहते है तो Register my पर टिक कर दीजिये और आपको क्या क्या फीचर्स चाहिए उनका चयन कर लीजिये.
Name of A/c. holders – यहाँ पर खाताधारक का नाम लिखे.
Signature – यहाँ पर खाताधारक अपना हस्ताक्षर करे.
First Applicant – यहाँ पर खाताधारक फिर से अपना हस्ताक्षर करे.
Date – यहाँ पर फॉर्म भरने की दिनांक लिखे.
यदि फॉर्म भरने में आपको किसी भी तरह की दिक्कत या परेशानी होती है तो आप बैंक कर्मचारी की मदद ले सकते हो. फॉर्म पूरी थर भरने के बाद फॉर्म को बैंक में जमा कर दे. फॉर्म जमा करने के बाद आपका अकाउंट खुल जायेगा और आपको तुरंत बैंक पासबुक भी मिल जायेगा.
एटीएम कार्ड और चेकबुक बनकर आने में थोडा समय लगता है और वो सीधे आपके एड्रेस पर आती है. चेकबुक और एटीएम कार्ड कितने दिन में आता है इसके बारे में ज्यादा जानने के लिए ऊपर दिए गए लेख पढ़ सकते है.
बैंक ऑफ़ बड़ौदा के बारे में अधिक जानकरी लेने के लिए इनको पढ़िए-
1. BOB का स्टेटमेंट कैसे निकाले
2. BOB का RTGS / NEFT फॉर्म कैसे भरे
3. BOB Bank का चेक कैसे भरे
4. BOB का KYC फॉर्म कैसे भरे ?
5. बैंक ऑफ़ बड़ौदा में पैसे जमा करने का फॉर्म कैसे भरे
6. बैंक ऑफ़ बड़ौदा का पैसे निकालने का फॉर्म कैसे भरे
निष्कर्ष
हम उम्मीद करते है कि आपको हमारा यह लेख बैंक ऑफ बड़ौदा खाता खोलने का फॉर्म कैसे भरे जरूर से पसन्द आया होगा. यदि अभी भी आपको बैंक ऑफ़ बड़ौदा खाते में खाता खोलने का फॉर्म भरने में किसी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा पहै तो आप हमें कमेंट में बता सकते है.
हमारे इस लेख को अपने दोस्तों व अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर शेयर करना ना भूले ताकि और लोगो को भी पता चले की Bank Of Baroda Account Opening Form कैसे भरे.
तो चलो टाटा बाय बाय मिलते है जल्द ही एक नई और मजेदार जानकारी के साथ !!