Bank से पैसे कटने पर शिकायत कैसे करें?

आज के इस लेख में जानेंगे कि Bank से पैसे कटने पर शिकायत कैसे करे. आज के समय मे करोड़ो लोग ऑनलाइन ट्रांजेक्शन करने के लिए अपने बैंक अकॉउंट का इस्तेमाल करते है.

कई बार ऐसा होता है कि हमारा ऑनलाइन Transaction फैल हो जाता है लेकिन बैंक से पैसा कट जाता है और हमे काफी परेशानी होती है। ऐसे में हमारे में मन में एक ही सवाल आता है कि बैंक से पैसे कटने पर क्या करे. यदि आपके बैंक अकॉउंट से पैसा कट गया है तो आप बिलकुल सही जगह पर आए है।

Bank से पैसे कटने पर शिकायत कैसे करे

आज के इस लेख में हमने बताया है कि Net Banking Transaction फैल हो गया और बैंक खाते से पैसा कट गया है तो क्या करें. बैंक से पैसे कटने पर शिकायत करना बहुत जरूर होता है तो चलो बिना देरी किये जानते है कि बैंक से पैसे कटने पर शिकायत कैसे करे.

Bank से पैसे कटने पर शिकायत कैसे करे?

बैंक से पैसे भी अलग अलग तरह से कटते है जैसे एटीएम कार्ड से पैसे नही निकले मगर खाते से पैसे कट गए, बिना कुछ किये बैंक से पैसे कट गए और कोई Transition फैल हुआ मगर खाते से पैसे कट गए इत्यादि. इनके अलावा और बहुत बारे अलग अलग कारण होते है जिससे पैसे कटते है. मगर सवाल यही आता है बैंक से पैसे कटने पर क्या करे

तो आपको बता दे कि बैंक से पैसे कटने की स्थिति में आप नीचे दिए गए कार्य कर सकते है और अपने पैसे वापस सुरक्षित अपने अकॉउंट में पा सकते है.

1. यदि आपके बैंक से पैसे कट हो गया है तो सबसे बैंक के कस्टमर केअर से बात करे और पैसे कटने की शिकायत दर्ज करें.

2. बैंक से कस्टमर केअर से बात करने के तुरन्त बाद अपनी होम ब्रांच विजिट करे और वहां भी पैसे कटने की शिकायत दर्ज करें और उनसे पैसे कटने का कारण पता करे.

3. यदि आपको पहले से ही पैसे कटने का कारण पता है तो आप बैंक से पैसे कटने की एप्लीकेशन लिखकर अपनी बैंक में जमा कर सकते है और अपना पैसा वापस पा सकते है.

4. पैसा कटने की शिकायत दर्ज करने के बाद लगभग 7 से 10 दिनों के भीतर आपका पैसा वापस आपके खाते में आ जायेगा.

5. यदि किसी फ़्रॉड एप्प या प्रोडक्ट के चक्कर मे आपका पैसा कट हुआ है तो इस स्थिति में आपको आपका पैसा वापस नही मिल सकता. क्योंकि इसमें बैंक की कोई गलती नही है उसके लिए आप और वो फ़्रॉड एप / प्रोडक्ट जिम्मेवार है.

यह भी पढ़े- 
1. बैंक पासबुक खो जाने पर एप्लीकेशन कैसे लिखे
2. बंद बैंक खाता चालू करने का एप्लीकेशन
3. बैंक का खाता बंद करने के लिए एप्लीकेशन
4. सेविंग अकाउंट में कितने पैसे जमा करके रख सकते हैं
5. किसी भी बैंक का एटीएम फॉर्म कैसे भरे

निष्कर्ष

हम उम्मीद करते है कि आपको हमारा यह लेख Bank से पैसे कटने पर शिकायत कैसे करे जरूर से पसन्द आया होगा और अब आपको पता चल गया होगा कि बैंक से पैसे कटने पर क्या करना होता है. यदि अभी भी आपके मन मे कोई सवाल है तो आप हमें कमेंट में बता सकते है. हम आपकी समस्या को दूर करने की पूरी कोशिश करेंगे.

हमारे इस लेख को अपने दोस्तों व अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर शेयर करना ना भूले ताकि और लोगो को भी पता चले की बैंक से पैसे कटने पर क्या करे.

तो चलो टाटा बाय बाय मिलते है जल्द ही एक नई और मजेदार जानकारी के साथ !!

1 thought on “Bank से पैसे कटने पर शिकायत कैसे करें?”

Leave a Comment