नमस्कार दोस्तो, आप सभी का हिंदी मास्टरजी ब्लॉग पर स्वागत है. आज के इस लेख में हम जानेंगे कि Instagram पर Followers बढ़ाने वाला App कौनसा है और उस एप को कैसे डाउनलोड करते है.
जब भी हम पॉपुलर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स के बारे में सोचते है तो हमारे मन मे इंस्टाग्राम का नाम जरूर से आता है. और आये भी क्यों नही यह भी तो एक पॉपुलर सोशल मीडिया प्लेटफार्म जो है. जहाँ पर हम फ़ोटो और वीडियो अपलोड करके दूसरे लोगो से कनेक्ट हो सकते है.
भले ही इंस्टाग्राम पर फेसबुक और ट्विटर की तरह केवल टेक्स्ट पोस्ट का फ़ीचर्स नही है लेकिन फिर भी आज करोड़ो लोग Instgram का उपयोग करते है. आप हमारा यह लेख पढ़ रहे है इसका मतलब आप भी इंस्टाग्राम का उपयोग करते है.
यदि आपके इंस्टाग्राम एकाउंट पर फॉलोवर्स की संख्या बहुत ही कम है और आप तेजी से अपने फॉलोवर्स को बढ़ाना चाहते है तो आप बिलकुल सही जगह पर आए. क्योंकि आज के इस लेख में हमने आपको इंस्टाग्राम पर फॉलोवर्स बढ़ाने वाला App के बारे में बताया है जिसकी मदद आप अपने इंस्टाग्राम एकाउंट के फॉलोवर्स को 1 मिलियन तक बढ़ा सकते है. तो चलो बिना देरी किए इस एप के बारे में जानते है.
Instagram पर Followers बढ़ाने वाला App
वैसे तो इंटरनेट पर ऐसे सैंकड़ो एप मौजूद है जो इंस्टाग्राम एकाउंट के फॉलोवर्स बढ़ाने का दावा करते है. लेकिन उनमें से ज्यादातर एप फेक होते है वो केवल आपकी जानकारी चुराने के लिए बनाए हुवे होते है.
ऐसे में आपको सही एप व एप को उपयोग करने के सही तरीके के बारे में पता होना बहुत जरूर है. इंस्टाग्राम पर फॉलोवर्स बढ़ाने वाले Apps का उपयोग करने पहले आपको इन Apps से होने वाले फायदे व नुकसानो के बारे में पता होना बहुत जरूर है जिनके बारे में हमने यहा पर बताया है.
एप से इंस्टाग्राम Followers बढ़ाने के फायदे – एप की मदद से अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर Followers बढ़ाने का सबसे बड़ा फायदा तो यही होता है कि आपके फॉलोवर्स काफी तेजी से बढ़ने लग जाते है. साथ ही आप इन Apps की मदद से अपनी पोस्ट के Likes भी बढ़ा सकते है.
यह भी पढ़े - Instagram पर Like बढ़ाने वाला App (1 लाख लाइक डेली)
एप से इंस्टाग्राम Followers बढ़ाने के नुकसान – इन Apps का इस्तेमाल करने से बड़ा नुकसान यह होता है कि आपके एकाउंट की फोल्लोविंग लिस्ट काफी तेजी से बढ़ने लग जाती है. क्योंकि ज्यादातर एप Follow 4 Follow का उपयोग का करके आपके फॉलोवर्स बढ़ाते है. साथ इन Apps का ज्यादा उपयोग करने से आपके एकाउंट पर Fake फॉलोवर्स की संख्या काफी ज्यादा बढ़ जाती है.
उम्मीद है कि अब आपको पता चल गया होगा कि एप की मदद से इंस्टाग्राम फॉलोवर्स बढ़ाने के क्या क्या फायदे व नुकसान होते है. तो चलो अब बिना देरी किये जानते है कि Instagram पर Followers बढ़ाने वाला सबसे बढ़िया एप कौनसा है.
1. GetInsta – फ्री इंस्टाग्राम फॉलोवर्स
गेटइंस्टा अभी के टाइम में Instagram पर Followers बढ़ाने वाला सबसे बढ़िया App है जिसकी मदद से आप फ्री में अपने फॉलोवर्स को बढ़ा सकते है. Getinsta एप को आप Android और iOS दोनों में चला सकते है और अपने इंस्टाग्राम फॉलोवर्स व लाइक्स को काफी तेजी से बिल्कुल फ्री में बढ़ा सकते हो.
इस एप की सबसे खास बात यह कि आप इस एप को अपने कंप्यूटर / लैपटॉप में भी इस्तेमाल कर सकते हो. एप का इस्तेमाल करना बहुत ही आसान व सरल है. हर कोई व्यक्ति इसका उपयोग करके काफी तेजी से अपने इंस्टाग्राम फॉलोवर्स को बढ़ा सकता है.
भले ही एप से फॉलोवर्स करने में आपको थोड़ा समय लग जाए लेकिन यह आपके इंस्टाग्राम फॉलोवर्स बढ़ाने की 100% गारेंटी लेता है. इस एप की मदद से आप हर 5 मिनट में 1हजार फॉलोवर्स व Likes बढ़ा सकते है.
2. Followers UP – Get Likes & Followers for instagram
फॉलोवर्स Up हमारी लिस्ट का दूसरा सबसे बढ़िया एप है जिसकी मदद से हम अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर फॉलोवर्स व Likes बढ़ा सकते है. यह एप मात्र 3.4MB का है और इसका इस्तेमाल 1लाख से अधिक लोग करते है. इस एप को आप बहुत ही आसानी से गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हो.
