SBI Bank का CIF नंबर कैसे पता करे

नमस्कार दोस्त, हिंदी मास्टरजी ब्लॉग पर एक बार फिर से स्वागत है. कुछ समय पहले हमने लेख में बताया था की किसी भी बैंक का CIF नंबर कैसे पता करते है और आज के इस लेख में हम जानेंगे कि SBI Bank का CIF नंबर कैसे पता करे.

हर बैंक अपने कस्टमर को एक CIF जारी करता है जिसे अलग अलग बैंको में अलग अलग नाम से जाना जाता है. कुछ बैंको में Cif नंबर को customer id कहते है तो कुछ बैंको में इसे CRN नंबर कहते है लेकिन sbi बैंक  में CIF नंबर ही कहते है. हर खाताधारक को अपना CIF नंबर पता होना चाहिए।

SBI Bank का CIF नंबर कैसे पता करे

लेकिन ज्यादातर लोगो को नहीं पता होता है की SBI Bank का CIF नंबर क्या होता है और कैसे पता करे. इसलिए हमने यह लेख लिखा है जिसमे हमने विस्तार से बताया है की SBI Bank का CIF नंबर कैसे पता करे.

तो चलो बिना देरी किये जानते है कि आखिर एसबीआई बैंक का cif नंबर क्या होता है और इसे कैसे पता करते है.

एसबीआई बैंक में CIF नंबर क्या होता है 

CIF नंबर एक 11 अक्षरों का कोड होता है जिसमे आपके बैंक खाते की सभी जानकारी सेव रहती है. CIF का फुल फॉर्म CUSTOMER INFORMATION FILE होता है जिसे अलग अलग बैंको में अलग अलग नाम से जाना जाता है CRN Number, Customer ID Number और User Id आदि.

यदि आपके sbi बैंक में एक से अधिक अकाउंट है तो आपके सभी खातो का cif नंबर एक ही होगा. Cif नंबर का इस्तेमाल करके बैंक आपके सभी खातो को एक जगह पर दे सकती है और आपके खातो पर निगरानी रख पाती है.

SBI Bank का CIF नंबर कैसे पता करे

भारतीय स्टेट बैंक का cif नंबर कई तरीको से पता कर सकते है यहाँ हमने आपको ऐसे 5 तरीके बताए है जिनसे आप अपना cif नंबर पता कर सकते है.

बैंक पासबुक से SBI का CIF नंबर जाने 

भारतीय स्टेट बैंक में जब हम अपना अकाउंट ओपन करते है तो बैंक हमें एक बैंक पासबुक देती है, जिसके आपके अकाउंट की जरुरी जानकारी दी हुई होती है. अपने SBI बैंक का CIF नंबर पता करने के लिए अपनी बैंक पास का पहला पेज खोलिए जिसमे आपका अकाउंट नंबर, अकाउंट होल्डर का नाम, बैंक का पता और आपका CIF नंबर लिखा हुआ होगा.

e-Statement से एसबीआई बैंक का सीआईएफ नंबर निकाले

SBI बैंक हर महीने अपने बैंक खाताधारक के रजिस्टर्ड ईमेल पते पर स्टेटमेंट PDF भेजता है जिसमे आपके बैंक खाते की पूरी जानकारी दी हुई होती है. तो अपने sbi खाते का cif नंबर पता करने के लिए उस स्टेटमेंट को ओपन करिए, अब यहाँ पर सबसे ऊपर आपके अकाउंट की जानकारी लिखी हुई होगी जिसमे आपका CIF नंबर भी होगा.

इन्टरनेट बैंकिंग से SBI का CIF नंबर कैसे पता करे 

सबसे पहले अपने डिवाइस में onlinesbi.com वेबसाइट ओपन करे और फिर लॉग इन  करे. लॉग इन करने के बाद Account Summary वाले आप्शन पर क्लिक करके फिर  View Nomination and Pan Details पर क्लिक करे. अब यहाँ आपको आपका cif नंबर दिख जायेगा.

इसके आलावा आप Profile सेक्शन में  My Account & Profile और फिर Select your Segment पर क्लिक करके भी अपना cif नंबर पता कर सकते है.

Customer केयर से बात करके SBI सीआईएफ नंबर पता करे 

आप सीधे sbi बैंक के customer केयर नंबर 1800 425 3800 , 080- 26599990 , 1800 11 2211 पर कॉल करके, अपने अकाउंट के बारे में पूरी जानकारी देकर कस्टमर केयर से भी अपना cif नंबर पता कर सकते है. लेकिन ध्यान रहे customer केयर से आपको हर बार सीआईएफ नंबर की जानकारी नहीं मिलेगी.

ब्रांच जाकर अपना CIF नंबर पता करे 

यदि उपर बताए गए सभी तरीको में से कोई भी तरीका काम नहीं करता है तो आप अपने नजदीकी sbi बैंक के ब्रांच में जाकर अपना cif नंबर पता कर सकते है. बैंक में जाकर बैंक अधिकारी को कहना है की मुझे मेरा cif नंबर पता करना है अब बैंक अधिकारी आपसे कुछ जानकारी पूछेगा जानकारी देने के बाद आप अपना cif प्राप्त कर सकते है.

यह भी पढ़े-
1. SBI Net Banking का Password कैसे Change करे
2. SBI जमा पर्ची भरना सीखे
3. sbi बैंक का withdrawal slip भरना सीखे
4. SBI का User Id और Password कैसे बनाये

निष्कर्ष

हम उम्मीद करते है कि आपको हमारा यह लेख SBI Bank का CIF नंबर कैसे पता करे जरूर से पसन्द आया होगा. यदि SBI Bank का CIF नंबर पता करने में किसी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है तो आप हमें कमेंट में बता सकते है. हम जल्द से जल्द आपकी समस्या को दूर करने की कोशिश करेंगे.

हमारे इस लेख को अपने दोस्तों व अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर शेयर करना ना भूले ताकि और लोगो को भी पता चले की  एसबीआई बैंक का cif नंबर क्या होता है और इसे कैसे पता करे.

तो चलो टाटा बाय बाय मिलते है जल्द ही एक नई और मजेदार जानकारी के साथ !!

Leave a Comment