नमस्कार दोस्तों, आप सभी का हिंदी मास्टरजी ब्लॉग पर स्वागत है. आज के इस लेख में हम जानेंगे की Kotak Mahindra Bank का CRN Number कैसे पता करे?
Kotak Mahindra Bank की नेट बैंकिंग और मोबाइल बैंकिंग सेवा का इस्तेमाल करने के लिए आपको अपने कोटक बैंक खाते का CRN नंबर जरुर से पता होना चाहिए. क्योंकी नेट बैंकिंग का खाता बनाते समय आपसे CRN नंबर पूछा जाता है.
लेकिन ज्यादातर लोगो को यह भी नहीं पता है की CRN नंबर क्या होता है और कोटक बैंक का CRN नंबर क्या है. आप लोगो के इसी सवाल का जवाब देने के लिए आज हमने यह लेख लिखा है जिसमें हमने विस्तार से बताया है की Kotak Mahindra Bank का CRN Number कैसे पता करे?
तो चलो बिना देरी किये जानते है की आखिर CRN नंबर क्या होता है और Kotak Mahindra Bank का CRN Number कैसे निकाले?
CRN नंबर क्या होता है?
जब भी हम पहली बार कोटक बैंक में अपना खाता खुलवाते है तो बैंक खाताधारक के लिए एक 9 अंको का एक यूनिक नंबर जारी करता है, जिसे हम CRN नंबर के नाम से जानते है. CRN नंबर के जरिये बैंक खाताधारक की पूरी जानकारी देख सकती है.
CRN नंबर केवल एक बार ही जारी होता है जब आप कोटक बैंक में पहली बार खाता खुलवाते है उस समय. यदि आपने कोटक बैंक में एक से अधिक खाते खुलवा रखे है तब भी आपके सभी का खातो का CRN नंबर एक ही होता है.
अब जानते है की Kotak Bank का CRN number कैसे प्राप्त करें
Kotak Mahindra Bank का CRN Number कैसे पता करे
आप कोटक महिंद्रा बैंक का CRN नंबर काफी अलग अलग तरीको से पता लगा सकते है उन सभी तरीको के बारे में हमने यहाँ पर विस्तार से चर्चा की है. तो आप नीचे बताए गए किसी भी तरीके का इस्तेमाल करके अपना CRN नंबर जान सकते है.
चेकबुक या पासबुक से CRN Number कैसे पता करे
जब भी हम बैंक में खाता खुलवाते है तो बैंक हमे चेकबुक और पासबुक देता है. बैंक पासबुक में अकाउंट होल्डर का नाम, पता, अकाउंट नंबर और CRN नंबर लिखा हुआ रहता है. तो CRN नंबर पता करने के लिए अपनी बैंक पासबुक का पहला पेज देखे.
इसके अलावा अपनी चेकबुक के जरिये भी अपना CRN नंबर जान सकते है. इसके लिए अपनी चेकबुक का पहला पेज ध्यान से देखिये वहाँ पर अकाउंट नंबर के साथ CRN नंबर लिखा हुआ होगा.
डेबिट कार्ड से CRN Number कैसे जाने
कोटक महिंद्रा बैंक के डेबिट कार्ड यानि एटीएम कार्ड पर भी CRN नंबर लिखा हुआ होता है. अपने डेबिट कार्ड को सामने की साइड से देखिये. उस निचे कोने में CRN नंबर लिखा हुआ होगा.
यदि आपके पास अपना डेबिट कार्ड नहीं है तो आप नीचे दिए गए तरीके को फॉलो करके आप अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से ही अपना CRN नंबर पता कर सकते है.
SMS के जरिये CRN Number कैसे पता करे
अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर के जरिये CRN नंबर पता करने के लिए अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से CRN लिखकर 9971056767 इस नंबर पर एक SMS भेजे. एसएमएस भेजने के कुछ समय बाद बैंक की तरफ से एक SMS आएगा जिसमे आपका CRN नंबर दिया हुआ होगा.
इस तरह आप बहुत ही आसानी से इन कुछ आसान तरीको का इस्तेमाल करके अपने कोटक महिंद्रा बैंक का CRN नंबर पता कर सकते है.
हम उम्मीद करते है कि आपको हमारा यह लेख Kotak Mahindra Bank का CRN Number कैसे पता करे जरूर से पसन्द आया होगा. यदि अभी भी आपको कोटक बैंक का CRN नंबर पता करने में कोई दिक्कत आ रही है तो आप बैंक के कस्टमर केयर में कॉल कर सकते है और वहाँ से अपना CRN नंबर जान सकते है.
हमारे इस लेख को अपने दोस्तों व अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर शेयर करना ना भूले ताकि और लोगो को भी पता चले की कोटक बैंक का सीआरएन नंबर कैसे निकाले?
तो चलो टाटा बाय बाय मिलते है जल्द ही एक नई और मजेदार जानकारी के साथ !!