कंप्यूटर और लैपटॉप में Zoom कैसे करें (कीबोर्ड शॉर्टकट)

नमस्कार दोस्तो, आप सभी का हिंदी मास्टरजी ब्लॉग पर स्वागत है. आज के इस लेख में जानेंगे कि Computer और Laptop में Zoom कैसे करे. बहुत बार ऐसा होता है कि हम अपना लैपटॉप चलाते है और हम किसी चीज़ को ज़ूम करके देखना चाहते है. ऐसे में ज्यादातर लोगों को नही पता होता है कि कंप्यूटर में ज़ूम कैसे करे. आप भी यह लेख पढ़ रहे है इसका मतलब आपको भी नही पता है कि लैपटॉप में Zoom In और Zoom Out कैसे करे.

आपकी इसी समस्या को दूर करने के लिए हमने यह लेख लिखा है जिसमे हमने बताया है कि कंप्यूटर में Zoom कैसे करे. यदि आप भी अपने लैपटॉप में किसी डॉक्यूमेंट को ज़ूम करना चाहते है तो बिल्कुल सही जगह पर आए है यहा पर आपको इससे जुड़ी पूरी जानकारी विस्तार से मिलेगी.

Computer Laptop me zoom in out kaise kare
Computer / Laptop me zoom in or zoom out kaise kare

तो चलो बिना देरी किये जानते है कि आखिर कंप्यूटर / लैपटॉप में ज़ूम इन और ज़ूम आउट कैसे करते है.

Computer और Laptop में Zoom कैसे करे

अपने कंप्यूटर / लैपटॉप में Zoom in करने के लिए Ctrl key को दबाकर रखे और फिर + Key को दबाए, जितनी बार + key को दबाएंगे उतना ही ज़ूम इन होगा. वापस Zoom Out करने के लिए Ctrl key को दबाकर रखे और फिर – Key को दबाए, जितनी बार – key को दबाएंगे उतना ही ज़ूम आउट होगा.

Computet laptop zoom in zoom out shortcut key
Zoom In / Zoom Out Shortcut For Pc

इसके अलावा आप Ctrl Key को दबाकर रख सकते है और माउस व्हील या ट्रैकपैड को ऊपर नीचे स्क्रॉल करके भी Zoom In और Zoom आउट कर सकते है. 

Browser में ज़ूम कैसे करे 

आजकल हर ब्राउज़र में Zoom In और Zoom Out करने का ऑप्शन दिया होता है, लेकिन ज्यादातर लोगों को इसके बारे में पता नही होता है. यहा पर हमने Chrome ब्राउज़र में आपको Zoom करने का तरीका बताया है और यही आप बाकी दूसरे ब्राउज़र जैसे  mozilla firefox और internet explorer आदि में इस्तेमाल कर सकते है.

ब्राउज़र में ज़ूम करने के लिए सबसे पहले ब्राउज़र का मेनू ओपन करे और फिर वहां पर Zoom का सेटिंग दिखाई देगा. जिसमे आप + के आइकॉन पर क्लिक करके Zoom In कर सकते है और – के आइकॉन पर क्लिक करके Zoom Out कर सकते है.

Chrome or firefox me zoom in zoom out kaise kare
Zoom in / out in chrome and firefox
यह भी पढ़े - 
1. कंप्यूटर और लैपटॉप में Password कैसे लगाए
2. कंप्यूटर और लैपटॉप में brightness कम ज्यादा कैसे करें (शॉर्टकट)
3. कंप्यूटर और लैपटॉप में @ कैसे लिखे
4. कंप्यूटर / लैपटॉप में Screenshot कैसे ले

हम उम्मीद करते है कि आपको हमारा यह लेख Computer और Laptop में Zoom कैसे करे जरूर से पसन्द आया होगा और अब आपको पता चल गया होगा कि Computer और Laptop में Zoom in और Zoom Out कैसे करते है. यदि अभी भी आपके मन मे कोई सवाल है तो आप हमें कमेंट में बता सकते है. हम आपकी समस्या को दूर करने की पूरी कोशिश करेंगे.

हमारे इस लेख को अपने दोस्तों व अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर शेयर करना ना भूले ताकि और लोगो को भी पता चले की कंप्यूटर / लैपटॉप में Zoom कैसे करे.

तो चलो टाटा बाय बाय मिलते है जल्द ही एक नई और मजेदार जानकारी के साथ !!

Leave a Comment