नमस्कार दोस्तो, आप सभी का हिंदी मास्टरजी ब्लॉग पर स्वागत है. पिछले लेख में हमने बताया था कि एटीएम कार्ड अनब्लॉक करने की एप्लीकेशन कैसे लिखे और आज के इस लेख में हम जानेंगे कि एटीएम कार्ड खो जाने पर एप्लीकेशन कैसे लिखे.
एटीएम कार्ड के जरिये बैंक खाते से पैसे निकालना काफी आसान हो गया है, जिसके चलते हम सभी लोग एटीएम कार्ड में अपनी पॉकेट में ही रखते है. ऐसे में काफी बार ऐसा होता है कि हमारा एटीएम कही पर खो जाता है.
ऐसे में ज्यादातर लोगो को नहीं पता है की ATM कार्ड खो जाने पर क्या करे? यदि आपका एटीएम कार्ड खो गया है तो एटीएम कार्ड खो जाने की एप्लीकेशन लिखकर अपने बैंक में जमा कराकर ATM कार्ड को ब्लॉक करा सकते है और अपने खाते को सुरक्षित रख सकते है.
लेकिन ज्तोयादातर लोगो को नहीं पता है की ATM कार्ड खो जाने की एप्लीकेशन कैसे लिखे? इसलिए हमने यह लेख लिखा है जिसमे हमने विस्तार से बताया है की एटीएम कार्ड खो जाने पर एप्लीकेशन कैसे लिखे. तो चलो बिना देरी किये जानते है.
एटीएम कार्ड खो जाने पर एप्लीकेशन
यदि आपका एटीएम कार्ड कही पर खो गया है तो ऐसे में अपने खाते में मौजूद धनराशि को सुरक्षित रखने के लिए एटीएम कार्ड को ब्लॉक करवाना बहुत जरूरी है. एटीएम कार्ड को आप कई तरीकों से ब्लॉक करा सकते है. एप्लीकेशन से एटीएम कार्ड ब्लॉक कराने के लिए हमारा यह लेख पढ़ें. – एटीएम कार्ड ब्लॉक करने के लिए एप्लीकेशन
इसके अलावा एटीएम कार्ड खो जाने की स्थिति में आप नीचे दी गई एप्लीकेशन लिखकर अपने बैंक में जमा कर सकते है और अपना एटीएम ब्लॉक करवा सकते है.
सेवा में,
श्रीमान शाखा प्रबंधक अधिकारी,
अपनी बैंक शाखा का नाम
बैंक शाखा का एड्रेस
विषय – एटीएम कार्ड खो जाने पर आवेदन पत्र।
महोदय,
सविनय निवेदन है कि मै आपका नाम, आपकी बैंक का खाता धारक हु और मेरा खाता नंबर अपना खाता नंबर लिखे है. मैं पिछले काफी सालों से आपकी बैंक की सेवाओं का लाभ ले रहा हु. लेकिन मेरा एटीएम कार्ड कही खो गया है / चोरी हो गया है जिसकी शिकायत मैने नजदीकी पुलिस थाने में भी की है जिसकी एक कॉपी इस एप्लीकेशन के साथ सलंग्न है.
अतः आपसे निवेदन है कि जल्द से जल्द मेरा एटीएम कार्ड ब्लॉक करने की कृपा करें ताकि कोई उसका गलत इस्तेमाल न कर सके.
सधन्यवाद
दिनांक – आवेदन पत्र जमा करने की तारीख लिखे
नाम – अपना नाम लिखे
खाता नंबर – अपना बैंक खाता नंबर लिखे
मोबाइल नंबर – अपना मोबाइल नंबर लिखे
हस्ताक्षर – अपना सिग्नेचर करे
ऊपर दी गई एप्लीकेशन जहां-जहां पर अंडरलाइन किया हुआ है उस जगह पर अपनी जानकारी लिखे और एप्लीकेशन को अपनी बैंक ब्रांच में जमा करवा दे.
यह भी पढ़े - 1. बैंक से ATM Card लेने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखे 2. bank Account से पैसे कट जाने पर एप्लीकेशन कैसे लिखे 3. बैंक चेक बुक के लिए एप्लीकेशन (Hindi & English) 4. बैंक पासबुक खो जाने पर एप्लीकेशन कैसे लिखे
हम उम्मीद करते है कि आपको हमारा यह लेख एटीएम कार्ड खो जाने की एप्लीकेशन कैसे लिखे जरूर से पसन्द आया होगा. यदि अभी भी आपको एटीएम खोने की एप्लीकेशन लिखने में किसी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है तो आप हमें कमेंट में बता सकते है. हम जल्द से जल्द आपकी समस्या को दूर करने की कोशिश करेंगे.
हमारे इस लेख को अपने दोस्तों व अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर शेयर करना ना भूले ताकि और लोगो को भी पता चले की एटीएम कार्ड खो जाने की एप्लीकेशन कैसे लिखे?
तो चलो टाटा बाय बाय मिलते है जल्द ही एक नई और मजेदार जानकारी के साथ !!