नमस्कार दोस्तो, आप सभी का हिंदी मास्टरजी ब्लॉग पर स्वागत है. आज के इस लेख में जानेंगे कि Sbi बैंक से पैसे निकालने का फॉर्म कैसे भरें. यह तो आप सब को पता ही होगा कि बैंक खाते से पैसे निकालने के लिए एक स्लिप भरना होता है और कैशियर काउंटर में जमा करना होता है. लेकिन ज्यादातर लोगों को नही पता है कि SBI Bank से पैसे निकालने का फॉर्म भरना नही आता है.
जिसके कारण उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. इसलिए हमने यह लेख लिखा है जिसमे हमने बताया है कि SBI का पैसा निकालने का Form कैसे भरे. यदि sbi बैंक का cash withdrawal slip भरना है तो हमारे इस लेख को पूरा जरूर से पढ़े.
तो चलो बिना देरी किये जानते है कि Sbi bank से पैसे निकालने का Form कैसे भरें.
Sbi bank से पैसे निकालने का Form कैसे भरें
हर बैंक की तरह भारतीय स्टेट बैंक का भी अपना खुद का पैसे निकालने का अलग फॉर्म होता है, जिसे भरकर जमा कराने के बाद खाता धारक अपने खाते से पैसे निकाल पता है. SBI का Cash withdrawal slip कुछ इस तरह का होता है जिसे भरने का तरीका हमने नीचे बताया है.
1. खाता धारक का (के) नाम इस कॉलम अपनी बैंक पासबुक से देखकर अपना नाम लिखे.
2. दिनांक वाले कॉलम में पैसे निकालने वाले दिन की तारीख लिखे.
3. खाता संख्या वाले कॉलम में अपना अकॉउंट नंबर लिखे, जो कि आपकी बैंक पासबुक में दिया हुआ होगा.
4. जितनी राशि खाते से निकालनी है वो पहले कृपया मुझे वाले कॉलम में अंको में लिखे और फिर शब्दो मे.
5. फ़ोन / मोबाइल नंबर वाले कॉलम में अपना 10 अंको का मोबाइल नंबर लिखे.
6. खाताधारक के हस्ताक्षर वाले कॉलम में अपना सिग्नेचर / Sign करे.
नॉट ध्यान दे - कभी कभी कुछ शाखाओं में Cash withdrawal slip के पीछे भी दो Sign (हस्ताक्षर) करने होते है. इसके बारे में ज्यादा जानकारी आप अपनी बैंक ब्रांच से पता कर सकते है.
Cash withdrawal slip में पूरी जानकारी दर्ज करने के बाद उसे कैशियर काउंटर पर अपनी बैंक पासबुक के साथ जमा करवा कर आप अपने खाते से पैसे निकाल सकते है.
हम उम्मीद करते है कि आपको हमारा यह लेख Sbi से पैसे निकालने का फॉर्म कैसे भरें जरूर से पसन्द आया होगा और अब आपको पता चल गया होगा कि SBI Withdrawal Form कैसे भरे. यदि अभी भी आपके मन मे कोई सवाल है तो आप हमें कमेंट में बता सकते है. हम आपकी समस्या को दूर करने की पूरी कोशिश करेंगे.
यह भी पढ़े - 1. SBI का User Id और Password कैसे बनाये 2. किसी भी बैंक का एटीएम फॉर्म कैसे भरे 3. किसी भी बैंक का CIF Number कैसे जाने 4. Bank से पैसे कटने पर शिकायत कैसे करें
हमारे इस लेख को अपने दोस्तों व अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर शेयर करना ना भूले ताकि और लोगो को भी पता चले की भारतीय स्टेट बैंक से पैसे निकालने का फॉर्म कैसे भरें.
तो चलो टाटा बाय बाय मिलते है जल्द ही एक नई और मजेदार जानकारी के साथ !!