नमस्कार दोस्तो, आप सभी का हिंदी मास्टरजी ब्लॉग पर स्वागत है. आज के इस लेख में जानेंगे कि Laptop में Bluetooth on off कैसे करे. जब हम पहली बार लैपटॉप चलाते है तो हम काफी सारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है जैसे लैपटॉप की ब्राइटनेस कम ज्यादा करना, स्माल और कैपिटल लेटर लिखना, ज़ूम इन और ज़ूम आउट करना और @ लिखना.
इन्ही सभी परेशानियों में से एक परेशानी और भी आती है जो ब्लूटूथ चालू करने की है. भले ही लैपटॉप में ब्लूटूथ करना काफी आसान है लेकिन ज्यादातर लोगों को इसका तरीका मालूम नही है इसलिए हमने यह लेख लिखा है जिसमें हमने विस्तार से बताया है कि कंप्यूटर या लैपटॉप में Bluetooth चालू बंद कैसे करे.
तो चलो बिना देरी किये जानते है कि आखिर लैपटॉप में ब्लूटूथ कैसे कनेक्ट करे.
Laptop में Bluetooth on off कैसे करे
कंप्यूटर / लैपटॉप में ब्लूटूथ चालू व बंद करना बहुत ही आसान होता है लेकिन हर ऑपरेटिंग सिस्टम में इसका तरीका अलग होता है. यहा पर हमने Window 10 और Window 11 में Bluetooth कनेक्ट करने का तरीका बताया है वो शॉर्टकट key के साथ.
Windows 7, 8 और 10 में Bluetooth चालू व बंद कैसे करे
1. सबसे पहले Start Menu पर क्लिक करे.
2. इसके बाद Settings पर क्लिक करे.
3. फिर Devices ऑप्शन पर क्लिक करे.
4. अब Bluetooth & other devices पर क्लिक करे.
5. यहाँ पर Bluetooth टॉगल होगा जिसकी मदद से आप ब्लूटूथ चालू व बंद कर सकते है.
इसके अलावा आप नीचे दिए बटन पर क्लिक करके अपने Window 10 में सीधे Bluetooth Setting खोल सकते है और ब्लूटूथ चालू कर सकते है.
विंडो 11 में Bluetooth कैसे on / off करे
Window 11 में ब्लूटूथ चालू व बंद करने के लिए सबसे पहले Start Menu ओपन करे और फिर Settings पर क्लिक करे. अब Bluetooth & devices पर क्लिक करे वहां पर ब्लूटूथ चालू व बंद करने का टॉगल होगा जिससे आप Bluetooth On/Off कर सकते है.
दूसरा तरीका, सबसे पहले Taskbar में बैटरी के आइकॉन पर क्लिक करे. अब यहा पर Bluetooth का आइकॉन होगा जिस पर क्लिक करके आप ब्लूटूथ को चालू व बंद कर सकते है. नही तो आप नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करके सीधे Bluetooth Setting पेज पर जा सकते है.
हम उम्मीद करते है कि आपको हमारा यह लेख Laptop में Bluetooth on off कैसे करे जरूर से पसन्द आया होगा और अब आपको पता चल गया होगा कि Laptop में ब्लूटूथ चालू कैसे करते है. यदि अभी भी आपके मन मे कोई सवाल है तो आप हमें कमेंट में बता सकते है. हम आपकी समस्या को दूर करने की पूरी कोशिश करेंगे.
हमारे इस लेख को अपने दोस्तों व अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर शेयर करना ना भूले ताकि और लोगो को भी पता चले की लैपटॉप में Bluetooth Connect कैसे करे.
तो चलो टाटा बाय बाय मिलते है जल्द ही एक नई और मजेदार जानकारी के साथ !!
Laptop में bluetooth कैसे चालू करने के लिए आपने बहुत बढ़िया जानकारी दी धन्यवाद।