नमस्कार दोस्तो, आप सभी का हिंदी मास्टरजी ब्लॉग पर एक बार फिर से स्वागत है. यदि आप बैंक ऑफ़ बड़ौदा की इंटरनेट / ऑनलाइन बैंकिंग सेवा का आनंद लेना चाहते है तो आपको अपने बैंक खाते का CIF नंबर जरुर से पता होना चाहिए. आज से कुछ समय पहले एक लेख में हमने बताया था की किसी भी बैंक का CIF नंबर कैसे पता करते है और आज के इस लेख में हम जानेंगे की BOB bank का CIF नंबर कैसे पता करे.
CIF नंबर काफी जरुरी होता है इसमे आपके बैंक अकाउंट की सभी जानकारी सेव होती है तो ऐसे में आपको अपने बैंक खाते का CIF नंबर जरुर से पता होना चाहिए. यदि आप अपने बैंक ऑफ़ बड़ौदा के खाते का CIF नंबर पता करना चाहते है तो आप बिलकुल सही जगह पर आये है क्योकि आज के लेख में हमने विस्तार से बताया है की Bank Of Baroda का CIF Number कैसे निकाले.
तो चलो बिना देरी किये जानते है की आखिर बैंक ऑफ़ बड़ौदा का cif नंबर कैसे पता करे.
Bank Of Baroda का CIF Number कैसे पता करे
वैसे तो CIF नंबर पता करने के बहुत सारे तरीके है लेकिन यहा पर हमने 3 सबसे आसान तरीके बताये है जिनसे आप बहुत ही आसानी से अपने BOB खाते का CIF नंबर पता कर सकते हो.
बैंक पासबुक से BOB का CIF नंबर जाने
जब भी हम बैंक ऑफ़ बड़ौदा में खाता खुलवाते है तो बैंक हमे एक पासबुक देता है जिसमे आपके बैंक खाते की पूरी जानकारी दी हुई होती है. अपने BOB बैंक का CIF नंबर पता करने के लिए अपनी बैंक पास का पहला पेज खोलिए जिसमे आपका अकाउंट नंबर, अकाउंट होल्डर का नाम, बैंक का पता और आपका CIF नंबर लिखा हुआ होगा.
यदि आपके पास आपका बैंक पासबुक नहीं है तो आप निचे बताये गए किसी दुसरे तरीके का इस्तेमाल करके भी अपना CIF नंबर पता कर सकते है.
SMS भेजकर BOB खाते का CIF नंबर पता करे
आप अपने बैंक खाते में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से भी अपना CIF नंबर पता कर सकते है इसके लिए CUST टाइप करके अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 8422009988 इस नंबर पर एक SMS भेज दीजिये. SMS भेजने के कुछ समय बाद आपके पास एक मेसेज आएगा जिसमे आपके बैंक खाते का CIF नंबर लिखा हुआ होगा.
नेट बैंकिंग से बैंक ऑफ बड़ौदा का CIF Number निकाले
यदि आप बैंक ऑफ़ बड़ौदा की नेट बैंकिंग सेवा का इस्तेमाल करते है और आप अपने बैंक खाते का CIF नंबर पता करना चाहते है तो आप निचे दिए गए तरीके को फॉलो कर सकते हो.
1. सबसे पहले अपने मोबाइल में bankofbaroda.in वेबसाइट ओपन करे और login पर क्लिक करे.
2. फिर Baroda Connect (Net Banking) India पर क्लिक करे.
3. उसके बाद Forgot user ID पर क्लिक करे.
4. यहाँ पर अपना Account Number और रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर डाले.
5. उसके बाद Continue पर क्लिक करे.
6. अब आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर OTP आएगा, यहाँ पर OTP डालकर continue पर क्लिक करे.
7. आपके बैंक खाते का CIF Number आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर SMS के जरिये आ जायेगा.
इस तरह से आप बहुत ही आसानी इन तीनो तरीको का इस्तेमाल करके अपने बैंक ऑफ़ बड़ौदा खाते का CIF नंबर पता कर सकते है. यदि अभी भी आपको CIF पता करने में किसी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है तो आप आपने बैंक ब्रांच में जा सकते है और अपना CIF नंबर पता कर सकते है.
यह भी पढ़े - 1. BOB Bank का चेक कैसे भरे 2. BOB का RTGS / NEFT फॉर्म कैसे भरे 3. BOB का KYC फॉर्म कैसे भरे ? 4. बैंक ऑफ़ बड़ौदा में पैसे जमा करने का फॉर्म कैसे भरे 5. बैंक ऑफ़ बड़ौदा का पैसे निकालने का फॉर्म कैसे भरे
हम उम्मीद करते है कि आपको हमारा यह लेख Bank Of Baroda का CIF Number कैसे पता करे जरूर से पसन्द आया होगा. यदि भी BOB का CIF Number पता करने में किसी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है तो आप हमें कमेंट में बता सकते है. हम जल्द से जल्द आपकी समस्या को दूर करने की कोशिश करेंगे
हमारे इस लेख को अपने दोस्तों व अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर शेयर करना ना भूले ताकि और लोगो को भी पता चले की BOB बैंक का CIF नंबर कैसे निकले.
तो चलो टाटा बाय बाय मिलते है जल्द ही एक नई और मजेदार जानकारी के साथ !!