नमस्कार दोस्तो, आप सभी का हिंदी मास्टरजी ब्लॉग पर स्वागत है. आज के इस लेख में जानेंगे कि Bank account transfer करने के लिए Application कैसे लिखे. कभी कभी जॉब के कारण हमे एक जगह से दूसरी जगह पर ट्रांसफर हो जाता है या फिर हम एक जगह से दूसरे जगह जाकर रहना चाहता है. ऐसे में अपने बैंक का इस्तेमाल करने के लिए अपना Bank Account Transfer करना पड़ता है.
ताकि यदि कभी ब्रांच जाना पड़े तो आपको ज्यादा परेशानी न झेलनी पड़े. Bank Account Transfer करने के लिए Application लिखना पड़ता है. लेकिन ज्यादातर लोगों को नही पता है कि बैंक खाता ट्रांसफर करने की एप्लीकेशन कैसे लिखते है इसलिए आज हमने यह लेख है जिसमे हमने बताया है कि Bank Account Transfer In Hindi कैसे लिखे.
तो चलो बिना देरी किये जानते है कि Bank Account एक ब्रांच से दूसरे ब्रांच में Transfer करने के लिए Application कैसे लिखते है.
Bank Account Transfer करने के लिए Application
बैंक खाता ट्रांसफर करने की एप्लीकेशन आप दो तरीको से लिख सकते है. पहला, जिसमे आप एप्लीकेशन लिखकर अपने पुराने बैंक ब्रांच में देते है और Account Transfer करने के लिए कहते है. दूसरा, जिसमे आप एप्लीकेशन लिखकर अपने नए ब्रांच में जमा करते है और अपना खाता ट्रांसफर करवाते है.
बैंकिंग से सम्बंधित कुछ और Applications 1. बैंक चेक बुक के लिए एप्लीकेशन 2. बैंक पासबुक खो जाने पर एप्लीकेशन 3. बंद बैंक खाता चालू करने का एप्लीकेशन 4. बैंक का खाता बंद करने के लिए एप्लीकेशन
यहा पर हमने दोनों तरीको के लिए एप्लीकेशन लिखने का तरीका बताया है, जिसमे आप केवल अपनी बैंक का नाम, ब्रांच नाम, अकॉउंट होल्डर नाम और खाता नम्बर बदल सकते है और अपने बैंक में जमा कर सकते है और अपना Bank Account Transfer करवा सकते है.
पुराने ब्रांच से Bank Account Transfer करने के लिए Application
इस एप्लीकेशन को एक प्लेन पेपर पर लिखे और अभी आपका जिस ब्रांच में Account है उस ब्रांच में जमा करवा देना है. कुछ दिनों के भीतर Bank वेरिफिकेशन के बाद आपका खाता ट्रांसफर कर देगा.
सेवा में,
श्रीमान शाखा प्रबंधक अधिकारी,
अपनी पुरानी बैंक शाखा का नाम
पुरानी बैंक शाखा का एड्रेस
विषय – बैंक खाता ट्रांसफर करवाने हेतु आवेदन पत्र।
महोदय,
सविनय निवेदन है कि मै आपका नाम है और मेरा खाता नंबर अपना खाता नंबर लिखे है. मैं आपकी बैंक का खाता धारक हु और पिछले काफी सालों से आपकी बैंक की सेवाओं का लाभ ले रहा हु। लेकिन में अब अपने पुराने पते अपना पुराना पता यहा लिखे से नए पते अपना नया पता यहा लिखे पर रहने लग चूका हूँ।
इसलिए में अपना बैंक खाता अपनी पुरानी ब्रांच का पता यहा लिखे ब्रांच से अपनी नई ब्रांच का पता यहा लिखे ब्रांच में ट्रांसफर करवाना चाहता हु.
अतः आपसे निवेदन है कि मेरे खाते को जल्द से जल्द ट्रांसफर करे, इसके लिए में आपका आभारी रहूंगा.