आपके एकाउंट पर फॉलोवर्स बढ़ाने के लिए यह एप आपसे केवल आपका इंस्टाग्राम यूजर नेम पूछता है जबकि बाकी apps आपसे आपका पासवर्ड भी पूछते है जो कि बिल्कुल भी सेफ नही है. इस एप की मदद से आप अपने एकाउंट पर फ्री में रियल फॉलोवर्स भेज सकते है वो भी अनलिमिटेड.
साथ ही आप लोग इस एप की हेल्प से अपने इंस्टाग्राम पोस्ट को बूस्ट कर सकते हो और Likes व Comments को बढ़ा सकते हो. वो भी सिंपल टेस्ट व स्टेप्स को पूरा करके.
3. Followers & Unfollowers
फॉलोवर्स & अनफॉलोवर्स एप हमारी लिस्ट का तीसरा सबसे बढ़िया एप है. 7.4MB वाले इस एप को 1करोड़ से ज्यादा लोगो ने डाउनलोड किया है और लाखो लोग अभी भी इसका इस्तेमाल करते है. इस एप से अपने इंस्टाग्राम Followers बढ़ाने के लिए सबसे पहले आपको एप में अपना इंस्टाग्राम खाता लॉगिन करना पड़ता है. इसमे आप एक से अधिक खाते भी जोड़ सकते हो.
अपना एकाउंट लॉगिन करने के बाद आप Follow4Follow की मदद से अपने फॉलोवर्स बढ़ा सकते है. जितना जल्दी आप दूसरे लोगो के एकाउंट को फॉलो करेंगे उतनी ही जल्दी आपके Followers बढ़ेंगे. इसी तरीके की मदद से आप अपनी पोस्ट्स पर Likes भी बढ़ा सकते हो.
Follow4Follow के अलावा आप इस एप की मदद से इंस्टाग्राम फॉलोवर्स Buy भी कर सकते हो. जिसके शुरुआत 300 रुपये से होती है. यदि आप फेक फॉलोवर्स से बचना चाहते है तो इस एप में दिए हुवे फ़ीचर्स को ऑन कर सकते हो.
4. Get Real Followers For Instagram : TagHash
टैग हैश भी काफी पॉपुलर एप है जिसे 5 लाख से ज्यादा लोगो ने डाउनलोड किया है और आज भी लाखों लोग इसका उपयोग करते है और फ्री में अपने इंस्टाग्राम फॉलोवर्स व Likes बढ़ाते है. 2.21MB वाले इस एप को आप प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते है.
यदि आप पैसे देकर रियल इंस्टाग्राम फॉलोवर्स पाना चाहते है तब भी आप इस एप का उपयोग कर सकते हो. इस एप से आप 200 से लेकर 16हजार रुपये तक के फॉलोवर्स एक बार मे खरीद सकते है.
फ्री में रियल इंस्टाग्राम फॉलोवर्स व लाइक्स पाने के लिए यह काफी बढ़िया एप है. इस एप को आप एंड्राइड और iOS दोनों मोबाइल में चला सकते है और अपने Followers को 1लाख तक बढ़ा सकते है. भले ही इस एप से फॉलोवर्स धीरे धीरे बढ़ते है लेकिन सब रियल और एक्टिव होते है.
5. Fast Followers – Followers & Likes For Instagram
यदि आप अपने फॉलोवर्स को काफी तेजी से बढ़ाना चाहते है तो आप 3.5MB वाले इस फ़ास्ट फॉलोवर्स एप का इस्तेमाल कर सकते है जिसे 1 लाख से ज्यादा लोंगो ने डाउनलोड व इस्तेमाल किया है. इस एप से फॉलोवर्स बढ़ाने के लिए आपको सबसे पहले एप में अपना यूज़रनेम डालना होता है.
उसके बाद आप सिंपल फ्लिप गेम खेलकर अपने इंस्टाग्राम फॉलोवर्स कमा सकते हो. एक बार अच्छे फॉलोवर्स कमा लेने के बाद उनको आप बहुत ही आसानी केवल एक क्लिक में अपने एकाउंट पर भेज सकते हो.
यह एप आपके द्वारा भेजे गए फॉलोवर्स को 24 घण्टे के अंदर आपके इंस्टाग्राम आईडी पर भेजने की गारेंटी लेता है. एप की सबसे खास बात यह कि इसकी मदद से आप हर दिन 2 से 3 हजार फॉलोवर्स आसानी से बढ़ा सकते है. एप को आप गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हो.
हम उम्मीद करते कि आपको हमारा यह लेख Instagram पर Followers बढ़ाने वाला App जरूर से पसन्द आया होगा और अब आपको पता चल गया होगा कि इंस्टाग्राम एकाउंट पर फॉलोवर्स बढ़ाने वाला कोनसा एप सबसे बढ़िया है. यदि आप लोग अपने इंस्टाग्राम फॉलोवर्स बढ़ाना चाहते है तो इनमें से किसी भी एप का उपयोग कर सकते हो.
यदि अभी भी आपके मन मे इन Apps से जुड़ा हुआ या इंस्टाग्राम पर फॉलोवर्स बढ़ाने से जुड़ा हुआ कोई सवाल है तो आप हमे कमेंट में पूछ सकते है हम जल्दी से जल्दी आपके सवाल का जवाब देंगे और आपकी समस्या को दूर करने का प्रयास करेंगे.
हमारे इस लेख को अपने दोस्तों व अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर शेयर करना ना भूले ताकि आप दोस्त लोग भी अपने इंस्टाग्राम फॉलोवर्स बढ़ा पाए. तो चलो टाटा बाय बाय मिलते है जल्द ही एक नए लेख के साथ