नमस्कार दोस्तो, आप सभी का हिंदी मास्टरजी ब्लॉग पर एक बार फिर से स्वागत है. आज के इस महत्वपूर्ण पोस्ट में हम जानेंगे कि Union Bank Statement का Password क्या होता है.
Union Bank के स्टेटमेंट को आप नेट बैंकिंग की मदद से आसानी से डाउनलोड कर सकते है लेकिन Statement PDF को ओपन करने के लिए एक पासवर्ड डालना पड़ता है.
यूनियन बैंक के स्टेटमेंट को ओपन करने का पासवर्ड बहुत ही आसान होता है लेकिन ज्यादातर लोगो को इसका पासवर्ड नहीं पता होता है।
इसलिए हमने यह लेख लिखा है जिसमे हमने बताया है की Union Bank Statement Password क्या है और Union Bank Statement का Password कैसे पता करे. तो चलो बिना देरी किये जानते है कि आखिर यूनियन बैंक के स्टेटमेंट का पासवर्ड क्या है.
Union Bank Statement का Password क्या होता है?
वैसे तो जब हम नेट बैंकिंग की मदद से Union Bank Statement डाउनलोड करते है तब एक मेल आता है जिसमे बताया हुआ होता है कि स्टेटमेंट पीडीएफ का पासवर्ड क्या है. लेकिन ज्यादातर लोग उस मेल को ध्यान से नही पड़ते है जिसके कारण हमें पता नही होता है कि यूनियन बैंक की स्टेमेन्ट का पासवर्ड क्या है.
यूनियन बैंक समय समय पर अपने बैंक स्टेटमेंट के पासवर्ड का फॉरमेट बदलती रहती है तो स्टेटमेंट को डाउनलोड करने से पहले स्टेटमेंट मेल को ध्यान से जरूर पढ़ें.
1. आपका 15 डिजिट का यूनियन बैंक का अकॉउंट नंबर ही आपकी यूनियन बैंक की स्टेटमेंट का पासवर्ड है.
2. अकॉउंट के नाम के पहले 4 अक्षर और आपकी जन्म तिथि का दिन व महीना आपकी यूनियन बैंक के स्टेटमेंट का पासवर्ड हो सकता है.
उदाहरण के लिए अकॉउंट होल्डर का नाम Jagdish है और इसकी जन्म तिथि 01-01-2000 है तो इसकी यूनियन बैंक की स्टेटमेंट का पासवर्ड JAGD0101 होगा.
3. आपकी जन्म तिथि ही यूनियन बैंक का पासवर्ड है.
उदाहरण के लिए यदि आपकी जन्म तिथि 01/01/2000 है तो आपकी स्टेटमेंट का पासवर्ड 01012000 होगा.
4. पैन कार्ड नंबर और अकॉउंट होल्डर के नाम के पहले चार अक्षर भी यूनियन बैंक की स्टेटमेंट का पासवर्ड हो सकता है.
उदाहरण के लिए यदि आपका पैन कार्ड नंबर ABCDE1234A है और आपका एकाउंट होल्डर नाम Jagdish है तो आपकी स्टेटमेंट का पासवर्ड ABCDE1234AJAGD होगा.
5. आपके यूनियन बैंक के अकॉउंट का CIF Number भी आपकी बैंक का पासवर्ड हो सकता है.
यह भी पढ़े –
1. SBI Net Banking का Password कैसे Change करे
2. SBI बैंक में पैसे जमा करने का फॉर्म कैसे भरे
3. sbi बैंक से पैसे निकालने का फॉर्म कैसे भरे
4. SBI का User Id और Password कैसे बनाये
निष्कर्ष
हम पूरी तरह से उम्मीद करते है कि आपको हमारा यह लेख मेरे Union Bank Statement का Password क्या होता है जरूर से पसन्द आया होगा.
यदि Union Bank Statement का Password पता करने में किसी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है तो आप हमें कमेंट करके बता सकते है. हम जल्द से जल्द आपकी समस्या को दूर करने की कोशिश करेंगे.
हमारे इस लेख को अपने दोस्तों व अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर शेयर करना ना भूले ताकि और लोगो को भी पता चले की Union Bank Statement Password क्या होता है. तो चलो टाटा फिर मिलते है जल्द ही एक नई और मजेदार जानकारी के साथ !!
Jagdish २०/०७/१९८९ password kya
आपके पास जो स्टेटमेंट का मेल आया होगा उसमे पासवर्ड दिया हुआ होगा।
Aman
Abhishek kumar