Instagram का Password कैसे पता करे?

नमस्कार दोस्तों, क्या आप अपने इंस्टाग्राम का पासवर्ड भूल गए हैं? सोचिये मत, आज हम हर एक स्टेप को फॉलो करते हुए जानेंगे की Instagram का Password कैसे पता करे?

जब से इंस्टाग्राम ने रील्स बनाने का फीचर लॉच किया है, तब से इंस्टाग्राम के यूजर्स में काफी तेजी से बढ़ोतरी हो रही है. इन्टरनेट से जुड़े लोगो में से ज्यादातर लोग इंस्टाग्राम चलाते है और रील्स बनाते है व देखते है. कुछ यूजर्स अपना Instagram अकाउंट फेसबुक और गूगल के जरिये बनाते है.

लेकिन कुछ यूजर्स सीधे अपना अकाउंट बनाते है और अपना Instagram पासवर्ड भूल जाते है. आप हमारा यह लेख पढ़ रहे है इसका मतलब आप भी अपना Instagram पासवर्ड भूल गए है

instagram ka password kaise pata kare

हम जब भी अपना इंस्टाग्राम अकाउंट लॉग इन करते है तो हमारे मन में एक सवाल जरुर से आता है की मेरा Instagram Password क्या है? और ऐसा तभी होता है जब हम अपना इंस्टाग्राम पासवर्ड भूल जाते है.

आप अपना इंस्टाग्राम पासवर्ड कैसे पता कर सकते है यह जानने के लिए यह लेख पूरा जरुर से पढ़े. तो चलो बिना देरी किये जानते है इंस्टाग्राम का पासवर्ड पता करने का तरीका.

हमने क्या-क्या बताया है?

Instagram का Password कैसे पता करे?

इंस्टाग्राम एप के जरिये आप निचे दिए गए तरीके को फॉलो करके अपना इंस्टाग्राम पासवर्ड पता कर सकते है.

स्टेप 1. सबसे पहले अपने मोबाइल इंस्टाग्राम एप ओपन करे.

स्टेप 2. उसके बाद Forgot Password लिंक पर क्लिक करे.

स्टेप 3. आपने जिस ईमेल, मोबाइल / Username से अपना इंस्टाग्राम अकाउंट बनाया है वो यहाँ दर्ज करे.

स्टेप 4. फिर Send Login Link बटन पर क्लिक करे.

स्टेप 5. अब आपके मोबाइल / ईमेल पर एक मेसेज आएगा जिसमे Reset Your Password बटन पर क्लिक करे.

स्टेप 6. फिर New password और New Password Confirmation में अपना नया पासवर्ड दर्ज करे.

स्टेप 7. उसके बाद Reset Password बटन पर क्लिक करे.

मुबारक हो, आपका इंस्टाग्राम पासवर्ड चंगे हो गया है अब आप इस नये पासवर्ड को याद कर सकते है और इससे अपना इंस्टाग्राम  अकाउंट लॉग इन कर सकते है. यदि आप भविष्य में कभी भी अपना इंस्टाग्राम  पासवर्ड भूल जाते है तो फिर से इस तरीके की मदद से नया पासवर्ड बना सकते है.

इंस्टाग्राम से सम्बंधित अधिक जानकारी:-

1. Instagram पर Like बढ़ाने वाला App (1 लाख लाइक डेली)
2. Instagram पर Followers बढ़ाने वाला App (बिल्कुल फ्री)
3. Instagram पर सबसे ज्यादा Followers किसके है?

निष्कर्ष

हम उम्मीद करते है कि आपको हमारा यह लेख Instagram का Password कैसे पता करे जरूर से पसन्द आया होगा. यदि अभी भी आपको अपना Instagram पासवर्ड पता करने में कोई दिक्कत आ रही है तो आप हमें कमेंट में बता सकते है. हम आपकी समस्या को दूर करने की पूरी कोशिश करेंगे.

हमारे इस लेख को अपने दोस्तों व अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर शेयर करना ना भूले ताकि और लोगो को भी पता चले की अपना इंस्टाग्राम पासवर्ड कैसे पता करे.

तो चलो टाटा बाय बाय मिलते है जल्द ही एक नई और मजेदार जानकारी के साथ !!

1 thought on “Instagram का Password कैसे पता करे?”

Leave a Comment