कंप्यूटर और लैपटॉप Format कैसे करे? (Windows 7, 8, 10)

नमस्कार दोस्तो, आप सभी का हिंदी मास्टरजी ब्लॉग पर स्वागत है. आज के इस लेख में जानेंगे कि Computer और Laptop Format कैसे करे. जैसे जैसे हमारा लैपटॉप या कंप्यूटर पुराना होने लगता है तो हमारा कंप्यूटर स्लो होने लग जाता है.

इसके अलावा कई बार हमारे Windows 7, 8 अथवा 10 लैपटॉप में वायरस आ जाता है जिसके कारण हमारा डाटा भी चोरी होता रहता है, ऐसे में अपने कंप्यूटर को सेफ बनाने के लिए उसे फॉरमेट करना पड़ता है.

लेकिन आज भी ज्यादातर लोगों को नही पता है कि अपने Computer और Laptop को Format कैसे करे. यदि अपना कंप्यूटर / लैपटॉप फॉरमेट करना है तो आप बिलकुल सही जगह पर आए है।

Computer & laptop format kaise kare

क्योंकि इस लेख में हमने विस्तार से बताया है कि घर बैठे अपने कंप्यूटर और लैपटॉप को फॉरमेट कैसे करें. ऐसे में कंप्यूटर को फॉरमेट करने का तरीका सीखने के लिए इस लेख को पूरा जरूर से पढ़े. तो चलो बिना देरी किये जानते है कि आखिर घर बैठे कंप्यूटर को फॉरमेट कैसे करे.

Computer और Laptop Format कैसे करे?

Computer को फॉरमेट करने का तरीका बहुत ही आसान होता है. लैपटॉप और कंप्यूटर को फॉरमेट करने के लिए आपके पास Window Setup की सीडी या विंडो सेटअप की बूटेबल Pen drive होनी चाहिए. उसके बाद आप किसी भी कंप्यूटर / लैपटॉप को फॉमेट करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें.

1. सबसे पहले Computer / Laptop को रीस्टार्ट करे

कंप्यूटर को फॉरमेट करने के लिए सबसे पहले अपने कंप्यूटर को रीस्टार्ट करे और फिर Window Setup ओपन करने के लिए कीबोर्ड में कोई भी एक Key दबाए. Dell कंपनी के लैपटॉप में Boot Menu यानी विंडो सेटअप ओपन करने के लिए F12 Key को दबाए.

2. अपना Boot डिवाइस चुने

जिस डिवाइस में आपने अपना विंडो सेटअप डाल रखा है उस डिवाइस को चुने. यदि आप सीडी की मदद से विंडो फॉरमेट कर रहै है तो CD/DVD वाला ऑप्शन चुनें अन्यथा यदि आप बूटेबल Pendrive इस्तेमाल कर रहे है तो अपनी पेन ड्राइव को चुने.

Computer ko format kaise kare
अपना Window सेटअप डिवाइस चुने

3. भाषा, समय, कर्रेंसी और कीबोर्ड का चयन करें

आप जिस भाषा मे अपने लैपटॉप / कंप्यूटर को रखना चाहते है उस भाषा को चुने और फिर अपना Time, Currency और कीबोर्ड का इनपुट मेथड चुने. उसके बाद Next बटन पर क्लिक करे और Install Now बटन पर क्लिक करें.

Computer ko format kaise kare
भाषा, समय, करेंसी और कीबोर्ड का चयन करें

4. License Terms को Accept करे

इसके बाद लाइसेंस टर्म्स को पढ़ना है तो पढ़ो वैसे कोई पढ़ता नही है. लाइसेंस टर्म्स को पढ़ने के बाद नीचे दिए गए चेकबॉक्स को टिक करके License Terms को Accept करे और फिर Next बटन पर क्लिक करे. फिर Custom : Install Windows only (Advanced) को चुने.

Computer ko format kaise kare
लाइसेंस टर्म्स को स्वीकार करे

5. C-Drive का चुने और Format करे

आपने पहले से जिस डिवाइस में Window Install कर रखा है उस Drive पार्टीशन को चुने और फिर नीचे दिए गए Format बटन पर क्लिक करे. एक पॉपअप आएगा जिसमे Ok पर क्लिक करे 

Computer ko format kaise kare
C-Drive को Format करे

6. Window Install करे

C-Drive यानी जिसमे पहले से window इनस्टॉल था उसे फॉरमेट करने के बाद Next बटन पर क्लिक करे. Next बटन पर क्लिक करते ही आपके कंप्यूटर / लैपटॉप विंडो इनस्टॉल होना शुरु हो जाएगा. इस प्रोसेस को पूरा होने दे ध्यान रहे परोसे के बीज भी तरह का बटन नही दबाना है.

Computer ko format kaise kare
Window install हो रहा है

7. अपना Window License Key डाले

अपने कंप्यूटर और लैपटॉप को सुरक्षित रखने के लिए License Key डालना बहुत जरूरी होता है. Window License Key डालने से आपके लैपटॉप में काफी सारे नए फीचर्स खुल जाते है और आपका कंप्यूटर काफी Secure होता है साथ ही आपको टाइम टू टाइम Windows का अपडेट भी मिलता है.

Computer ko format kaise kare
लाइसेंस key डाले

कंप्यूटर फॉरमेट करने से पहले इन बातों का रखे ध्यान

कभी भी अपने कंप्यूटर को फॉमेट करने से पहले इन सब बातों को ध्यान में रखना चाहिए ताकि फॉरमेट करते समय किसी भी तरह की दिक्कत न हो.

  1. फुल विंडो सेटअप सीडी होनी चाहिए
  2. यदि विंडो सीडी नही है तो आप बूटेबल पेनड्राइव भी इस्तेमाल में ले सकते है.
  3. कंप्यूटर को चालू रखने के लिए पावर बैकअप होना चाहिए ताकि लाइट जाने पर कंप्यूटर बंद न हो.
  4. आपका लैपटॉप कम से कम 75% चार्ज होना चाहिए, सेफ्टी के लिए आप चार्जर भी लगा सकते है
  5. C Drive से अपने जरूरी डाटा का बैकअप ले ले.

यह भी पढ़े –
1. कंप्यूटर और लैपटॉप में Zoom कैसे करें
2. कंप्यूटर और लैपटॉप में Password कैसे लगाए
3. कंप्यूटर और लैपटॉप में brightness कम ज्यादा कैसे करें
4. कंप्यूटर और लैपटॉप में @ कैसे लिखे
5. कंप्यूटर / लैपटॉप में Screenshot कैसे ले

निष्कर्ष

हम उम्मीद करते है कि आपको हमारा यह लेख Computer और Laptop Format कैसे करे जरूर से पसन्द आया होगा और अब आपको पता चल गया होगा कि कंप्यूटर को फॉरमेट कैसे मारे.

यदि अभी भी आपके मन मे Windows 7, 8 और 10 Laptop Format कर सम्बंधित कोई सवाल है तो आप हमें कमेंट में बता सकते है. हम आपकी समस्या को दूर करने की पूरी कोशिश करेंगे.

हमारे इस लेख को अपने दोस्तों व अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर शेयर करना ना भूले ताकि और लोगो को भी पता चले की कंप्यूटर फॉर्मेट कैसे करते हैं.

10 thoughts on “कंप्यूटर और लैपटॉप Format कैसे करे? (Windows 7, 8, 10)”

Leave a Comment