नमस्कार दोस्तो, आप सभी का हिंदी मास्टरजी ब्लॉग पर एक बार फिर से स्वागत है. हम जब भी भारतीय स्टेट बैंक यानि SBI में अपना खाता खुलवाते है तो हमे पासबुक के साथ साथ एक चेकबुक भी मिलता है. चेक का इस्तेमाल करके भी आप अपने बैंक खाते से पेमेंट कर सकते है लेकिन ज्यादातर लोगो को यह पता नहीं होता है की SBI Bank का चेक कैसे भरे.
जिसके कारण वो लोग कभी चेक का इस्तेमाल ही नहीं करते है. इसलिए हमने यह लेख लिखा है जिसमे हमने विस्तार से बताया है की SBI का चेक कैसे भरे. तो यदि आपको एसबीआई का चेक भरने का तरीका नहीं पता है तो घबराने की जरूरत नहीं है आज के इस लेख को पढने के बाद आप बहुत ही आसानी से अपना SBI बैंक का चेक भर पाएंगे.
तो चलो बिना देरी किये जानते है की SBI Bank का चेक कैसे भरते है.
SBI Bank का चेक कैसे भरे
वैसे तो हर बैंक का चेक एक ही जैसा होता है लेकिन फिर भी कुछ लोगो को sbi बैंक का चेक भरने में काफी दिक्कत होती है. इसलिए हमने यहा पर आसान तरीका बताया है. आप निचे दिए गए तरीके को फॉलो करके बहुत ही आसानी से sbi बैंक का चेक भरना सीख सकते है..
1. Date – चेक भरने की दिनाक लिखे.
ध्यान दे - चेक भरने की दिनाक से लेकर 3 महीने के अंदर अंदर चेक को बैंक में जमा करना होता है. उसके बाद चेक expiry हो जाता है.
2. Pay – जिस व्यक्ति या कम्पनी को आप चेक देना चाहते है उसका नाम लिखे. यदि खुद के लिए चेक भर रहे है तो स्वयं / Self लिखे.
3. Rupees / रूपये – आप जितने रूपये भेंजना या किसी को देना चाहते है वो राशि यहाँ पर शब्दों में लिखे. जैसे दस हजार रूपये मात्र
4. अदा करें ₹ – आप जितने रूपये भेंजना या किसी को देना चाहते है वो राशि यहाँ पर अंको में लिखे. जैसे – 10000/-
5. Please Sign Above – जहां Please Sign Above लिखा हुआ उसके उपर में अपना सिग्नेचर / हस्ताक्षर करे.
6. उसके बाद चेक को उल्टा कीजिये और दो बार कुछ जगह छोड़ कर अपना सिग्नेचर / हस्ताक्षर करे.
नोट – भारतीय स्टेट बैंक का चेक केवल काले या नीले पेन से भरे, लाल पेन से कभी चेक ना भरे अन्यथा आपका चेक ख़ारिज हो जायेगा.
SBI बैंक का चेक भरते समय इन बातो का ध्यान रखे
भारतीय स्टेट बैंक का चेक भरते समय कुछ बातो को ध्यान रखना चाहिए. आपकी एक गलती की वजह से आपका चेक ख़ारिज हो सकता है. तो हमेशा Sbi बैंक का चेक भरते समय निम्नलिखित बातो का ध्यान रखना चाहिए.
- हर चेक में सबसे निचे एक MICR Code होता है, जिससे बैंक को चेक के बारे में सारी जानकारी मिलती है. तो ध्यान रखे की MICR Code को नुकसान नहीं होना चाहिए.
- शब्दों में राशि लिख रहे है तो राशि के अंत में “मात्र” शब्द जरुर से लिखे.
- अंको में राशि लिखने के बाद /- यह जरुर से लिखे.
- आप चेक हिंदी और अंग्रेज़ी दोनों भाषा में भर सकते है.
- चेक भरते समय केवल काले और नीले पेन का ही इस्तेमाल करे.
- चेक में लिखी डेट से आगे के 3 महीने तक आप कभी भी उस चेक को बैंक में जमा कर सकते है.
- लेकिन 3 महीने के बाद आपका चेक expiry हो जायेगा फिर वो किसी काम का नहीं रहेगा.
- चेक से पेमेंट करना है तो चेक में कोई भी राशि भरने से पहले एक बार अपने sbi बैंक खाते का बैलेंस चेक जरुर करे.
- यदि चेक में भरी हुई राशि आपके बैंक खाते में नहीं होती है तो आपका चेक बाउंस हो जायेगा और आपको 500+GST का चार्ज भी देना होगा.
- चेक पर हमेशा वही हस्ताक्षर करे जो आपने बैंक खाता खोलते समय किया था, गलत हस्ताक्षर के साथ बैंक में चेक जमा करने पर आपको भारी पेनल्टी का सामना करना पड़ सकता है.
- यदि किसी को चेक से पेमेंट देना है तो उसको चेक देने से पहले चेक की एक फोटोकॉपी / फोटो अपने पास जरुर से रखे, क्योकि यदि किसी कारणवश चेक कैंसिल करना होगा तो आपको आसानी होगी.
किसी भी बैंक का चेक भरते समय इन सभी बातो का ध्यान रखना चाहिए ताकि आपका चेक सही से क्लियर हो जाए और आपको किसी समस्या का सामना न करना पड़े.
यह भी पढ़े - 1. SBI बैंक का KYC फॉर्म कैसे भरे 2. SBI का NEFT/RTGS फॉर्म कैसे भरे 3. SBI में खाता खोलने का फॉर्म कैसे भरे 4. SBI बैंक अकाउंट की Statement कैसे निकाले 5. SBI बैंक में पैसे जमा करने का फॉर्म कैसे भरे 6. sbi बैंक से पैसे निकालने का फॉर्म कैसे भरे
हम उम्मीद करते है कि आपको हमारा यह लेख SBI Bank का चेक कैसे भरे जरूर से पसन्द आया होगा. यदि भी SBI Bank का भरने में किसी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है तो आप हमें कमेंट में बता सकते है. हम जल्द से जल्द आपकी समस्या को दूर करने की कोशिश करेंगे.
हमारे इस लेख को अपने दोस्तों व अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर शेयर करना ना भूले ताकि और लोगो को भी पता चले की एसबीआई बैंक का चेक कैसे भरते है.
तो चलो टाटा बाय बाय मिलते है जल्द ही एक नई और मजेदार जानकारी के साथ !!