नमस्कार दोस्तो, आप सभी का हिंदी मास्टरजी ब्लॉग पर एक बार फिर से स्वागत है. कुछ समय पहले एक लेख में हमने बताया था की SBI एटीएम कार्ड का पिन कैसे बनाये, जिसे पढने के बाद कोई भी आसानी से अपने एटीएम कार्ड का पिन बना सकता है. लेकिन काफी बार ऐसा होता है की हम अपने एटीएम कार्ड का पिन भूल जाते है ऐसे में अपने ऐसे में हमें काफी परेशानीयों का सामना करना पड़ता है.
आज भी ज्यादातर लोगो को नहीं पता है की SBI ATM Card का PIN कैसे Change करे. जिसके चलते लोग अपना एटीएम कार्ड बदल नहीं पाते है इसलिए हमने यह लेख लिखा है जिस्म हमने विस्तार से बताया है की एसबीआई एटीएम कार्ड का पिन कैसे चंगे करे.
यदि आप भी अपने SBIATM card का पिन भूल गए है और अपने एटीएम कार्ड का नया पिन बनाना चाहते है तो आप बिलकुल सही जगह पर आये है. क्योकि आज के इस लेख में हमने इसके बारे में पूरी जानकारी दी है तो चलो बिना देरी किये जानते है की SBI एटीएम कार्ड का PIN कैसे Change करते है.
SBI ATM Card का PIN कैसे Change करे
भारतीय स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया के एटीएम कार्ड का पिन चंगे करने का तरीका बहुत ही आसान होता है लेकिन लोगो को इसके बारे में पूरी जानकारी नहीं है जिसके चलते वो लोग अपने एटीएम कार्ड का पिन चंगे नहीं कर पाते है.
लेकिन अब ऐसा नहीं होगा क्योकी इस लेख में हमने ऐसे आसान तरीके बताये है जिसका इस्तेमाल करके कोई भी बहुत ही आसानी से अपने एटीएम कार्ड का पिन बदल सकते हो.
इटरनेट बैंकिंग के जरिये SBI एटीएम कार्ड का Pin Change कैसे करे
यदि आप SBI की इन्टरनेट बैंकिंग सेवा का इस्तेमाल करते है तो आपको यह भी पता होगा की आप इन्टरनेट बैंकिंग की मदद से भी अपने SBI एटीएम कार्ड का पिन चेंज कर सकते है. तो चलो बिना देरी किये विस्तार से जानते है की इटरनेट बैंकिंग के जरिये SBI एटीएम कार्ड का Pin Change कैसे करते है.
1. सबसे पहले अपने डिवाइस में onlinesbi.com वेबसाइट ओपन करे.
2. फिर अपने SBI इन्टरनेट बैंकिंग username और password की मदद से login कीजिये.
3. उसके बाद e-Services के ऑप्शन पर क्लिक कीजिये.
4. फिर ATM Card Services पर क्लिक करे.
5. उसके बाद ATM Pin Generation पर क्लिक करे.
6. Select The Mode में One Time Password (OTP) पर क्लिक करे.
7. अब आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा, वो यहाँ पर दर्ज करे और फिर submit पर क्लिक करे.
8. उसके बाद अपना अकाउंट नंबर चुने और फिर Continue पर क्लिक करे
9. फिर अपना एटीएम कार्ड चुने और फिर submit पर क्लिक करे.
10. अब आप जो एटीएम पिन बनाना चाहते है उसके पहले 2 डिजिट डाल दीजिये और फिर submit कीजिये.
11. यहा पर वही 2 डिजिट डाल दीजिये और 2 डिजिट वो डाल दीजिये जो आपको बैंक की तरफ से SMS के जरिये मिला.
12. एटीएम पिन दर्ज करने के बाद submit पर क्लिक करे.
Submit पर क्लिक करते ही आपके SBI एटीएम कार्ड का नया पिन बनकर तैयार हो जायेगा. तो देखा आपने किस तरह आप बहुत ही आसानी से मात्र कुछ ही समय में अपना एसबीआई एटीएम कार्ड पिन बदल सकते हो.
एटीएम मशीन के जरिये एसबीआई एटीएम कार्ड का पिन कैसे चेंज करे
यदि आप इन्टरनेट बैंकिंग इस्तेमाल नहीं करते है तो ऐसे में अपने एटीएम कार्ड का पिन चेंज करने के लिए SBI एटीएम मशीन के पास जाना होगा. अब आप लोगो के मन में सवाल आ रहा होगा की एटीएम मशीन के जरिये एसबीआई एटीएम कार्ड का पिन कैसे चेंज कर सकते है.
आपके इसी सवाल का जवाब देने के लिए इस लेख में हमने विस्तार से बताया है की ATM मशीन की मदद से SBI ATM Card का पिन कैसे बदले.
1. सबसे पहले अपना ATM कार्ड एटीएम मशीन के अंदर डाले.
2. इसके बाद अपनी भाषा चुने.
3. फिर 10 से 99 के बीच की कोई भी संख्या डाले और Yes पर क्लिक करें.
4. उसके बाद अपने एटीएम कार्ड का पिन दर्ज करे.
5. अब Banking पर क्लिक करे.
6. उसके बाद Pin Change पर क्लिक करे.
7. अब अपना नया एटीएम पिन दर्ज करे.
8. एक बार फिर से अपना नया एटीएम पिन दर्ज करे.
बस इतना करते ही आपके एटीएम कार्ड का पिन चेंज हो जायेगा. तो देख आपने कैसे हम मात्र कुछ समय में अपने SBI एटीएम कार्ड का पिन Change कर सकते है. यदि अभी भी आपको एटीएम कार्ड का पिन बदलने में कोई दिक्कत आ रही है तो आप हमे कमेंट में बता सकते है.
यह भी पढ़े - 1. SBI बैंक का ATM PIN कैसे बनाए 2. SBI बैंक का ATM कार्ड Unblock कैसे करे 3. SBI बैंक का ATM कार्ड Block कैसे करे 4. SBI बैंक का ATM फॉर्म कैसे भरे 5. SBI बैंक का चेकबुक कैसे ले
हम उम्मीद करते है कि आपको हमारा यह लेख SBI ATM Card का PIN कैसे Change करे जरूर से पसन्द आया होगा. यदि अभी भी आपको SBI एटीएम कार्ड का पिन चंगे करने में किसी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा पहै तो आप हमें कमेंट में बता सकते है.
हमारे इस लेख को अपने दोस्तों व अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर शेयर करना ना भूले ताकि और लोगो को भी पता चले की एसबीआई एटीएम कार्ड का पिन कैसे चंगे करे .
तो चलो टाटा बाय बाय मिलते है जल्द ही एक नई और मजेदार जानकारी के साथ !!