सधन्यवाद
दिनांक – आवेदन पत्र जमा करने की तारीख लिखे
नाम – अपना नाम लिखे
खाता नंबर – अपना बैंक खाता नंबर लिखे
मोबाइल नंबर – अपना मोबाइल नंबर लिखे
हस्ताक्षर – अपना सिग्नेचर करे
ऊपर दी गई एप्लीकेशन जहां-जहां पर अंडरलाइन किया हुआ है उस जगह पर अपनी जानकारी लिखे और एप्लीकेशन को अपनी पुरानी बैंक ब्रांच में जमा करवा दे.
नए ब्रांच से Bank Account Transfer Application In Hindi
यदि आपका ट्रांसफर हो गया है और आप अपने नए पते से ही नए बैंक ब्रांच में खाता ट्रांसफर करवाना चाहते है तो यह एप्लीकेशन लिखकर अपनी नई बैंक ब्रांच में जमा करवा दे. आपका बैंक खाता कुछ ही दिनों में नई ब्रांच में ट्रांसफर हो जाएगा.
सेवा में,
श्रीमान शाखा प्रबंधक अधिकारी,
अपनी नई बैंक शाखा का नाम
नई बैंक शाखा का एड्रेस
विषय – बैंक खाता ट्रांसफर करवाने हेतु आवेदन पत्र।
महोदय,
सविनय निवेदन है कि मै आपका नाम है और मेरा खाता नंबर अपना खाता नंबर लिखे है. मैं आपकी बैंक का खाता धारक हु और मेरा बैंक खाता अपनी पुरानी ब्रांच का नाम लिखे इस ब्रांच में है. लेकिन में अब अपने पुराने पते अपना पुराना पता यहा लिखे से नए पते अपना नया पता यहा लिखे पर रहने लग गया हूं
कुछ कारणवंश में अपना खाता अपनी पुरानी ब्रांच का नाम लिखे ब्रांच से ट्रांसफर नही करवा पाया. लेकिन अब में अपना खाता अपनी नई ब्रांच का पता यहा लिखे ब्रांच में ट्रांसफर करवाना चाहता हु.
अतः आपसे निवेदन है कि मेरी मजबूरी को समझते हुवे मेरे खाते को जल्द से जल्द ट्रांसफर करने की कृपा करें।
सधन्यवाद
दिनांक – आवेदन पत्र जमा करने की तारीख लिखे
नाम – अपना नाम लिखे
खाता नंबर – अपना खाता नंबर लिखे
मोबाइल नंबर – अपना मोबाइल नंबर लिखे
हस्ताक्षर – अपना सिग्नेचर करे
जब हम बैंक खाता ट्रांसफर करने की एप्लीकेशन लिखकर जमा करवाते है तो हमारे मन मे कुछ सवाल आते है जिनके उतर हमने यहा पर दिया है.
बैंक खाता ट्रांसफर होने में कितना समय लगता है?
आमतौर पर एक बैंक से दूसरे बैंक में खाता ट्रांसफर होने में 4 से 5 दिन का समय लगता है
बैंक खाता ट्रांसफर करने का कितना चार्ज होता है?
हर बैंक खाता ट्रांसफर करने का अलग अलग चार्ज होता है लेकिन ज्यादातर बैंकों में इसके लिए कोई चार्ज नही लगता है.
हम उम्मीद करते है कि आपको हमारा यह लेख Bank account transfer करने के लिए Application कैसे लिखे जरूर से पसन्द आया होगा. यदि अभी भी आपको बैंक खाता ट्रांसफर करने की एप्लीकेशन लिखने में किसी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है तो आप हमें कमेंट में बता सकते है. हम आपकी समस्या को दूर करने की पूरी कोशिश करेंगे.
हमारे इस लेख को अपने दोस्तों व अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर शेयर करना ना भूले ताकि और लोगो को भी पता चले की Bank Account Transfer In Hindi कैसे लिखे?
तो चलो टाटा बाय बाय मिलते है जल्द ही एक नई और मजेदार जानकारी के साथ !!