जब भी हम किसी भी बैंक में अपना खाता खुलवाते है तो बैंक अपने खाताधारक की पहचान करने के लिए एक यूनिक नंबर जारी करता है, जिसे CIF नंबर खाते है. अलग अलग बैंको में इसको अलग अलग नामो से जाना जाता है जैसे Client ID, CRN नंबर, customer id और user id आदि.
यदि आपका Post office Bank में अकाउंट है और आपको अपने अकाउंट का CIF नंबर पता करना है तो आप बिलकुल सही जगह पर आए है क्योकि आज के इस लेख में हमने विस्तार से बताया है Post office अकाउंट का cif नंबर कैसे पता करते है.
तो चलो बिना देरी किये जानते है की आखिर पोस्ट office अकाउंट का CIF नंबर कैसे पता करते है
Post Office अकाउंट का CIF नंबर कैसे पता करे
आप अपने IPPB अकाउंट की बैंक पासबुक, चेक बुक, IPPB Welcome Kit/Letter और कस्टमर केयर से बात करके आप अपने India Post Payments Bank Account का CIF नंबर पता कर सकते है. इनके बारे में विस्तार से हमने निचे बताया है.
बैंक पासबुक के Post Office अकाउंट का CIF नंबर कैसे जाने
अपनी इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक की पासबुक का पहला पेज ओपन करिए, इस पहले पेज पर आपको आपके अकाउंट की सभी जरुरी जानकारी मिल जाएगी. जैसे अकाउंट होल्डर नाम, खाता संख्या, बैंक का IFSC कोड और कस्टमर आईडी / CIF नंबर आदि.
चेकबुक के जरिये इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक का सीआईएफ आईडी कैसे पता करे
यदि आपके पास इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक की चेकबुक है तो उसका पहला पेज ओपन करिए. चेकबुक के पहले पेज पर आपका बैंक खाता संख्या और आपके खाते का CIF नंबर / कस्टमर आईडी लिखा हुआ होगा.
Welcome Letter से पोस्ट ऑफिस बैंक अकाउंट का सीआईएफ नंबर कैसे पता करे
जब भी हम इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक में अपना नया खाता खुलवाते है तो बैंक हमें एक वेलकम लैटर देता है. जिसमे आपके बैंक खाते से जुड़ी कुछ जरुरी जानकारी लिखी हुई होती है.
अपना CIF नंबर पता करने के लिए Welcome Letter का पहला पेज ओपन करिए, यहाँ पर अकाउंट होल्डर नाम, बैंक खाता संख्या और CIF नंबर लिखा हुआ होगा.
कस्टमर केयर से बात करके पोस्ट ऑफिस बैंक अकाउंट का सीआईएफ नंबर कैसे जाने
यदि आपके पास बैंक पासबुक, चेकबुक और वेलकम लैटर नहीं है तो ऐसे में आप अपने बैंक कस्टमर केयर से बात कर सकते है और अपना CIF नंबर पता कर सकते है.
India Post Payments Bank यानि पोस्ट ऑफिस बैंक का कस्टमर केयर नंबर यह है – 011-23362148
आप इस नंबर पर अपने खाते में रजिस्टर्ड मोबाइल के जरिये कॉल करके अपने खाते के बारे में कुछ जरुरी जानकारी कस्टमर केयर एजेंट को बता कर अपना CIF नंबर जान सकते है.
यह भी पढ़े-
1. बैंक ऑफ बड़ौदा (BOB) में मोबाइल नंबर रजिस्टर कैसे करें
2. BOB बैंक में खाता खोलने का फॉर्म कैसे भरे
3. BOB का स्टेटमेंट कैसे निकाले
4. BOB Bank का चेक कैसे भरे
5. BOB का KYC फॉर्म कैसे भरे
6. बैंक ऑफ़ बड़ौदा में पैसे जमा करने का फॉर्म कैसे भरे
7. बैंक ऑफ़ बड़ौदा का पैसे निकालने का फॉर्म कैसे भरे
हम उम्मीद करते है कि आपको हमारा यह लेख Post Office अकाउंट का CIF नंबर कैसे पता करे जरूर से पसन्द आया होगा. यदि अभी भी आपके मन में इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक का CIF नंबर पता करने से सम्बन्धित कोई सवाल है तो आप हमें कमेंट में बता सकते है. हम जल्द से जल्द आपके सवाल का जवाब देने का प्रयास करेंगे.
हमारे इस लेख को अपने दोस्तों व अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर शेयर करना ना भूले ताकि और लोगो को भी पता चले की पोस्ट ऑफिस बैंक का CIF नंबर कैसे पता करते है.
interesting post
RESPECTED SIR,,MUJHE POST OFFICE KI PASSBOOK KI F Y 2024-25 KI PRINT OUT KESE MIL SKTY HAI
IPPB Mobile Banking App Me Mil Jaati Hai, Agar App Me Na Mile To Apne Najdiki Branch Me Jaakar Statement Haasil Kar Sakti Hain.